केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे वक्फ एक्ट के खिलाफ सीकर मे काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

 


.      ।अशफाक कायमखानी।
सीकर-राजस्थान।
          केन्द्र सरकार द्वारा वक्फ जायदाद को नुकसान पहुंचाने के मकसूद से लाये जा रहे नये वक्फ एक्ट के खिलाफ आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनला बोर्ड के आवाहन पर रमजान माह के आखिरी जुमा को सभी मस्जिद मे नमाजियों द्वारा दाये बाजू पर काली पट्टी बांधकर कर विरोध जताया गया।
          सरकार वक्फ 1995 मे संशोधन करके वक्फ संशोधन विधेयक-2024 लेकर आई है। जिसमे अनेक तरह के संशोधन किये है। जिनका मुस्लिम संस्थाओं सहित अनेक लोग विरोध जता रहे है। जबकि केंद्र सरकार इसे संसद मे पास करके कानून बनाने पर अड़ी हुई है। अनेक तरह से इस कानून के खिलाफ विरोध होने के तहत राष्ट्रीय स्तर के आवहान के तहत सीकर मे सभी मस्जिदों मे नमाजियों ने दायें बाजू पर काली पट्टी बांधकर कर विरोध जताया गया।

   सीकर शहर स्थित शाही जामा मस्जिद के पैश इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहीम साहब, मुस्लिम फोरम के इंजीनियर खुर्शीद हुसैन, एडवोकेट शब्बीर कमाल, शकील अहमद, इस्लामिया कालेज प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष मकसूद अहमद पठान व सलीम अहमद जमींदार काली पट्टी बांधकर विरोध जताया ।

टिप्पणियाँ