लखनऊ पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित
लखनऊ पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक
परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की
एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्रीमती कांति सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प
अर्पित किया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
लखनऊ
पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्रीमती कांति सिंह
(पूर्व एम.एल.सी.) एवं उनकी पुत्रवधू निकिता सिंह पटेल ने पी.जी., नर्सरी,
लोअर तथा अपर के.जी., कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 9 तथा 11 के सभी प्रथम,
द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 132 मेधावी छात्र-छात्राओं को
ट्रॉफी, पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। कक्षाओं के सभी वर्गों के
शत-प्रतिशत उपस्थिति, बेस्ट टर्नओवर एवं हिंदी व इंग्लिश के बेस्ट
हैंडराइटिंग वाले सभी 226 विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर
सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय की होने
वाली शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज
खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को बढ़-कर कर भाग लेने के लिए एवं उन्हें
प्रोत्साहित के लिए आवाहन किया। म्यूजिक शिक्षक सेवियो ने गीत 'आशाएं खिले
दिल की....' गाकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। विद्यालय के प्रांगण में
अभिभावकों और विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का
संचालन शिक्षक प्रशांत शाह एवं शिक्षिका कीर्ति शाह ने किया।
प्रधानाचार्य
विजय सचदेवा ने सभी गणमान्यों, अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षकों एवं
कार्यक्रम-संचालकों का आभार व्यक्त किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को उनके
उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं आशीष दिया।
टिप्पणियाँ