लखनऊ: 07 मार्च, 2025 : उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह लखनऊ परिक्षेत्र से प्रदेश के विभिन्न जनपदों
में होली के पर्व पर कुल 921 बसों का संचालन किया जायेगा। जिससे कि होली
पर्व पर यात्रियों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो। इसके साथ ही 50
आरक्षित बसों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया जायेगा। लखनऊ क्षेत्र से
कौशाम्बी/आनंद बिहार, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, गोरखपुर एवं
आजमगढ़ विशेष रूप से बसों का संचालन किया जायेगा।
परिवहन मंत्री ने
निर्देश दिये हैं कि 08 मार्च से 18 मार्च तक सभी अधिकारियों/कर्मचारियों
को अपरिहार्य परिस्थितियों में अवकाश प्रदान किये जाए, जिससे कि बसों के
कुशल संचालन में कोई समस्या न आये। उन्होंने कहा कि सभी प्रारम्भिक बस
स्टेशनों पर समस्त यात्रियों के टिकट बनाये जाने के उपरान्त पंजिका में
यात्रियों की संख्या एवं आय का अंकन कर बसों का संचालन कराया जाए व बुक
किया जाय। जिससे कि निर्धारित संख्या में यात्री लेकर ही बसें प्रस्थान
करे। समस्त चालक/परिचालक मार्ग पर पड़ने वाले स्टापेज से ही यात्रियों को
बैठाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये
कि समस्त यातायात निरीक्षक अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करे। सहायक
क्षेत्रीय प्रबंधक/स्टेशन प्रभारी के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों के मोबाइल
नम्बर अंकित किये जाए। साथ ही कन्ट्रोल रूम से 24 घंटे संचालन की मानीटरिंग
भी की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि अतिरिक्त बसे आम जनता के
सुविधा जनक यात्रा तथा सुरक्षित गन्तव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए संचालित
की जा रही है। राज्य सरकार यात्रियांे की सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध
है। कोई यात्री स्टाप पर छूटने न पाये।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर0के0
त्रिपाठी ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित
किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो यथा
चारबाग डिपो से 137, अवध डिपो से 100, कैसरबाग डिपो से 251, रायबरेली डिपो
से 146, हैदरगढ़ डिपो से 217, बाराबंकी डिपो से 87, उपनगरीय डिपो से 05 एवं
आलमबाग डिपो से 78 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जायेगा। उक्त डिपोज से
गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून,
हरिद्वार, वाराणसी एवं प्रयागराज के लिए उपलब्ध रहेगी।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ