सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुप्रीम कोर्ट का अपनी अवमानना पर चुप रहना आश्चर्यजनक - शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 30 मार्च 2025. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मकानों के ध्वस्तिकरण पर रोक के बावजूद भाजपा शासित राज्यों में प्रशासन अवैध तरीके से लोगों के घरों को तोड़ रहा है. आश्चर्य की बात है कि सुप्रीम कोर्ट अपनी ही अवमानना पर स्वतः संज्ञान नहीं ले रहा. जिसका सीधा मतलब है कि न्यायपालिका का एक हिस्सा सरकार और कार्यपालिका के साथ मिलकर आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रहा है. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 188 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितम्बर 2024 को देश भर में सरकारों द्वारा बुल्डोज़र से मकान तोड़े जाने पर रोक लगाते हुए ऐसा करने वाली राज्य सरकारों के खिलाफ़ सख़्त टिप्पणी की थी. लेकिन बावजूद इसके भाजपा शासित राज्यों की सरकारें सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करते हुए विरोधी वोटरों और वैचारिक विरोधियों के घरों को अवैध तरीके से तोड़ रही हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट अपने ही आदेश की अवमाननाओं पर स्वतः संज्ञान नहीं ले रहा है. इसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 12 दिसंबर को पूजा स्थल अधिनियम से संबंधित किसी भी मामल...

आईआईएलएम अकादमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ ने रक्तदान अभियान के लिए लायंस क्लब के साथ भागीदारी की।

  लखनऊ, 29 मार्च 2025- सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव के एक उल्लेखनीय प्रदर्शन में, आईआईएलएम अकादमी ऑफ हायर लर्निंग लखनऊ ने लायंस क्लब के सहयोग से, 29 मार्च, 2025 को आईआईएलएम लखनऊ में एक सफल रक्तदान अभियान का आयोजन किया। इस पहल में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिसने स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से समाज को वापस देने और जीवन बचाने के लिए आईआईएलएम लखनऊ की प्रतिबद्धता को मजबूत किया।  यह कार्यक्रम आईआईएलएम की चल रही कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) पहल का एक हिस्सा था, जिसे हमारे निदेशक डॉ वीवी गोपाल और डीन डॉ शीतल शर्मा ने समर्थन दिया, जिसका उद्देश्य अपने समुदाय के सदस्यों के बीच मानवीय सेवा की भावना को बढ़ावा देना था। रक्तदान शिविर की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई और लायंस क्लब के सहयोग से इसका संचालन किया गया। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मुकेश जैन और पीएमजेएफ लायन डॉ आरसी मिश्रा, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।    लायंस क्लब के प्रतिनिधि, एमजेएफ लायन परमजीत सिंह, द्व...

केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे वक्फ एक्ट के खिलाफ सीकर मे काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।

  .       ।अशफाक कायमखानी। सीकर-राजस्थान।           केन्द्र सरकार द्वारा वक्फ जायदाद को नुकसान पहुंचाने के मकसूद से लाये जा रहे नये वक्फ एक्ट के खिलाफ आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनला बोर्ड के आवाहन पर रमजान माह के आखिरी जुमा को सभी मस्जिद मे नमाजियों द्वारा दाये बाजू पर काली पट्टी बांधकर कर विरोध जताया गया।           सरकार वक्फ 1995 मे संशोधन करके वक्फ संशोधन विधेयक-2024 लेकर आई है। जिसमे अनेक तरह के संशोधन किये है। जिनका मुस्लिम संस्थाओं सहित अनेक लोग विरोध जता रहे है। जबकि केंद्र सरकार इसे संसद मे पास करके कानून बनाने पर अड़ी हुई है। अनेक तरह से इस कानून के खिलाफ विरोध होने के तहत राष्ट्रीय स्तर के आवहान के तहत सीकर मे सभी मस्जिदों मे नमाजियों ने दायें बाजू पर काली पट्टी बांधकर कर विरोध जताया गया।    सीकर शहर स्थित शाही जामा मस्जिद के पैश इमाम हाफिज मोहम्मद इब्राहीम साहब, मुस्लिम फोरम के इंजीनियर खुर्शीद हुसैन, एडवोकेट शब्बीर कमाल, शकील अहमद, इस्लामिया कालेज प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष मकसूद अ...

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून में जनवरी 2026 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है

 लखनऊ: 23 मार्च, 2025 : राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून में सत्र जनवरी 2026 के लिए कक्षा-8 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया चल रही है। लिखित प्रवेश योग्यता परीक्षा 01 जून, 2025 (रविवार) को लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, निकट सिटी रेलवे स्टेशन में आयोजित होगी। उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), छठा मंडल, रेखा दिवाकर ने बताया कि आवेदन पत्र, विवरण पत्रिका और पुराने प्रश्न पत्रों का सेट सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 555 रुपये में उपलब्ध है। यह शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से "The Commandant RIMC Fund", Drawee Branch, HDFC Bank, Ballupur Chowk, Dehradun (Bank Code-1399), Uttarakhand  के नाम से भुगतान करना होगा और अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी, 2026 को 11 वर्ष 6 माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात् जन्म 02 जनवरी, 2013 से पहले और 01 जुलाई, 2014 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। साथ ही, प्रवेश के सम...

यशवंत वर्मा के पुराने फैसलों की समीक्षा कराए सुप्रीम कोर्ट- शाहनवाज़ आलम

  नई दिल्ली, 23 मार्च 2025. सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के सरकारी आवास पर मिले करोड़ों रुपये की जांच करानी चाहिए. उनके पुराने फैसलों की भी समीक्षा की जानी चाहिए क्योंकि उनके अधिकतर फैसले सरकार को मदद करने वाले रहे हैं. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 187 वीं कड़ी में कहीं.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि दो दिनों तक न्यायपालिका का एक हिस्सा और सरकार समर्थक मीडिया पूरे मामले को ही अफवाह बताकर खारिज करने की कोशिश करती रही. लेकिन जनता के दबाव में सुप्रीम कोर्ट को यशवंत वर्मा के घर से मिले नोटों के बण्डल का वीडियो और रिपोर्ट सार्वजनिक करनी पड़ी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि जब यशवंत वर्मा ख़ुद 13 सौ करोड़ रुपये के चीनी मिल भ्रष्टाचार के आरोपी नम्बर 10 थे तो कॉलेजीयम ने उन्हें हाईकोर्ट का जज कैसे नियुक्त कर दिया? उन्होंने कहा कि यशवंत वर्मा को जज नियुक्त वाले कॉलेजीयम के सदस्यों से भी पूछताछ की जानी चाहिए कि उन्होंने इनके अंदर कौन सी प्रतिभा देखकर...

कायमखानी बिरादरी के सैंकड़ों युवक आर्मी मे सलेक्ट हुये।

  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              राजस्थान के शेखावाटी जनपद सहित कुछ अन्य इलाकों मे देहाती परिवेश मे रहने वाली शेक्षणिक-समाजी व राजनीतिक के अलावा सरकारी सेवा मे जाने की भरपूर कोशिश करने वाली मुस्लिम समुदाय की कायमखानी बिरादरी निवास करती है। जिनका कृषि के अलावा पुलिस व फौज मे जाने का सीलसीला सालो पूराना रहा हैः सभी तरह के आर्मी मेडल पाने के अलावा वर्तमान मे भी आर्मी मे उच्च पदो पर महिला व पूरुष पद स्थापित है।         कल आर्मी के आये फायनल परिणाम मे खासतौर पर शेखावाटी जनपद से सलेक्ट होने वालो सेंकड़ों (अग्निवीर) मे कुछ इस तरह है।             समीर खान भारु (झुंझुनू ), सहबाज खान भारु (झुंझुनू ), इंजमाम खान भारु (झुंझुनू ), इरफ़ान खान झारिया (चूरू ) , सहबाज खान नया बास (चूरू ) ,साजिद खान पुत्र आरिफ खा सहजूसर, चूरू, महफूज खान पुत्र अहमद अली खा सहजूसर, चूरू,  रिज़वान/तैयब खान टाई,झुंझुनूं, अय्यान खान हमीरखा का बास (झुंझुनू), इरफ़ान खान हमीरखा का बास (झुंझुनू), इरफ़ान खान पितिसर (चूरू ),...

यशवंत वर्मा जैसे जज को जेल भेजने के बजाए इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजकर सुप्रीम कोर्ट अपनी छवि खराब कर रहा है- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 21 मार्च 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने के विरोध का समर्थन किया है.  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का भ्रष्ट जजों को जेल भेजने के बजाए ट्रांसफर करना ख़ुद सुप्रीम कोर्ट की छवि को खराब करेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के बंगले में आग लग गई थी जिसे बुझाने गये दमकल विभाग और पुलिस को एक कमरे में 15 करोड़ रुपये बरामद हुआ था. जिसकी जांच कराकर उनको जेल भेजने के बजाए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजीयम ने उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट भेज दिया. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को यह बताना चाहिए कि उसे ऐसा क्यों लगा कि भ्रष्ट जज को इलाहाबाद हाईकोर्ट में भेज देना चाहिये. क्या उसे ऐसा लगता है कि जब पहले से ही शेखर यादव, रोहित रंजन अग्रवाल, राम मनोहर नारायण मिश्र जैसे सांप्रदायिक और महिला विरोधी जज वहाँ हैं तो फिर भ्रष्ट जजों के लिए भी डबल इंजन वाला यही ...

लखनऊ पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित

  लखनऊ पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्रीमती कांति सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।   लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस की एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्रीमती कांति सिंह (पूर्व एम.एल.सी.) एवं उनकी पुत्रवधू निकिता सिंह पटेल ने पी.जी., नर्सरी, लोअर तथा अपर के.जी., कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 9 तथा 11 के सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 132 मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये गए।  कक्षाओं के सभी वर्गों के शत-प्रतिशत उपस्थिति, बेस्ट टर्नओवर एवं हिंदी व इंग्लिश के बेस्ट हैंडराइटिंग वाले सभी 226 विद्यार्थियों को  ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय की होने वाली शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को बढ़-कर कर भाग लेने के लिए एवं उन्हें प्रोत्साहित  के...

मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज आंवला की फसलों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा फसल बीमा योजना के दायरे में किया गया शामिल

 लखनऊ: 18 मार्च, 2025 : प्रदेश के कृषि मंत्री  सूर्य प्रताप शाही  की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि निदेशालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जायद सीजन की 9 फसलों को फसल बीमा तथा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, पपीता, लीची, तरबूज, खरबूज आंवला की फसलों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा फसल बीमा योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि इन फसलों को बीमा के दायरे में लाने से किसानों को उनकी फसलों पर मौसम तथा अन्य संभावित अनचाहे नुकसान से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ढैंचा बीज तथा जिप्सम सप्लाई की समुचित व्यवस्था अग्रिम रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को व्यय करने में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि श्री रवींद्र, सचिव वित्त मिनिस्थी एस, नाबार्ड के प्रबंध निदेशक, कृषि निदेशक तथा अन्य विभागीय अधिक...

गैर न्यायिक भौतिक स्टाम्प पत्र 31 मार्च के बाद चलन से होगे बाहर

लखनऊ: 18 मार्च, 2025 : उत्तर प्रदेश में 10 हजार रुपए से 25 हजार रूपए मूल्य वर्ग तक के गैर न्यायिक भौतिक स्टांप पत्र स्टांप शुल्क भुगतान हेतु 31 मार्च के बाद से विधिमान्य नहीं माने जाएंगे। 11 मार्च 2025 से पूर्व खरीदे गए इस मूल्य वर्ग के गैर न्यायिक भौतिक स्टांप पत्र मात्र 31 मार्च, 2025 तक उपयोग किये जा सकेगे अथवा वापस किए जा सकते हैं। इस संबंध में शासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है तथा समस्त आयुक्त स्टांप, महानिरीक्षक निबंधन, समस्त मंडल आयुक्त तथा समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे कि इसके कार्यान्वयन में नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रदेश सरकार ने जनहित में यह क्रांतिकारी निर्णय लिया है, इससे ई-स्टांप की बिक्री को प्रोत्साहन मिलेगा। स्टांप क्रय-विक्रय में पारदर्शिता बढ़ेगी तथा ई-स्टांप की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।

इतिहास के मुस्लिम विरोधी नैरेटिव के खिलाफ़ राजनीतिक दलों को बोलना होगा- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 16 मार्च 2025. मुस्लिम समुदाय पर बढ़ते सांप्रदायिक हमलों पर सेकुलर राजनीतिक दलों और नागरिक समाज को और मुखर होकर बोलना पड़ेगा. न्यायपालिका और कार्यपालिका की तरफ से मुसलमानों के हितों के खिलाफ़ की जा रही कार्यवाईयों पर चुप्पी के कारण हालत और बिगड़ रहे हैं. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 186 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा ने मध्यकाल के इतिहास को सांप्रदायिक नज़रिए से प्रचारित कर के मुसलमानों के खिलाफ़ एक नफ़रत भरा हिंसक माहौल बनाने में सफलता हासिल कर ली है. भाजपा विरोधी सेकुलर दलों को इस माहौल के खिलाफ़ स्पष्ट रणनीति बनानी होगी. कोई भी राजनीतिक दल यह कहकर चुप नहीं रह सकता कि ये अतीत के मुद्दे हैं इसलिए वो उसपर चुप रहेगा. राजनीतिक दलों के लिए यह अवसर है कि वो अपने कार्यकर्ताओं को इतिहास की सही जानकारी दें और समाज में उसके प्रचार-प्रसार का अभियान चलाएं. इसके अभाव में यह लडाई नहीं जीती जा सकती. उन्होंने कहा कि वक़्फ़ संशोधन बिल, पूजा स्थल अधिनियम 1991 और यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे मुद्...

सुवेन्दु अधिकारी को जेल भेजे ममता सरकार - शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 15 मार्च, 2025. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि पश्चिम बंगाल भाजपा विधायक दल के नेता सुवेंदु अधिकारी का मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक देने की धमकी देना साबित करता है कि अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा की निश्चित हार के डर से उसके नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से सुवेन्दु अधिकारी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की भी मांग की है.  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुस्लिम विधायकों को सदन से बाहर फेंकने के लिए ख़ुद सुवेन्दु अधिकारी और उनके जैसे सांप्रदायिक तत्वों को पहले विधान सभा का चुनाव जीतना पड़ेगा जो बहुत मुश्किल है. क्योंकि 2026 में बंगाल के बहुसंख्यक हिंदू मतदाता ही भाजपा को बुरी तरह हराने का मन बना चुके हैं.  उन्होंने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि बंगाल की जनता सुभाष चन्द्र बोस को अपना नायक मानती है जिन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन को दबाने की कोशिश करने वाले मुस्लिम लीग की सरकार में उपप्रधानमंत्री रहे हिंदू महासभा के ने...

मौलिक अधिकार के खिलाफ़ प्रस्ताव पारित करने वालों को राजद्रोह में जेल भेजे बॉम्बे हाईकोर्ट- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 14 मार्च 2025. बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच द्वारा महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के माधी ग्राम सभा द्वारा कानिफनाथ यात्रा में मुस्लिम दुकानदारों पर बैन लगाने के फैसले पर रोक के बावजूद ग्राम सभा के पदाधिकारियों द्वारा मुस्लिम व्यक्तियों को दुकान न लगाने देने को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने कोर्ट की अवमानना बताते हुए पंचायत के अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की है.  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि संविधान का अनुच्छेद 15 स्पष्ट तौर पर कहता है कि राज्य किसी भी नागरिक के विरुद्ध धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं कर सकता. जिसका सीधा मतलब है कि ग्राम सभा ने संविधान को चुनौती देने के मकसद से मुस्लिम व्यक्तियों को यात्रा में दुकान नहीं लगाने देने का प्रस्ताव पास किया था. इसलिए हाईकोर्ट को चाहिए कि वो ग्राम सभा को तत्काल भंग कर दे और उसके सभी पदाधिकारियों के खिलाफ़ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजे.  उन्होंने कहा कि यह बॉम्बे हाईकोर्ट के लिए शर्म का विषय होना चाहिए कि स...

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को रंगो के पावन पर्व होली की दी बधाई

  लखनऊः 12 मार्च, 2025 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने रंगो के पावन पर्व होली के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उल्लास की कामना की है। राज्यपाल जी ने कहा कि होली का पर्व समाज में सौहार्द, भाईचारे और समरसता का प्रतीक है। यह पर्व हमारे जीवन में खुशी और उत्साह का संचार करता है और हमारी सांस्कृतिक विविधता को और प्रगाढ़ बनाता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे होली को प्राकृतिक रंगों से मनाएं, पानी की बर्बादी न करें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

मोटर वाहनों की पंजीयन पुस्तिका चिप युक्त स्मार्ट कार्ड में जारी की जाएगी - दयाशंकर सिंह

  लखनऊ: 11 मार्च, 2025 उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में पंजीकृत अथवा दर्ज होने वाली मोटर वाहनों के लिए पंजीयन पुस्तिका चिप युक्त स्मार्ट कार्ड में जारी किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय वाहन स्वामियों के हित में है, इससे प्रदेश के वाहन स्वामियों को काफी सहूलियत होगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि वाहन स्वामी को प्रारूप 23 (ए) में बिना चिप युक्त लेमिनेटिड कार्ड मंे अथवा चिप युक्त स्मार्ट कार्ड में जारी किये जाने का प्रावधान है। चिप युक्त स्मार्ट कार्ड पंजीयन पुस्तिका जारी होने पर वाहन स्वामियों को इसे रखने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि चिप युक्त आरसी से यह लाभ होगा कि -आरसी के गीले होने अथवा उसके कटने-फटने की समस्या कम होगी। एक अच्छी गुणवत्ता युक्त दीर्घकालिक उपयोग के लिए टिकाऊ डाक्यूमंेट वाहन स्वामियों को प्राप्त हो सकेगा।   परिवहन मंत्री ने बताया कि स्मार्ट कार्ड पंजीयन पुस्तिका में डेटा एंबेडेड माइक्रो चिप के माध्यम से सुरक्षित रूप से संग्रहित होता है, जिससे डेटा क...

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले मुस्लिम विरोधी हिंसक तत्वों का मनोबल बढ़ाने वाले हैं- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 9 मार्च 202 5. न्यायालयों द्वारा पिछले कुछ दिनों से दिए गए विवादित फैसलों से यह संदेश जा रहा है कि मई में आने वाले सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश पर आरएसएस और भाजपा अपने सांप्रदायिक एजेंडे के पक्ष में दबाव डालने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. सेकुलर सियासी दलों और नागरिक समाज को इन मुद्दों पर मुखर होने की ज़रूरत है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 185 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज का किसी को मियां तियाँ और पाकिस्तानी कहने को अपराध नहीं मानना साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज मुस्लिम विरोधी हिंसा में हिंसक तत्वों द्वारा प्रतुक्त होने वाली इन टिप्पणियों को एक तरह से वैधता देने की कोशिश कर रहे हैं. इस फैसले के बाद ऐसे तत्वों का न सिर्फ़ मनोबल बढ़ेगा बल्कि वो इसे एक ढाल की तरह इस्तेमाल करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जाने वाले पीड़ित मुस्लिमों का मुकदमा भी पुलिस नहीं लिखेगी. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इससे पहले भी मस्जिद के अंदर जबरन घुसकर जय श्री राम के ना...

सीपीआईएम की 24-वी कांग्रेस आयोजित।

      । अशफाक कायमखानी। जयपुर। डूंगरपुर मे CPIM पार्टी की 24 वी पार्टी कांग्रेस का राजनैतिक प्रस्ताव डूंगरपुर जिले की पार्टी की विस्तारित बैठक में CPIM राज्य सचिव कॉ॰ किशन पारीक व CPIM राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ दुल्लीचंद मीणा ने रखा !   भाजपा आरएसएस पूँजीवादी सरकार लगातार किसान मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर मेहनकश समाज को हाशिये पर डाल रही है वर्तमान में उनके अधिकारो को खत्म कर रही है और पूंजीपतियों के हितों को पूरा कर रही है  ।    दूसरी तरफ़ भाजपा की सरकार आरएसएस के एजेंडे पर देश की एकता अखंडता को चोट पहुँचा रही है देश भर में अराजकता फैला रही और सांप्रदायिक हिंसा हिंदू मुस्लिम के नाम पर फैला कर हिंदू राष्ट्र के नाम पर विभाजन पैदा कर वोटो का ध्रुवीकरण कर सत्ता हासिल की है ! इन परिस्थितियों में देश की मेहनतकश जनता के सामने CPIM पार्टी और वाम पंथ एक मात्र विकल्प है जो देश की मेहनत कश जनता किसान मजदूर,छात्र नौजवानों,  महिलाओं, आदिवासियों , अल्पसंख्यक के पक्ष में नीतियों को लागू कर एक बेहतर समाज का निर्माण करना संभव है देश के त...

पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे का जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया।

  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर। झूंझुनू जिले मे।पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का जन्मदिन आज झूंझुनू शहर स्थित महाराजा सुरजमल ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा गौपाल गौशाला मे गायो को चारा व गूड़ खिलाकर सादगीपूर्ण तरीकें से मनाया गया।     ट्रस्ट के प्रवक्ता व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी धर्मपाल सिंह चौधरी ने बताया कि भाजपा की वरिष्ठ नेता राजे के जन्मदिन को लेकर जनता मे उनके प्रति सुखद भाव के चलते आज बडी तादात मे लोग गोपाल गौशाला मे उपस्थित होकर गायो को चारा व गुड़ खिलाकर मनाया।      इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी धर्मपाल सिंह चोधरी के अतिरिक्त गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खण्डोलिया, कजोड़मल मित्तल, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अंकित धायल, अभिमन्यु कस्वां ,हेतमसर सरपंच सहित अनेक सरपंच व विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

     लखनऊ: 08 मार्च, 2025     प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में राजभवन में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नाट्य व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। राज्यपाल जी ने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया।         कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों का उत्साह एवं ऊर्जा देखते ही बनता है। उन्होंने न केवल छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया, बल्कि समाज में बदलाव लाने के लिए भी महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने यह बताया कि विश्वविद्यालयों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता है, ताकि युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। राज्यपाल जी ने विद्यार्थियों को यह समझाया कि उनका योगदान विकसित भारत की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण है, और उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा उन्नति के लिए प्रया...

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने कांग्रेस पार्टी की तीन वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया।

  लखनऊ, 07 मार्च 2025। : इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राय ने प्रदेश की आधी आबादी (नारी शक्ति) को बधाई देते हुए कहा कि एक स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र महिलाओं की सहभागिता के बिना संभव नहीं है। श्री राय ने कहा कि  कांग्रेस का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, आजादी की लड़ाई हमारी देश की आधी आबादी नारी शक्ति बढ़ चढकर भागीदारी निभाई है।  एक तरफ जहां रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हजरत महल ने 1857 में आजादी का बिगुल फूंका दूसरी तरफ भारत कोकिला सरोजनी नायडू ने आजादी की लड़ाई को एक दिशा दी। अरूणा आसफ अली, कस्तूरबा गांधी, कमला नेहरू, सुचिता कृपलानी से लेकर ऊषा मेहता तक एक लंबी फेहरिस्त है। महिला नेत्रियों की जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया। श्री राय ने कहा कि आजादी के बाद भी कांग्रेस ने हमेशा आधी आबादी को उचित स्थान दिया फिर वह चाहे प्रथम महिला राष्ट्रपति का हो, प्रधानमंत्री का हो, राज्यपाल का हो या प्रथम महिला मुख्यमंत्री का हो। श्री राय ने कहा कि 1992 में हुए 73 और 74 वें संशोधन द्वारा पंचायतों और निकाय चुनावों में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण ...

होली पर्व पर लखनऊ परिक्षेत्र से चलाई जायेगी 921 बसें - दयाशंकर सिंह

 लखनऊ: 07 मार्च, 2025 : उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह लखनऊ परिक्षेत्र से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में होली के पर्व पर कुल 921 बसों का संचालन किया जायेगा। जिससे कि होली पर्व पर यात्रियों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो। इसके साथ ही 50 आरक्षित बसों का आवश्यकतानुसार उपयोग किया जायेगा। लखनऊ क्षेत्र से कौशाम्बी/आनंद बिहार, जयपुर, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, गोरखपुर एवं आजमगढ़ विशेष रूप से बसों का संचालन किया जायेगा। परिवहन मंत्री ने निर्देश दिये हैं कि 08 मार्च से 18 मार्च तक सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपरिहार्य परिस्थितियों में अवकाश प्रदान किये जाए, जिससे कि बसों के कुशल संचालन में कोई समस्या न आये। उन्होंने कहा कि सभी प्रारम्भिक बस स्टेशनों पर समस्त यात्रियों के टिकट बनाये जाने के उपरान्त पंजिका में यात्रियों की संख्या एवं आय का अंकन कर बसों का संचालन कराया जाए व बुक किया जाय। जिससे कि निर्धारित संख्या में यात्री लेकर ही बसें प्रस्थान करे। समस्त चालक/परिचालक मार्ग पर पड़ने वाले स्टापेज से ही यात्रियों को बैठाये, इस बात का विशेष ध...

*निर्विवादित मस्जिद को विवादित ढांचा लिखने वाले जज को पद से हटाए सुप्रीम कोर्ट- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 7 मार्च 2025. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आरएसएस पक्ष के वकील की मांग पर संभल की जामा मस्जिद को 'विवादित ढांचा' लिखे जाने पर आपत्ति ज़ाहिर करते हुए सुप्रीम कोर्ट से 'विवादित' शब्द हटाने का निर्देश देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि भले मामला कोर्ट के अधीन है लेकिन जज अगर इस तरह सांप्रदायिक तत्वों के पक्ष काम करेंगे तो सेकुलर दलों और नागरिक समाज को इसका विरोध करना ही पड़ेगा. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर 2024 को पूजा स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई और पहले से चल रही याचिकाओं पर किसी भी तरह के आदेश  देने पर रोक लगाई थी. ऐसे में इलाहाबाद हाईकोर्ट को ऐसा कोई आदेश देने का अधिकार ही नहीं है. यह साफ तौर पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. जिसपर सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर जज के खिलाफ़ कार्यवाई करनी चाहिए. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संभल के सिविल जज ने सर्वे का आदेश देते समय भी यह स्वीकार किया था कि पूर्व से भी मस्जिद के चरित्र पर कोई कै...

लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधायक उमाशंकर सिंह का कुशल क्षेम लिया

  लखनऊ - बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधायक उमाशंकर सिंह का कुशल क्षेम लिया - अस्वस्थ चल रहे विधायक उमाशंकर सिंह के विपुल खंड आवास पहुंचकर बहन जी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली , बहन जी ने विधायक के परिवार से भी भेंट की  ! उमा शंकर सिंह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैँ  और उनका इलाज विदेश में चल रहा है..अभी हाल ही में वे विदेश से लौटे हैँ  मायावती आज शाम उन के घर पहुंची जहां उन्होंने उमाशंकर व उनके परिवारी जनों से मुलाक़ात की..ये भेंट मुलाक़ात तक़रीबन एक घंटे चली...  

अखिलेश जी को सपा के फ्रिंज एलिमेंट्स को बाहर निकाल देना चाहिए- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 5 मार्च 2025. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज़ आलम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भाजपा के एजेंडे पर खेलने वाले साम्प्रदायिक मानसिकता के अपने फ्रिंज प्रवक्ताओं पर लगाम लगाने का सुझाव दिया है.  शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आरएसएस के नेता कई बार कह चुके हैं कि उनके लोग सभी पार्टियों में हैं इसलिए इंडिया गठबंधन की पार्टियों को अपने बीच से संघी मानसिकता वाले नेताओं को चिंहित कर  निकालने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री राहुल गाँधी जी तो कांग्रेस के अधिवेशनों से अपनी पार्टी के अंदर के संघियों को निकालने की बात कह चुके हैं और इस पर अमल भी हो रहा है. अखिलेश यादव जी को भी राहुल गाँधी जी का अनुसरण करते हुए सपा के अंदर छुपे संघी फ्रिंज एलिमेंट्स और प्रवक्ताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए. ऐसा नहीं करने से सेकुलर वोटरों में सपा की छवि ख़राब हो रही है जिससे पूरे इंडिया गठबन्धन के खिलाफ़ गलत संदेश जा रहा है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश यादव जी को नहीं भूलना चाहिए कि किसी दौर में अ...

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने स्वच्छता और अनुशासन को लेकर जताई कड़ी नाराजगी

  लखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधानसभा की गरिमा और स्वच्छता बनाए रखने के संकल्प को दोहराते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक अनुशासनहीन घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।आज विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ  होने से पूर्व  विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर पान मसाला थूके जाने की सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल वहां जाकर सफाई सुनिश्चित करवाई और इस अव्यवस्थित व्यवहार की भर्त्सना की।   इसके बाद सदन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधानसभा के प्रति केवल किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इस अनुशासनहीन कृत्य का वीडियो उपलब्ध है, परंतु किसी सदस्य को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना उनका उद्देश्य नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि यदि भविष्य में वे किसी को ऐसा करते देखें, तो उसे वहीं रोकें और विधानसभा की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। अध्यक्ष सतीश महाना  ने यह भी कहा कि जिसने यह कार्य किया है, वह स्वयं आगे आकर स्वीकार करे, अन्यथा उन्हें बुलाना पड़ेगा। उन्होंने सदन में पुनः ...

राज्यपाल की अध्यक्षता में जनपद गोरखपुर में टी0बी0 मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

     लखनऊ : 03 मार्च, 2025       प्रदेश की राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी की अध्यक्षता में जनपद गोरखपुर में टी0बी0 मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम भारत सरकार के “2025 तक टी0बी0 मुक्त भारत“ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों को टी0बी0 उन्मूलन अभियान से जोड़ने पर जोर दिया गया।          कार्यक्रम में जनपद गोरखपुर रेडक्रॉस जिला शाखा द्वारा 200 टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर उन्हें टी0बी0 मुक्त होने तक पूर्ण पोषण किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। इस दौरान राज्यपाल जी महोदया के कर कमलों द्वारा टी0बी0 मरीजों को फल एवं पोषण किट वितरित की गई। राज्यपाल जी ने इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों से टी0बी0 उन्मूलन अभियान में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि टी0बी0 सिर्फ एक बीमारी नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में बाधा भी है। टी0बी0 को जड़ से मिटाने के लिए समुदाय, स्वास्थ्य संगठनों और सरकार को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन...

यूपी-बिहार की गरीबी की वजह आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की पाबन्दी है- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 2 मार्च 2025. जाति जनगणना कराने और उसके आंकड़े के आधार पर आरक्षण बढ़ाने से देश की श्रम शक्ति में वृद्धि होगी. जिससे देश की प्रगति में ज़्यादा लोगों की भागीदारी बढ़ेगी. देश में सिर्फ़ राहुल गाँधी ही एक नेता हैं जो इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार सह प्रभारी शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 184 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि तमिलनाडू की पर कैपिटा इनकम  3,15,220 रुपये   है जबकि यूपी की पर कैपिटा इनकम 93,514.285 रुपये और बिहार की पर कैपिटा इनकम 66,828 रुपये है. तमिलनाडु में उद्योग और रोजगार ज़्यादा है जबकि यूपी और बिहार से रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है. इसीलिए तमिलनाडू में हर जगह बिहार और यूपी के लोग काम करते मिल जाते हैं लेकिन तमिलनाडू का आदमी यूपी-बिहार में काम करने नहीं आता. जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि तमिलनाडु में आरक्षण 69 प्रतिशत है जबकि यूपी और बिहार जैसे राज्यों में आरक्षण सिर्फ़ 50 है. उन्होंने कहा कि आंकड़े साबित करते हैं कि जहां ज़्यादा आरक्षण होता ह...

राजकीय आईटीआई अलीगंज में 05-06 मार्च को मारुति सुजुकी का कैम्पस ड्राइव

 लखनऊ : 01 मार्च, 2025 : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, सोनीपत (हरियाणा) द्वारा 05 एवं 06 मार्च, 2025 को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होगी, जिसमें चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। 05 मार्च को लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को 06 मार्च को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। एम. ए. खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 28,000 रूपए मासिक वेतन मिलेगा, साथ ही कंपनी नियमों के अनुसार भोजन, यूनिफॉर्म एवं जूते जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इस कैम्पस ड्राइव में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को हाईस्कूल में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक एवं राजकीय या निजी आईटीआई से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें ज्वॉइनिंग के समय अधिकतम आयु 25 वर्ष 10 माह होनी चाहिए। पात्र ट्रेडों में फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, एम.एम.वी...

सोशल आउटरीच कांग्रेस ने किया श्रमिकों का सम्मान

लखनऊ, 01 मार्च 2025। सोशल आउटरीच कांग्रेस द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए श्रमिकों का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पूर्व सांसद  पी एल पुनिया जी उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने कन्नौज के इत्र कारीगर मुकेश सैनी, फिरोजाबाद के चूड़ी कारीगर जुनैद अंसारी, आगरा का पेठा कारीगर अलोक राठौर, अलीगढ़ का ताला कारीगर इकराम, कुंभ मेले के आयोजन में श्रम से योगदान करने वाले राजू निषाद, लखनऊ नगर निगम के स्वच्छता कर्मी सिराजुल, सब्जी विक्रेता राजीव लोधी, मोची रघुवर गौतम राजमिस्त्री, जगदंबा प्रजापति मिट्टी के बर्तन बनाने वाले, रमेश वर्मा पंचर मिस्त्री, बनारसी साड़ी के कारीगर सलमान एवं मेहताब अपनी पांचवीं पीढ़ी मे इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, सी ऍम एस स्कूल लखनऊ की डांस शिक्षिका सुप्रिया शर्मा आदि को सम्मानित किया।  इस अवसर पर सोशल आउटरीच कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विक्रम पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप आत्रे वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद बंसल, उपाध्यक्ष डॉ दीप्ति सिंह, राजेंद्र गौड़, आफताब हैदर, सुधीर दुबे,अभय सिंह, कमलेश तिवार...