लखनऊ पब्लिक स्कूल मे आर्ट-क्राफ्ट, विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन
लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखीमपुर खीरी में आर्ट-क्राफ्ट,
विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रीप्राइमरी के नन्हे-मुन्नो
ने अपनी कोमल कल्पनाओं से "फार्म एनिमल" और "ऑन द रोड'' , प्राइमरी के
बच्चों ने "इन्वेंशन", "पपेट्स", जूनियर के बच्चों ने "कल्चरल हेरिटेज",
"जूट डिकोर डिलाइट्स विथ नेचर्स टच" जैसे विषयों पर उत्कृष्ट मॉडलो द्वारा
अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उकेरा।
प्रदर्शनी में
सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, गणित एवं सोशल-साइंस विषय पर
आधारित रोचक, ज्ञानवर्धक चार्टस व मॉडल्स बनाये, जो दर्शकों के लिए आकर्षण
का केंद्र रहे। वाणिज्य वर्ग के छात्रों ने 'एलपीएस कैफे' बनाकर लोगों का
मन जीत लिया। विद्यालय के हाउस डिग्निटी, नोबल, रीगल एवं लिबर्टी ने क्रमशः
'फोटो फ्रेम में न्यू ईयर कार्ड', 'ज्वेलरी एंड एसेसरी होल्डर', 'शगुन
कार्ड, वेयर, एनवेलप व क्राफ्ट वर्क' एवं 'न्यूज़पेपर एंड क्लोथ्स, हैंडमेड
जूलरी और फ्लावर पाट' आदि विषयों पर विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी आकर्षक
सामग्री भी प्रदर्शित की गयी।
बाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें
चाइनीस फूड, साउथ इंडियन, चाट कॉर्नर एवं बेकरी जैसे अनेक स्टाल लगाए गये।
लकी ड्रॉ भी निकाला गया। विजयी छात्र-छात्राएं पुरस्कार पाकर अत्यंत
प्रफुल्लित हुए।
प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित सभी मॉडल्स, चार्टस एवं बाल मेले की
भूरि-भूरि प्रशंसा की।
उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया
एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, शिक्षक- शिक्षिकाओं
सहित सभी इंचार्जस को धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ