सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राजस्थान में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ राजनीतिक सरगर्मी शुरु।

 


               ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
             हालांकि राजस्थान मे भाजपा की बहुमत से सरकार होने के कारण आगामी 13-नवम्बर को सात उपचुनावों के लिये मतदान होने की घोषणा के साथ खासतौर पर भाजपा व कांग्रेस के अलावा बाप व रालोपा जैसे राजनीतिक दलो मे राजनीतिक सरगर्मी शुरु हो गई है।
               उपचुनाव होने वाली विधानसभा सीट संलूबर, चौरासी, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, रामगढ़ और खींवसर सीट है। जिनमे से झूंझुनू, देवली- उनियारा व दौसा से जीते कांग्रेस विधायकों के लोकसभा सदस्य बनने व रामगढ़ सीट पर कांग्रेस विधायक के देहांत होने पर चुनाव होगे। यह चारो सीट कांग्रेस के खाते की है। वही चौरासी से बाप विधायक व खीवंसर से रालोपा विधायक के सांसद बनने पर सीटे रिक्त हुई है। इसके अलावा सलम्बूर सीट के भाजपा विधायक के देहांत होने से रिक्त हुई सीट पर चुनाव होगे।
               चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना और नामांकन प्रारंभ 18 अक्टूबर से नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर नाम वापसी लिए जा सकेंगे 30 अक्टूबर मतदान 13 नवंबर मतगणना 23 नवंबर को होगी।
         कांग्रेस की सभी चारो सीट पर वंशवाद के अनुसार तत्तकालीन विधायकों के बेटी-बेटी व पत्नी को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है। वही रालोपा के खींवसर से टिकट भी वंशवाद के अनुसार भाई या पत्नी को उम्मीदवार बनाया जायेगा। व चौरासी से बाप नेता सांसद राजकुमार रोत उम्मीदवार तय करेंगे। भाजपा भी सलम्बूर से मृतक विधायक के परिवार से उम्मीदवार बनाने की चर्चा है। जबकि अन्य छ सीटो पर कुछ पीछले 2023 के उम्मीदवार को व कुछ जगह उम्मीदवार बदल सकती है।
            झूंझुनू से विजेंदर ओला के व देवली- उनियारा से हरीश मीना के एवं दौसा के मुरारी मीणा के विधायक से सांसद बनने व रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान के देहांत से सीटे रिक्त हुई है। सलम्बूर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के देहांत होने पर यह सीटे खाली हुई है। चौरासी से राजकुमार रोत के बाप टिकट व खींससर से हनुमान बेनीवाल के रालेपा टिकट से जीते विधायक के बाद सांसद बनने पर खाली हुई सीट पर उपचुनाव होने हैः
                 कुल मिलाकर यह है कि उपचुनाव मे लोकसभा चुनाव की तरह कांग्रेस का रालोपा व बाप पार्टी से समझौता होता है या नही यह देखना होगा। समझोता हुवा तो सभी सातो सीटो पर भाजपा उम्मीदवारों के मुकाबले उक्त दलो के उम्मीदवार भारी पड़ेंगे। समझौता नही हुवा तो भाजपा अपनी सीट को कायम रखते हुये अन्य सीटो पर कड़ा मुकाबले मे रहेगी। जिससे भाजपा की सीट बढ सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।