सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उपचुनाव मे टिकट की मांग को लेकर विशाल सम्मेलन करके मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस को कटखड़े मे खड़ा किया।

  



      ।अशफाक कायमखानी।

झूंझुनू-राजस्थान।
                हालांकि कांग्रेस का परम्परागत मतदाता होने पर झूंझुनू विधानसभा से लगातार मुस्लिम समुदाय द्वारा कांग्रेस पार्टी से उन्हें उम्मीदवार बनाने की मांग करने के बावजूद उन्हें आजतक उम्मीदवार नही बनाया गया है। जबकि 1990 मे जनता दल द्वारा माहिर अजाद को यहां से उम्मीदवार बनाने पर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार कद्दावर नेता शीशराम ओला को हराकर झूंझुनू से विधायक बने थे। वही 1993 मे शीशराम ओला के विधायक रहते सांसद बनने पर रिक्त हुई झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस ने उनके पूत्र विजेंद्र ओला को उम्मीदवार बनाया ओर सामने भाजपा ने डाक्टर मूलसिंह शेखावत को उम्मीदवार बनाया। उस उपचुनाव मे मुस्लिम मतो का बिखराव व गैर जाट मतो का ध्रुवीकरण होने से भाजपा उम्मीदवार उस उपचुनाव मे मूलसिंह शेखावत चुनाव जीतकर विधायक बन गये।
           वर्तमान सांसद विजेंदर ओला पहले तीन विधानसभा चुनाव लगातार हारते रहे है। उसके बाद लगातार चार विधानसभा चुनाव जीतते रहे है। अभी चौथी दफा विधायक बनने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ा जिसमे मामूली अंतर से सांसद बनने पर रिक्त हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। उपचुनाव मे ओला की पसंद पर टिकट का फैसला होगा। उनके पूत्र अमीत ओला के कांग्रेस उम्मीदवार बनने की पूरी सम्भावना हैः लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस के परम्परागत मतदाता मुस्लिम समुदाय द्वारा टिकट की मांग करना व 11-अक्टूबर को मुस्लिम न्याय मंच द्वारा विशाल सम्मेलन करके कांग्रेस को चेतावनी देने व ओला परिवार द्वारा उम्मीदवार बनने पर परिणाम भूगतने का कहने से कांग्रेस खेमे मे बैचेनी देखी जा रही है। इस सीट के हारने व जीतने से राज्य सरकार पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। लेकिन सीट हारने से कांग्रेस व ओला परिवार की सेहत पर असर जरूर पड़ेगा।
            11-अक्टूबर को झूंझुनू के ईदगाह मैदान मे मुस्लिम न्याय मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन मे उपस्थित हजारों लोगो द्वारा एक स्वर मे कांग्रेस को चेताने के पीछे समुदाय की सालो से लगातार टिकट की मांग करने पर टिकट नही मिलने की सालो से दिल मे बैठी टिस  को माना जा रहा है। वही ओला परिवार अपनी टिकट व जीत पक्की मान कर चल रहे है। 2008 के पहले हुये चुनावों मे झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र का स्वरूप अलग था ओर 2008 मे पून;सीमांकन होने पर शीशराम ओला द्वारा अपने मन माफिक क्षेत्र करवाने पर स्वरूप अलग हो गया। तभी 2008 से लेकर विजेंदर ओला लगातार चुनाव जीत रहे है। लेकिन हाल ही मे सम्पन्न हुये लोकसभा चुनाव मे अनुसूचित जाति व जनजाति के साथ मुस्लिम मतदाताओं के एक मूश्त मत मिलने के बावजूद कुछ हजार मतो से जीतने पर विजेंदर ओला को कमजोर मानने लगे है। वही कांग्रेस पार्टी मे मोजूद उनके विरोधी नेता भी उनको पटखनी देने के लिये मोके की तलाश मे बताते है।
          इसी महीने हरियाणा मे हुये आम चुनाव मे जाट व गैर जाट मतो के ध्रुवीकरण करने की राजनीति करने पर भाजपा की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ता उसके बाद यहां भी काफी उत्साहित है। हरियाणा के लगते झुंझुनूं मे भी हरियाणा इफेक्ट नजर आने लगा है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढा उक्त उपचुनाव मे लड़ने की घोषणा करके खुलेआम यहां 35 व -1 बिरादरी की राजनीति करते नजर आ रहे है। उपचुनाव मे कांग्रेस का उम्मीदवार अमीत ओला के मुकाबले भाजपा अगर किसी जाट को उम्मीदवार बनाती है तो मुकाबला त्रिकोणीय व दिलचस्प होगा। जिसमे कांग्रेस मे मोजूद ओला विरोधी नेता महत्वपूर्ण भूमिका मे आ जायेंगे। वही मुस्लिम व एससी एसटी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो जायेगी।
                    मुस्लिम राजनीति के हिसाब से झूंझुनू उनके लिये महत्वपूर्ण माना जाता है। राजस्थान से एक मात्र मुस्लिम मोहम्मद अय्यूब खान लोकसभा चुनाव जीत पाये है। जो दो दफा कांग्रेस की टिकट पर झूंझुनू लोकसभा से चुनाव लड़कर सांसद बने थे। वही 1990 मे झूंझुनू विधानसभा से जनता दल के टिकट पर माहिर अजाद चुनाव जीतकर विधायक बने थे।
                 कुल मिलाकर यह है कि 11-अक्टूबर को ईदगाह मैदान पर मुस्लिम न्याय मंच द्वारा आयोजित सम्मेलन मे मुस्लिम समुदाय की उमड़ी भीड़ व उसमे वक्ताओं द्वारा दिये भाषणो से कांग्रेस पार्टी मे निचे से उपर तक बैचेनी देखी जा रही है। सम्मेलन मे भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अशफाक हुसैन IAS, मदरसा बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन एमडी चोपदार व शिक्षाविद व शेक्षणिक संस्थान संचालक इब्राहिम खान पठान का भाषण काफी प्रभावशाली रहा। दुसरी तरफ सामाजिक मुद्दों को लेकर इसी जिले के इंजीनियर महावीर शेखावत व कर्नल शोकत खान सहित अन्य लोगो द्वारा राजपूत-कायमखानी एकता के प्रयास काफी गम्भीरता से किये जा रहे है। दोनो बिरादरियों की जगह जगह सांझा बैठको का दौद शेखावाटी जनपद मे जारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।