तिहाड़ से बाहर आए केजरीवाल, कहा-जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती

 


 नई  दिल्ली: 13 सितंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ घंटे बाद शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आए। उन्होंने अपने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि ‘‘जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती’’।

जेल से बाहर निकलने के बाद रोडशो के दौरान केजरीवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी रिहाई के लिए प्रार्थना की।’’

केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप नेता मौजूद

उनकी रिहाई पर, AAP नेताओं और समर्थकों की एक बड़ी भीड़ ने दिल्ली के सीएम का स्वागत किया. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आप नेता भी मौजूद थे और केजरीवाल के साथ उनके आधिकारिक आवास पर गए. आप नेता ने जेल से सीएम आवास तक रोड शो किया.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल के बाहर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "आज मैं कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आया हूं और मेरी हिम्मत 100 गुना बढ़ गई है. उनकी जेल की दीवारें केजरीवाल के साहस को कमजोर नहीं कर सकतीं. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वह मुझे सही रास्ता दिखाते रहें और मैं उन सभी शक्तियों के खिलाफ लड़ना जारी रखूंगा जो देश को कमजोर करने और देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं."


टिप्पणियाँ