योगी सरकार ने हजारों माओं की आंखों में आंसू देकर, अब माँ के नाम पर पेड़ लगाने का ढोंग कर रही है : अजय राय

 

लखनऊ, 20 जुलाई 2024 : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जिस अकबरनगर कॉलोनी को अवैध बताकर योगी सरकार ने घरों पर बुलडोजर चला कर हजारों परिवारों को बेघर कर दिया था, आज उसी स्थान पर योगी आदित्यनाथ पेड़ लगवा रहे हैं।

इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हजारों माओं की आंखों में आंसू देकर, अब माँ के नाम पर पेड़ लगाने का ढोंग कर रही है। योगी सरकार पहचान की बुनियाद पर हज़ारों परिवारों को बेघर करके अपने दिखावटी विकास के मॉडल को तैयार कर रही है।

श्री राय ने कहा कि ये कैसा विकास का मॉडल है, जहाँ सैकड़ों परिवारों के आशियानों को उजाड़ कर उन्हें बेघर कर दिया गया, बुलडोजर से गरीब लोगों के सपनों के आशियाने को जमींदोज कर दिया गया। जिन गलियों में कल तक बच्चे खेलते थे, आज उसी अकबरनगर को योगी सरकार ने वीरान कर दिया है।

श्री राय ने कहा कि एक आदमी अपनी जिन्दगी के मेहनत से घर बनाता है, एक-एक तिनका जोड़कर अपना आशियाना सजोता हैं और यह निर्दयी सरकार उन पर बुलडोजर चला देती है।
 

श्री अजय राय जी ने बशीर बद्र साहब की पंक्तियों से योगी सरकार का सच बताया, "लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में"

श्री राय ने कहा कि सालों साल रह रहे परिवार रुपी पेड़ों को उजाड़ कर सरकार जो पेड़ लगा रही है, वह योगी सरकार के विनाशकारी संवेदनहीन मॉडल को दर्शाता है। जनता ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी और उसके नफरत की सियासत को नकार दिया है। योगी और मोदी की सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता ने विपरीत जनादेश देकर नकार दिया है, यही कारण है कि सरकार बदले की भावना से जनता पर कार्यवाही कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता को उनके आशियाने से बेघर करने वाली योगी सरकार 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बेघर होने वाली है। जिस तरह से मासूम लोगों को सरकार ने बेघर किया है, वह दिन दूर नहीं जब यही जनता इनको सड़क पर लाकर खड़ा करेगी।

टिप्पणियाँ