नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोची का काम करने वाले परिवार से मुलाकात की

  


लखनऊ, 26 जुलाई 2024। नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी  आज जनपद सुलतानपुर में लंबित कानूनी मामले में तारीख पर पहुंचे।  राहुल गांधी  ने सुल्तानपुर में लोको पायलट्स से मुलाकात की। नार्दन रेलवे इंप्लाइज यूनियन इकाई सुल्तानपुर लोको पायलट का एक प्रतिनिधिमंडल जननायकराहुल गांधी जी से मिला और अपनी मांगों को एक पत्र सौंपते हुए अपनी समस्याओं को वर्तमान सरकार के समक्ष रख उनके निराकरण कराने हेतु निवेदन किया।  

प्रतिनिधिमंडल ने पत्र में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, नियमित समय अन्तरात में रिक्त पदों पर भर्तियां, सुलतानपुर लॉबी में कर्मचारियों की मूल भूत समस्याओं की सुविधाओं को लेकर अपनी पीड़ा उनके समक्ष रखी। लोको पायलटस ने राहुल  गांधी  से यह भी कहा कि दिल्ली में उनके द्वारा लोको पायलटस की समस्या उठाये जाने के बाद सरकार कई सुधारात्मक कदम उठाने को बाध्य हुई है।

तदोपरान्त नेता विपक्ष  राहुल गांधी  ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर मोची का काम करने वाले परिवार से लगभग आधे घंटे की मुलाकात कर उनकी रोजमर्रा की समस्याओं को समझने का प्रयास किया। तद्पश्चात  राहुल गांधी  ने परिजनों से कहा कि हम मेहनतकश लोगों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, सड़क से संसद तक आपकी आवाज उठा रहे हैं। आपका वर्तमान सुरक्षित और भविष्य खुशहाल बनाना ही हमारा लक्ष्य है।



टिप्पणियाँ