राजस्थान मे कायमखानी समुदाय ने जोधपुर मे विशाल बालिका छात्रावास की बुनियाद रखकर अपने स्वर्णिम इतिहास को आगे बढाया।
सिविल सेवा सहित विभिन्न प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी व नामी
शैक्षणिक इदारो वाले जोधपुर शहर मे उक्त छात्रावास का होना लाभकारी होगा।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
इंसानियत के पैरोकार व तत्तकालीन समय मे भारी अभावों के बावजूद
शिक्षा की अहमियत समझने वाले युग पुरूष झाड़ोद निवासी कैप्टन ममदू ख़ां सहित
कुछ अन्य लोगो के सार्थक प्रयासो के फलस्वरूप आधुनिक मारवाड़ के निर्माता
महाराजा उम्मेद सिंह द्वारा वर्ष 1944 में जोधपुर स्थित स्थापित 'महाराजा
श्री उम्मेद क़ायमख़ानी छात्रावास' के विशाल परिसर मे 14-जून कायमखां के 605
वे जन्म दिवस पर क़ायमख़ानी समुदाय द्वारा महाराजा श्री उम्मेद क़ायमख़ानी
बालिका छात्रावास' और 'क़ायमख़ानी गेस्ट हाउस' का शिलान्यास जोधपुर महाराजा
गज सिंह के हाथो एक समारोह मे किया गया। समारोह की अध्यक्षता भारतीय
प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अशफाक हुसैन व मुख्य अतिथि पूर्व
मंत्री व डीडवाना से निर्दलीय विधायक युनुस खान रहे। बापजी हुकुम नाम से
मशहूर महाराजा गज सिंह का राजस्थान भर से आये हजारों कायमखानी सरदारों ने
भव्य समारोह मे गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया।
राजपूत बिरादरी के चोहान वंश के मोटेराव चोहान के पूत्र कायमखां व
उनके अन्य दो भाइयो द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उनकी औलादे कायमखानी
कहलाते है। जिनके जीवन मे आज भी राजपूती परम्पराओं का समावेश होना पाया
जाता है। यानि आज भी राजपूत व कायमखानी छोटे बडे भाई की मान्यता अनुसार
प्रदेश मे रहते है। जिनमे खासतौर पर आज भी अनेक जगह महिलाओं की वेषभूषा व
शादी समारोह मे विभिन्न तरह के आयोजन एक तरह से होते देखे जा सकते है।
जोधपुर स्थित छात्रो के लिये श्री उम्मेद कायमखानी छात्रावास के
लगती करीब दस बीघा जमीन मे दस करोड़ की लागत से सो कमरो के बनने वाले श्री
उम्मेद बालिका छात्रावास को लेकर आयोजित समारोह मे पूर्व मंत्री यूनुस खां
ने अपने भावुक व उत्साहित करने वाले भाषण मे शिक्षा के महत्व पर अच्छे
अंदाज मे बोलते हुये उपस्थित हजारों लोगो को आकर्षित किया। उन्होंने इस तरह
के समाजी प्रोजेक्ट मे हर तरह की मदद करने का भरोसा दिलाया।
राजस्थान मे मुस्लिम समाज की कायमखानी सहित अनेक बिरादरियों ने
लड़को के लिये तो अनेक जगह छात्रावास बना रखे है। लेकिन लड़कियों के लिये
बिरादरी स्तर पर बनने वाला यह पहला छात्रावास बनेगा। हाल ही मे मुस्लिम
समुदाय ने सीकर मे इकरा बालिका छात्रावास बनाया है।
कुल मिलाकर यह है कि लड़कियों के शेक्षणिक क्षेत्र मे बढते
कदम को नजर मे रखते हुये कायमखानी बिरादरी ने जोधपुर मे बालिका छात्रावास
की बुनियाद रखकर अच्छी शुरुआत की है। जिसका अनुशरण करते हुये प्रदेश के
अन्य जिलो व कस्बों मे भी इस तरह के छात्रावास बनाये जायेंगे।
टिप्पणियाँ