।अशफाक कायमखानी। जयपुर। बीकानेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष उसमान गनी को प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान मे मंगलसूत्र व ज्यादा बच्चे पैदा करने सम्बंधित दिये भाषण के मोदी की आलोचना करने पर पहले छ साल के लिये पार्टी की सदस्यता के लिये निलम्बित किया गया। फिर अगले दिन पुलिस ने 151 मे गिरफ्तार करके जैल भेज दिया गया। उसमान गनी पर पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर 151 मे गिरफ्तार करके सम्बंधित मजिस्ट्रेट के पैश किया जहां जमानत नही मिलने पर उन्हें जैल भेज दिया गया। गनी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की अकेले की पार्टी नहीं है। गनी ने कहा, राजस्थान में भाजपा तीन-चार सीट हार रही है। गनी ने यहां तक कहा कि भले ही मोदी प्रधानमंत्री हैं और पार्टी का सबसे बड़ा फेस है मुझे उनका स्ट...