सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीकर के लक्ष्मनगढ विधानसभा का चुनाव धीरे धीरे अभी से परवान चढने लगा।

                   ।अशफाक कायमखानी। सीकर।राजस्थान।                राजस्थान विधानसभा चुनाव अभी तीन-चार महीने दूर होने के बावजूद सीकर जिले की लक्ष्मनगढ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर सियासी पारा चढने लगा है। परम्परागत कांग्रेस की सीट माने जाने वाली इस सीट से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा तीन दफा लगातार विधायक बनते आ रहे है। लेकिन पेपर लीक व रीट परीक्षा को लेकर घेरे मे आये डोटासरा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने के कारण उनकी स्थिति मे कुछ कमजोरी देखने को मिल रही है।                            कांग्रेस उम्मीदवार लगभग गोविंद डोटासरा का तय होने के अलावा भाजपा उम्मीदवार अभी तय नही होने के बावजूद डोटासरा भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया को सम्भावित भाजपा उम्मीदवार मानकर क्षे...

UP - Lucknow के आदिल खान की दुबई में लगी लॉटरी , 25 साल तक हर महीने मिलेंगे 5 लाख रुपये

                                                                                                    courtesy : The Quint   38 वर्षीय एक   आर्टिटेक को संयुक्त अरब अमीरात के मेगा पुरस्कार ड्रा का पहला विजेता घोषित किए जाने के बाद अगले 25 वर्षों तक प्रति माह 5.5 लाख रुपये मिलेंगे. द खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मोहम्मद आदिल खान, जो पांच साल से दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी में काम कर रहे हैं, ने पहली बार एमिरेट्स ड्रॉ के एफएएसटी 5 गेम में भाग लिया और विजेता बने. ...

पचास लाख से अधिक की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन , महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम प्रज्ञा प्रवेशद्वार जल मंदिर के लोकार्पण सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

       ।अशफाक कायमखानी। सीकर-राजस्थान।               पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के माता-पिता की पुण्य स्मृति के अवसर शनिवार को पैतृक  ग्राम कूदन  में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।           सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के अध्यक्ष चिरंजीलाल महरिया ने बताया कि बृजमोहन महरिया - शांति देवी महरिया की पुण्य स्मृति  में  परिवार के द्वारा पचास लाख से अधिक की लागत से ग्राम कूदन में बनाए गए श्रीमती शांतिदेवी - श्री बृजमोहन महरिया  सामुदायिक भवन , महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल  प्रज्ञा प्रवेशद्वार व जल मंदिर का लोकार्पण का ग्राम के गणमान्य जनों  द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्रीमती शांतिदेवी  बृजमोहन महरिया को पुष्पांजलि व भजनांजलि द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।           सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के निदेशक बीएल मील ने बताया कि इस अवसर...

आईआईएलएम लखनऊ में एआईसीटीई प्रायोजित वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन समारोह

  27-29 जुलाई, 2023 तक आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग लखनऊ में ‘‘बिजनेस में भविष्य के रुझान: ज्ञान, कौशल, स्थिरता, नवाचार और प्रौद्योगिकी’’ पर एआईसीटीई प्रायोजित वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।   तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन 29 जुलाई, 2023 को मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुशील कुमार, प्रोफेसर, आईआईएम लखनऊ और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रिक्तेश श्रीवास्तव, प्रोफेसर, सिटी यूनिवर्सिटी, अजमान (यूएई) की उपस्थिति में हुआ। सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षाविदों, उद्योग विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और छात्रों को कायम रहने वाली प्रथाओं, उभरती प्रौद्योगिकियों और नवाचारों को अपनाने पर नए विचारों पर चर्चा करने, प्रस्तुत करने और विकसित करने के लिए एक शोध मंच प्रदान करना था।   3 दिवसीय सम्मेलन के दौरान 7 तकनीकी सत्रों में कुल 58 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। सात तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता भारत और विदेशों के प्रसिद्ध क्षेत्र विशेषज्ञों ने की और आईआईएलएम संकाय सदस्यों द्वारा इनका संचालन किया गया। सत्र अध्यक्षों ने पेपर प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया और बहुमूल्य प्रतिक्रिया दी। आईआईएलएम ...

कर विभाग की सहायक कमिश्नर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, 28 लाख रूपये मांग कर किया परेशान

  ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।      ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर द्वारा आज कार्यवाही करते हुये प्रियंका शर्मा सहायक वाणिज्य कर आयुक्त सर्किल – एच, वार्ड- प्रथम, जोन-चतुर्थ, कर विभाग, जयपुर एवं दलाल वेदप्रकाश शर्मा (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से 6 लाख 10 हजार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप मे गिरफ्तार किया है । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि दिनांक 6-7-2023 को उसकी फर्म के सर्वे के दौरान उसके खाते ऑफिस सीज करने धमकी देकर प्रियंका शर्मा सहायक वाणिज्य कर आयुक्त सर्किल – एच, वार्ड- प्रथम, जोन-चतुर्थ, कर विभाग, जयपुर द्वारा 28 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया गया तथा इसके बाद आरोपिया द्वारा दिनांक 23-7-2023 को अपने दलाल वेदप्रकाश (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 6 लाख 10 हजार रूपये की रिश्वत वसूल की गई है। जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी विशेष अ...

आईआईएलएम लखनऊ में एआईसीटीई प्रायोजित वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन

27-29 जुलाई, 2023 तक आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ में आयोजित ‘‘व्यापार में भविष्य के रुझान ज्ञान, कौशल, स्थिरता, नवाचार और प्रौद्योगिकी’’ पर एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस 28 जुलाई, 2023 को सफलतापूर्वक अपने दूसरे दिन की कार्यवाही का आयोजन किया। सम्मेलन के दूसरे दिन भारत और विदेशों के लेखकों ने एच.आर. और ओ.बी., आई.टी., आपरेशन्स और एनालिटिक्स पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। उन्हें तकनीकी सत्रों के प्रसिद्ध और विशेषज्ञ सत्र अध्यक्षों से मूल्यवान और उत्पादक फीडबैक प्राप्त हुआ।   आज के तेजी से बदलते कारोबारी माहौल में, नवाचार, एच.आर. और ओ.बी., आई.टी., आपरेशन्स और एनालिटिक्स के महत्व पर चर्चा की गई, जबकि शोध निष्कर्षों को सम्मानित लेखकों द्वारा साझा किया गया। सम्मेलन की संयोजक डॉ. विभूति गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन का अंतिम दिन 29 जुलाई को होगा, जिसमें आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर सुशील कुमार और प्रोफेसर रिक्तेश श्रीवास्तव, प्रोफेसर सिटी यूनिवर्सिटी, अजमान (यूएई) समापन समारोह की शोभा बढाएंगे और मुख्य भाषण देंगे और प्रत्येक ट्रैक के लिए सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कारो...

लखनऊ पब्लिक स्कूल में हुआ ओरियंटेशन प्रोग्राम' का आयोजन

लखनऊ पब्लिक स्कूल में वर्तमान सत्र के नए अभिभावकों के लिए 'पेरेंट्स ओरियंटेशन प्रोग्राम' का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुशील सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, लखनऊ पब्लिक स्कूल के  मां सरस्वती के माल्यार्पण द्वारा हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना गीत 'दुनिया के लोगों ऊंची आवाज करो, गाओ खुशी के गीत' से हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वेलकम सोंग, लघु नाटिका, क्लासिकल डांस आदि की सुंदर प्रस्तुतियो को सभी ने सराहा। प्रधानाचार्य श्री विजय सचदेवा ने विद्यालय में पूरे सत्र होने वाली पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापो एवं अनुशासन से संबंधित जानकारी दी। उपस्थित अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उनके प्रश्नों का बेबाकी से संतोषजनक उत्तर भी दिया।   शिक्षिकाओं शुची सक्सेना, अंशिका महिंद्रा एवं निधि तिवारी ने स्कूल डायरी, सिलेबस, एनुअल प्लानर, यूनिफॉर्म एवं एक्टिविटीज से संबंधित बहुपयोगी सूचनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री सुशील कुमार ने सभी उपस्थित अभिभावकों, माता-पिता को विद्यालय की निरंतर प्रगति की जानकारी से अवगत कराया एवं अ...

रामदेव, अदानी और गोदरेज को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार करवा रही है मणिपुर में हिंसा- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 27 जुलाई 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने आरोप लगाया है कि मणिपुर की कुकी आदिवासी समुदाय का जातीय जनसंहार मोदी सरकार अपने तीन कॉर्पोरेट मित्रों अदानी, रामदेव और गोदरेज को पाम तेल उद्योग में लाभ पहुंचाने के लिए करवा रही है। यह एक ऐसा अपराध है जिसे देश कभी माफ़ नहीं करेगा। कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 2 अगस्त 2021 को उद्योगपति रामदेव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसकी कंपनी पतंजलि से जुड़ी रुचि सोया पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में पाम तेल का उद्योग लगाने वाली है जिसका सर्वे भी उसने कर लिया है। रामदेव की इस घोषणा के बाद ही मोदी सरकार ने खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के नाम पर राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-ऑयल पाम नामक योजना शुरू करने की घोषणा की। जिसके बाद मोदी मित्र अदानी की अदानी विलमार्ट और गोदरेज की गोदरेज अग्रोवेट लिमिटेड भी इस लूट अभियान में शामिल हो गए। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सरकार ने मणिपुर में इसके लिए 6 ज़िलों- पश्चिमी इंफाल, थोउबाल, बिष्णुपुर, चूरचन्दपुर, चाँदेल और उखरुल में कुल 66,652 हेक्टेयर ज़मीन चिंहित की। ये सारी ज़मी...

आईआईएलएम लखनऊ में 3 दिवसीय एआईसीटीई प्रायोजित वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन

  27 जुलाई, 2023 को आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ में ‘‘बिजनेस में भविष्य के रुझान: ज्ञान, कौशल, स्थिरता, नवाचार और प्रौद्योगिकी’’ पर एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर हिमांशु राय, निदेशक, आईआईएम इंदौर द्वारा किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 3 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें पूरे भारत और विदेशों के शिक्षाविदों और शोध विद्वानों द्वारा 58 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।   मुख्य अतिथि के साथ मुख्य वक्ता प्रोफेसर एस.पी. सिंह, वाइस चांसलर रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी और सम्मेलन की संरक्षक डॉ. नाएला रुश्दी, निदेशक आईआईएलएम, लखनऊ ने भी उद्घाटन में हिस्सा लिया। सम्मेलन समन्वयक डॉ. शीतल शर्मा, डीन आईआईएलएम लखनऊ, सम्मेलन संयोजक डॉ. विभूति गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर आईआईएलएम लखनऊ ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।   एआईसीटीई प्रायोजित इस वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में भारत और विदेश के कई लेखक मार्केटिंग और सेल्स, एच.आर. और ओ.बी., फाइनेन्स और एकाउन्टिंग, आई.टी., आपरेशन्स और एनालिटिक्स पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे, जो सात तकनीकी सत्...

मणिपुर की तरह सीमांचल को भी जातिय हिंसा में झोंकना चाहती है बीजेपी: तौक़ीर आलम

पटना 23, जुलाई। बिहार के सीमांचल में दो दिवसीय किशनगंज दौरे पर गए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिस प्रकार एक मुस्लिम समुदाय शेरशाहबादी पर वहां के दलितों एवं आदिवासियों पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया। इस बयान के बाद सीमांचल की राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं कटिहार के वरिष्ठ नेता तौकीर आलम ने पूर्व मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। तौक़ीर आलम ने कहा कि भाजपा सीमांचल में हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने और गंगा जमुनी तहजीब के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने में नाकाम हुई तो इन्होंने जीतनराम माँझी को मोहरा बनाकर दलित-शेरशाहबादी (पसमंदा मुस्लिम) को लड़ाने की कोशिश शुरू कर दी। तौक़ीर आलम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सत्ता से दूर हुई है, तब से भाजपा बोखलाई हुई है। जब पूरे प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं बचा तो सीमांचल को टारगेट कर भाजपा के अमित शाह समेत राष्ट्रीय व प्रदेश के नेताओं द्वारा यहाँ की अवाम को बरगलाने की नाकाम कोशिश की गयी। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर अब अपनी जमीनी सियासत खोने के बाद हाल ही में भाजपा के साथ आने ...

हेट स्पीच मामलों में सुप्रीम कोर्ट की कथनी और करनी में फर्क लोकतंत्र के लिए घातक है- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, . हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों के बावजूद ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं क्योंकि उसकी चिंताओं और अमल में खुद ही तालमेल नहीं है. ये बातें उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 83 वीं कड़ी में कहीं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यह अजीब विडंबना है कि सुप्रीम कोर्ट एक सुनवाई के दौरान ज़ोर देकर कहता है कि भारत एक 'सेकुलर' राज्य है और हेट स्पीच को स्वीकार नहीं किया जा सकता. लेकिन अगले ही दिन कॉलेजियम से जिन पांच जजों को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त करता है उसमें एक नाम राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्तल का भी है जिन्होंने पिछले साल 4 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश के बतौर बयान दिया था कि हमारे संविधान में सेकुलर शब्द जुड़ने से भारत की छवि धूमिल हुई है और इसे बदलकर आध्यात्मिक लोकतंत्र कर देना चाहिए. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जब संविधान की प्रस्तावना के मूल तत्व जिसमे सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के मुताबिक ही कोई बदलाव नहीं हो सकता, उसमें खुद जज ही आस्था नहीं रखेंगे तो उनकी विश्वसनीयता पर कौन भरोसा करेगा. उन्हों...

बाबा साहब अंबेडकर पर जातिगत टिप्पणियां करने वाले गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देना दलित समाज का अपमान- शाहनवाज आलम

  लखनऊ, 18 जुलाई  : अल्पसंख्यक कांग्रेस ने देश के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब अंबेडकर पर अतीत में जातिगत टिप्पणियां करने वाले गीता प्रेस को केंद्र सरकार द्वारा 2021 का गाँधी शांति पुरस्कार देने के निर्णय के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। लखनऊ मुख्यालय से जारी बयान में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि गीता प्रेस प्रकाशन ने अपनी पत्रिकाओं के माध्यम से लगातार देश के प्रथम कानून मंत्री और संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन बाबा साहब अंबेडकर जी पर जातिगत टिप्पणियों वाले लेख छापकर उन्हें अपमानित किया है। उदाहरण के बतौर इस प्रकाशन की पत्रिका 'कल्याण' के जून 1948 के अंक में प्रकाशित लेख हिंदू कोड बिल: हिंदू संस्कृति के विनाश का आयोजन' को देखा जा सकता है जिसमें बाबा साहब पर जातिगत टिप्पणी करते हुए लिखा गया 'स्वयं हीनवर्ण के होते हुए उन्होंने बुढ़ापे में एक ब्राह्मण महिला से शादी की और हिंदू कोड बिल पेश किया'। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के खिलाफ इस तरह की जातिसूचक भाषा का इस्तेमाल हमारे उन संवैधानिक मूल्यो...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को आएंगे सीकर जिला स्टेडियम में किसान सम्मान की 14वीं किस्त करेंगे जारी, आमसभा को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिलाध्यक्ष के साथ किया जिला स्टेडियम का दौरा

        ।अशफाक कायमखानी।      सीकर,राजस्थान 18 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सीकर आएंगे। प्रधानमंत्री यहां जिला स्टेडियम में किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि की राशि का भुगतान करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता में दी।     चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को किसानों को सम्मान निधि की 14वीं किस्त करीब 30 हजार करोड़ रूपये का भुगतान सीधा किसानों के खातों में जारी करने के लिए सीकर जिला स्टेडियम में आएंगे। बताया कि किसान सम्मान निधि में अभी तक करीब 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये किसानों को भेजे जा चुके हैं। बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन यहीं पर पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत भी करेंगे। बताया कि प्रधानमंत्री की आमसभा में करीब 3 लाख से भी अधिक लोग आएंगे।      उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आम जनता, किसानों, जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर लागू कर...

भाजपा के झांसे में एक भी पसमांदा नहीं आने वाले- शाहनवाज़ आलम

बिल्किस बानो भी पसमांदा हैं, जिनके बलात्कारियों को भाजपा ने सम्मानित किया लिंचिंग में मारे जाने वाले मुसलमानों में 90 प्रतिशत पसमांदा लखनऊ, 14 जुलाई 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने भाजपा द्वारा पसमांदा मुस्लिम तबक़ों को रिझाने के लिए 'पसमांदा स्नेह संवाद यात्रा’ निकालने को एक हताशा भरा प्रयास बताया है जिसके झांसे में कोई भी नहीं आएगा। कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पसमांदा तबका सियासी तौर पर जागरूक तबका है उसे पता है कि बिल्किस बानो भी पसमांदा हैं जिनके बलात्कारियों को मोदी सरकार ने न सिर्फ़ रिहा करवाया बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया। पसमांदा लोग यह भी जानते हैं कि लिंचिंग में मारे जाने वाले 90 प्रतिशत मुस्लिम भी पसमांदा ही हैं। इसलिए भाजपा के इस झांसे में शायद ही कोई आएगा। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जब हिंदू हितों की बात करने वाली भाजपा हिंदू पसमांदा ( पिछड़े वर्ग) और दलितों को मिले आरक्षण के अधिकार को ही छीनने में लगी है तो कोई मुस्लिम उनके झांसे में कैसे आ जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के अल्पस्यंखक नेताओं की समाज में कोई स्वीकार्यत...

सम्मानित किए गए मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं

  लखनऊ 9 जुलाई । मुस्लिम  मंसूरी समाज की  तरक्क़ी के लिए काम करने वाली तंजीम  जमीअतुल मंसूर की  उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा आज  मंसूरी समाज के मेधावी छात्र छात्रओ और प्रमुख सामाजिक शख्सियतो का सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ के  लाटूश रोड पर स्थित  होटल मेजबान  में   किया गया। समाज के जिन बच्चों ने इस बार किसी भी  परीक्षा में 75ः से अधिक से  अंक लाने पर जमीअतुल मंसूर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान से  नवाजा गया साथ ही दूसरे समाज की कई शख्सियतो के समाज कार्यो के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित  किया  गया    इस सम्मान समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशो  से आए हुए छात्र छात्राओं व सामाजिक कार्यकर्ताओ   ने हिस्सा लिया। इस सम्मान समारोह में  जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी आर ए उस्मानी, जमीअतुल  मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष नजीर मंसूरी , मुरादाबाद जि...