आईआईएलएम और यूबीए क्लब के छात्रों ने सेंगठा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को ऊनी कपड़े वितरित किए।

लखनऊ:  आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ के सीएसआर और यूबीए क्लब के छात्रों ने सेंगठा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को ऊनी कपड़े वितरित किए। छात्रों ने उपहार वितरित करके और मजेदार खेलों का आयोजन करके बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया।
 

संकाय समन्वयक डॉ सोनल गुप्ता, डॉ नेहा तिवारी और स्टाफ सदस्य सुश्री मोनिका गुप्ता, श्री विवेक कश्यप, श्री कुलभूषण उप्रेती, श्री नितिन मोहन और श्री संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम का समन्वय किया।






टिप्पणियाँ