सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भाजपा सरकार किसान, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग की हितैषी नहीं है : डाॅ. एस.पी. सिंह पूर्व सदस्य विधान परिषद

 


लखीमपुर खीरी
 हमने समाज में जो घटित हो रहा है, और महसूस किया है, उसी को आपको बताना चाहूँगा। मैं दो बार निर्दलीय विधान परिषद सदस्य रहा हूँ तथा मेरे बाद मेरी पत्नी श्रीमती कान्ति सिंह भी एक बार उसी सीट से विधान परिषद सदस्य रहीं हैं। वर्तमान में समाजवादी पार्टी से जुड़ना पड़ा क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार किसान, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग की हितैषी नहीं है। वर्तमान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण सात सौ से अधिक किसान शहीद हुए। डीजल, पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी परेशान है। खाद के दाम भी बढ़ाये और बोरी का वजन भी पांच किलो कम कर दिया है। इस तरह से किसानों का दोहरा नुकसान किया है। आवारा पशु इस सरकार की ही देन हंै, जो किसानों की फसल चर कर उन्हें कंगाल बनाये दे रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस पार्टी अपनी गलत नीतियों के कारण पूरे प्रदेश में कहीं फाइट में नहीं है और समाजवादी पार्टी के वोटों को काटकर मात्र उनको कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। आज नौजवानों में आक्रोश एवं भय है क्योंकि बेरोजगारी अपने चरम पर है।
समाजवादी पार्टी के एजेण्डे में फार्मर रिवाल्विंग फण्ड की स्थापना, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी, 15 दिनों में किसानों के गन्ने का भुगतान, फसल के लिए ब्याज मुक्त लोन, अनेक एक्सप्रेस वे का निर्माण व उनके किनारे किसान मंडियों की स्थापना जिससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा व अनेकानेक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। आवारा पशुओं को रोकने के लिए बाड़बन्दी को फिर से वैध किया जायेगा और किसानों हेतु खाद के लिए विस्तृत नेटवर्क बनाने की भी योजना है। इसके अतिरिक्त आई.टी. सेक्टर को मजबूत बनाया जायेगा। जिसमें 22 लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जायेगा। बेरोजगारी भत्ता बढ़ाया जायेगा। समाजवादी पेंशन योजना को तीन गुना किया जाने की भी योजना है। तमिलनाडु में अम्मा व कर्नाटक में इंदिरा कैन्टीन की तर्ज पर यू.पी. में समाजवादी कैंटीन भी खोलने का निर्णय लिया गया है जिसमें 10 रूपये में समाजवादी थाली मिलेगी। यूपी पुलिस की माडर्नाइजेशन और 1090 को मजबूत करने में अखिलेश यादव जी तत्पर हैं। छात्र-छात्राओं को स्किल वे सेफ्टी सपोर्ट देने के साथ-साथ स्पेशल स्काॅलरशिप भी प्रदान की जायेगी। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए फ्री में लैपटाप दिया जायेगा। ‘कन्या विद्याधन’ के अन्तर्गत 12वीं पास छात्राओं को 36 हजार रूपये की एकमुश्त धनराशि दी जायेगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम्स की स्थापना की जायेगी। महिलाओं का सरकारी बसों में आधा किराया लगेगा। गरीब महिलाओं को फ्री प्रेशर कुकर वितरित किया जायेगा। जनेश्वर मिश्र योजना व लोहिया ग्राम आवास के द्वारा आवास प्रदान किया जायेगा। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा। नगर स्तर पर अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले को नगर भारती सम्मान प्रदान किया जायेगा। जी.एस.टी. को और सरल किया जायेगा जिससे व्यापारियों को व्यर्थ के कानून में न उलझना पड़े। अर्बन इम्प्लायमेंट गारंटी एक्ट के साथ मनरेगा के तर्ज पर शहरी युवाओं को भी रोजगार दिया जायेगा।
मैं आप लोगों के माध्यम से दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं हमारे सभी स्नातक बंधुओं तथा मतदाताओं तक यह संदेश देना चाहता हूँ कि युवाओं एवं आम जनता के परम हितैषी श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ही वोट दें। वोटों को बंटने न दें जिससे प्रदेश में पुनः समाजवादी पार्टी की विकासशील सरकार एवं अमन-चैन का माहौल बने और लोगों का जीवन अच्छे से चल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।