राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में कभी भी बडा बदलाव हो सकता है। जयपुर कलेक्टर नेहरा सहित कुछ जिला कलेक्टर की विदाई तय। आईएएस कमरुल जमन चोधरी-इकबाल खान व रश्मि खान मे से दो को जिला कलेक्टर पद पर लगाने की सम्भावना।


        ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।     
                                                                                                                                     

राजस्थान मे आज पांच जनवरी शामको मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की वजह से आईएएस-आरएएस अफसरों के तबादले पर लगी पाबंदी हटने के बाद अब किसी भी समय ब्यूरोक्रेसी मे बदलाव की खबर आ सकती है।5 जनवरी तक मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के चलते कलेक्टर- एसडीएम और इस कार्यक्रम से सीधे जुड़े अफसरों के तबादलों पर रोक लगी होने की वजह से गहलोत सरकार ने नए वर्ष में आईएएस अफसरों को प्रमोशन देकर कुछ अफसरों को इधर से उधर तो किया है पर बडा बदलाव अब देखनें को मिलेगा। था। जिसके तहत आईएएस-आरएएस अफसरों की बड़ी तबादला सूची आने का इंतजार है।तबादला सूची  मे जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा सहित कुछ अन्य कलेक्टर का तबादला तय माना जा रहा है।कुछ अधिकारियों के कामकाज से मुख्यमंत्री खुश नही बताते है एवं एक दर्जन आईएएस अफसरों के पास अतिरिक्त चार्ज है।
             राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता 5 जनवरी को शाम 4.45 बजे मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन करेंगे। इसके साथ ही राजस्थान में तबादलों पर लगी रोक हट जाने के साथ ही तबादला सूची आने की उम्मीदे बढ गई है। राजस्थान की जनता के लिए नीति-नियम बनाने वाले शासन सचिवालय में मात्र 4 अतिरिक्त मुख्य रैंक (एसीएस) के अधिकारी शामिल है। इन अधिकारियों के पास भी आधा दर्जन विभागों का अतिरिक्त प्रभार है। आईएएस आनंद कुमार, अखिल अरोड़ा, सुबोध अग्रवाल, गायत्री राठौड़ और समित शर्मा अतिरिक्त प्रभार के बोझ तले दबे हैं। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा सचिव स्तर के अधिकारियों के पास भी एक से अधिक प्रभार है। जनवरी महीने में 3 आईएएस मुख्य सचिव निरंजन आर्य, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के सचिव नारायण लाल मीणा और श्रीगंगानगर के कलेक्टर जाकिर हुसैन सेवानिवृत्त होंगे। इन सभी कारणों की वजह से गहलोत सरकार ने तबादला करने की तैयारी कर ली है। क्योंकि अभी तक राज्य सरकार के निर्वाचन विभाग की रोक की वजह से हाथ बंधे हुए थे।
         अनेक विधायक दो दर्जन तहसीलों में लगे उपखंड अधिकारियों से बेहद नाराज चल रहे हैं। इन अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज विधायक सीएम अशोक गहलोत को कई बार हटाने के लिए चिट्टी तक लिख चुके हैं। विधायकों का कहना है कि अफसरों के सुस्त रवैये के कारण राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर बैठे व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा है। उपखंड अधिकारी ऐंठ में रहते हैं। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और सवाईमाधोपुर के विधायक दानिश अबरार कई दफा खुलकर अपनी नाराजगी से सीएम गहलोत को अवगत करा चुके हैं। राजस्थान में सियासी संकट में गहलोत का साथ देने वाले अनेक विधायक भी अप अपने यहां लगे उपखंड अधिकारियो को बदलवाना चाहते है।
           राजस्थान मे श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर जाकीर हुसैन के इसी माह के आखिर मे सेवानिवृत्त होने व झूंझुनू कलेक्टर यूडी खान के तबादले के चलते हाल ही मे राजस्थान प्रशासनिक सेवा से तरक्की पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने इकबाल खान व उनकी पत्नी रश्मि खान व जोधपुर जेडीसी कमरुल जमा चोधरी मे से दो को जिला कलेक्टर पद पर लगाने की सम्भावना।

टिप्पणियाँ