शांति नगर, हसनपुरा जयपुर में कोरोना अवेयरनेस और सुरक्षा कैंप का आयोजन किया गया और शिफा होमियोपैथी क्लिनिक का शुभारंभ हुआ ।
इस अवसर पर लोगों को इम्युनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्बम और मास्क का वितरण किया गया ।
बिसाऊ के मूल निवासी और वर्तमान में स्वास्थ्य भवन जयपुर में कार्यरत डॉ इरफान सैयद ने लोगों को कोविड के विभिन्न कारण और बचाव के साथ विभिन्न पोस्ट कोविड लक्षणों जैसे इम्यूनिटी कमजोर होना, नींद न आना, मानसिक आदि के बारे में विस्तार से बताया ,साथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर परिवार के सभी सदस्यों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया ।
शांति नगर के निवासियों ने कैंप के आयोजन और क्लिनिक की शुरुआत के लिए शिफा क्लिनिक के एमडी डॉ इरफान सैयद का आभार व्यक्त किया और नजदीक ही विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर खुशी का इजहार किया ।
इस मौके पर समाजसेवी इकबाल बेहलीम, प्रधानाचार्य अख्तर हुसैन, नूरजहां बानो, मुकेश शर्मा, एडवोकेट मोहम्मद रफीक, टीकम शर्मा, रेवतदान सिंह, डॉ नईम, डॉ जीनत, दानिश खान, डॉ मोहसिन, इमरान बेहलीम, अजीम खान, फैसल खान, रामबाबू, जुल्फिकार,भवानी सिंह, महेंद्र सिंह,दिलिप सिंह जमाल ख़ान,हमीर सिंह,भंवर सिंह राजपाल चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, मुदस्सर,
इश्तियाक बेहलीम,फरीजा, राहिल सैयद, नर्सिंग ओफिसर अमरीन सैयद, नर्सिंग ओफिसर इरशाद भाटी, नर्सिंग ओफिसर समरीन सैयद, कौसर, अहद युसुफ, सायना सैयद,इशाक किलाणियां, रुबीना,इरशाद, ईरम नाज और वसीम अहमद सैयद उपस्थित रहे ।
डॉ इरफान ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिफा होमियोपैथी क्लिनिक में सोमवार से शनिवार सुबह शाम परामर्श सेवाएं उपलब्ध रहेगी और हर महीने कोरोना अवेयरनेस और सुरक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें इम्युनिटी बूस्टर दवा और मास्क का निःशुल्क वितरण किया जाएगा ।
टिप्पणियाँ