लखनऊ, लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गोमती नगर में तीन दिवसीय श्री रामलाल मेमोरियल बास्केटबाॅल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया। तीन दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में लखनऊ क्रिश्चियन काॅलेज की टीम विजेता रही, वहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी की टीम दूसरे स्थान पर रही। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भारतीय हाॅकी टीम के पूर्व कप्तान व उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डाॅ आर.पी. सिंह, प्रबन्धक डाॅ एसपी सिंह, डायरेक्टर गरिमा सिंह व डीन डाॅ एलएस अवस्थी उपस्थित रहे। इस बास्केटबाॅल टूर्नामेंट में नौ टीमों ने हिस्सा लिया। आज अंतिम मुकाबला लखनऊ क्रिश्चियन काॅलेज व लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम के बीच हुआ, जिसमें क्रिश्चियन काॅलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम दूसरे व एमिटी यूनिवर्सिटी की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रहने वाली क्रिश्चियन काॅलेज की टीम को 6500 रूपये व दूसरे स्थान पर रहने वाली लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम को 3500 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल्स, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल्स एवं तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाड़ियों को ब्रान्ज मेडल्स व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
टिप्पणियाँ