सीकर: एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या से पूर्व लिखा सुसाइड नोट.हनुमान ने खुद का बताया आत्महत्या का फैसला. सुसाइड नोट में लिखा हम बेटे के बिना जी नहीं सकते
।अशफाक कायमखानी।
सीकर: शहर के पुरोहित जी की ढाणी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ फांसी लगाकर की आत्म हत्या.मानसिक अवसाद में था पूरा परिवार.माता-पिता और 2 बेटियों ने लगाई फांसी.4 माह पहले घर में जवान बेटे की मौत के बाद से पूरा परिवार था परेशान सूचना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरोहित जी की ढाणी में गोपाल सैनी के पुत्र हनुमान सैनी उसकी पत्नी तारा सैनी और उनकी पुत्रियां पूजा व अन्नू ने एक साथ फांसी के फंदे पर लटककर जीवन लीला समाप्त कर ली. शाम को दूध वाले ने जब आवाज लगाई और गेट नहीं खुला तब पता चला इस घटना का. इलाके में घटना के बाद सन्नाटा छाया.
टिप्पणियाँ