कोरोना वायरस: मेघालय में 12वीं की परीक्षा रद्द
तुरा,:: मेघालय में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाते हुए 12वीं कक्षा की राज्य की बोर्ड परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने मेघालय स्कूल शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह बाकी बची परीक्षाओं को आगे का नोटिस आने तक स्थगित कर दे।
बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक टी आर लालू ने बताया कि यह फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को परीक्षा होने वाली थी। वहीं परीक्षा स्थल मूल्यांकन को भी रोक दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इस साल हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएसएलसी) ने दो मार्च को परीक्षा शुरू की थी।
परीक्षा में कुल 30,697 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है।
टिप्पणियाँ