छतीसगढ़ में वाहन पलटने से चार की मौत, 22 घायल
रायगढ़, :: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पिअकप वैन के पलट जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं और पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना धरमजयगढ़ पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र में शनिवार को हुई जब तीस की संख्या में लैलूंगा के निवासी गांव वाले एक मंदिर में दर्शन करने के बाद लौट रहे थे।
उन्होंने बताया, “चरखापारा गांव के समीप चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन सड़क पर फिसल कर पलट गया। तीन महिलाओं और पांच साल के एक बच्चे की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई।”
उन्होंने कहा कि 22 घायलों को पड़ोस के जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टिप्पणियाँ