हरदोई में लगा एड्स जागरूकता शिविर
हरदोई : संस्था आला हज़रत हुज़ूर ताजुशरिया वेलफयर बरेली द्वारा जनपद हरदोई में लगभग दो माह से महिला जागरूकता शिविर , सड़क सुरक्षा अभियान, तम्बाकू नियंत्रण कायर्क्रम , एड्स विरोधी आदि गांव गांव जाकर शिविर लगाकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया नारायण बालिका इंटर कॉलेज में एड्स बीमारी के प्रति शिविर लगाकर छात्रों में जागरूकता पैदा की डॉ. मो. समी ने एड्स से बचाओ पर ज़ोर दिया उनहोंने कहा की इसका बचाओ ही इलाज हे संस्था के अध्यक्ष ने विधालय के सभी अध्यापक को धन्यवाद किया और समापन की घोषड़ा इस अवसर पर अनवर गाज़ी , रेहान और विधालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ