सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत
भदोही : भदोही जिले के कोइरौना क्षेत्र में तैनात पुलिस के एक सिपाही ने ट्रेन के कटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कांस्टेबल विनय कुमार कुरील (22) मंगलवार देर रात थाने से निकलकर कहीं गया था। आज कुछ लोगों ने जंगीगंज रेलवे स्टेशन के सराय जगदीश हाल्ट पर उसका शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि कुरील ने आत्महत्या की है। बहरहाल, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि कुरील चंदौली जिले के बबुरी थानाक्षेत्र का निवासी था। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ