सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुस्लिम बेटियों की न्यायीक सेवा मे सफलता की खबर पाकर वाहिद चोहान प्रफूल्लित नजर आये

जयपुर :  इसी साल पहले यूपी फिर राजस्थान व आज बिहार न्यायीक सेवा के आये परिणाम मे मुस्लिम बेटियों द्वारा सफलता के झंडे गाड कर जज बनने की खबर पाकर मुम्बई मुकीम व सीकर निवासी ऐक्सीलेंस फाऊंडेशन के चेयरमैन वाहिद चोहान का दिल बाग बाग होता नजर आया। चोहान ने कहा कि दक्षिणी भारत मे शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा पहले से था लेकिन अब हिंदी भाषी प्रदेशो मे भी गलर्स ऐजुकेशन के प्रति आई जाग्रति का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश न्यायीक सेवा मे कुल 38 मुस्लिम कण्डीडेट ने सफलता का परचम लहराया उनमे 18 बेटीया शामिल है। इसी तरह इसी महिने राजस्थान न्यायीक सेवा के आये परिणाम मे छ मुस्लिम कण्डीडेट सफल हुये उन छ मे पांच बेटीया है। इसके अतिरिक्त आज बिहार न्यायीक सेवा के आये परिणाम मे कुल बाईस मुस्लिम कण्डीडेट सफल हुये उनमे भी सात बेटीया शामिल है।               भारत के दक्षिणी हिस्से मे मुस्लिम शेक्षणिक स्तर ठीक ठाक चला आ रहा है। लेकिन हिन्दी भाषी क्षेत्र मे समुदाय को शेक्षणिक तौर पर पीछड़ा माना जाता रहा है। उसमे भी महिला शिक्षा मे तो समुदाय का मुकाम काफी निम्न समझा जाता रहा है। ...

खाते से उड़ाए दस हजार रुपये

अमरोहा। थाना रजबपुर के गांव कूवी निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह के बैंक खाते से कल सायं अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम से दस हजार निकाल लिए। सुरेंद्र सिंह का अमरोहा के ओरिएंटल बैंक में एकाउंट है। इंडियन ओवरसीज के एटीएम मशीन द्वारा उसके फोन पर मैसेज आया तो उसे अपने खाते से दस हजार रुपये निकाले जाने का आभास हुआ। जब इसकी सूचना उसने आज अपने बैंक के मैनेजर को दी तो बैंक मैनेजर ने उसे रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर टरका दिया।

मजनू टाइप लडकों से की गई पूछताछ, नाम पते नोट कर छोड़ा

अमरोहा । टीपी नगर चौराहे पर एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की महिला सिपाहियों मंजू रानी व प्रीति चौधरी ने कानों में लीड लगा कर मोबाइल पर बात करते हुए रोमियो युवकों से कड़ी पूछताछ कर तथा उनका नाम पता नोट कर कड़ी हिदायत देकर छोड़ा।   गौरतलब है कि मनचलों द्वारा कालेज के आसपास घूमने तथा छात्राओं पर छींटाकशी की शिकायतें मिलने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम सक्रिय हो गई है। इसी के चलते शनिवार को टीपी नगर चौराहे पर युवाओं को रोककर उनसे पूछताछ की गई तथा उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।  

जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीज हो रहे परेशान, सुबह होते ही लग जाती है मरीजों की लंबी कतार, प्रशासन मौन

अमरोहा । जिले का संयुक्त चिकित्सालय बीमार है। यहां बीमारों व उनके तीमारदारों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। एक एक बैड पर कई कई मरीज होने के कारण अव्यवस्था फैली हुई है। मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।    शनिवार को एक न्यूज चैनल के पत्रकार विनीत अग्रवाल अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए जब जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे तो वहां सुबह नौ बजे कोई भी चिकित्सक नहीं मिला। श्री अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने सीएमएस के साथ ही सीएमओ को भी फोन किया। लेकिन दोनों सीएमएस का फोन बंद मिला जबकि सीएमओ ने फोन रिसीव नहीं किया। इस बात को लेकर पत्रकारों में भी खासा रोष है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में वैसे तो मरीजों की लाइन लगना आम बात है। लेकिन अव्यवस्था को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं।

किसानों की समस्याओं को लेकर हो विशेष चर्चा : कुंवर दानिश

अमरोहा । क्षेत्रीय सांसद कुंवर दानिश अली ने पिछले दो दिन के भीतर हुई बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने की सरकार से मांग की है। शुक्रवार को लोकसभा में यह मुद्दा उठाते हुए श्री अली ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिस तरह पिछले दो दिन में बेमौसम वर्षा व ओलावृष्टि हुई है, उसे देखते हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी ऐसा होने पर आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ था, सरकार से सहायता की घोषणा भी की थी, लेकिन किसी तरह की सहायता किसान को नहीं दी गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारित किया जाए तथा लोकसभा में उनकी समस्याओं पर बहस करने के ेलिए समय आबंटित किया जाए। श्री अली ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में भी किसानों के भारी नुकसान को देखते हुए सहायता उपलब्ध कराई जाए।

प्रजापति समाज के सदस्यों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

अमरोहा। प्रदेश के माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रजापति समाज के लोगो व सदस्यों के साथ  समाज के उत्थान के लिये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के जागरूकता हेतु बैठक का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि जिले की सभी तहसीलों में प्रजापति समाज के कितने लोग रहतें है, कितने लोग माटीकला से जुड़े हुये है, उनका सर्वे कराया जाये। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाये से सम्बन्धित सभी योजनाओं से सर्वे कराकर लाभान्वित किया जाये। माटीकला के प्रति केन्द्र सरकार व राज्य सरकार बहुत ही गम्भीर है, यह सरकार की प्राथमिकताओं में है। माटीकला के प्रति लोगो जागरूकता बढ़ने से प्रजापति समाज के लोगो का रोजगार के अवसर प्रदान होगें और अन्य लोगो को भी प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी, गम्भीर बीमारियों से बचाव होगा। माटीकला में प्रयोग की गई मिट्टी के उपरान्त होने वाले गड्डों से वर्षा ऋतु के दौरान जल संचय होगा।     उन्होनें कहा कि माटीकला से जुड़े परिवारों को तालाब से मिट्टी निकालने के लिये पट्टे दिये जायें और जो अवैध कब्जे है, ...

गन्ने की पराली बिना जलाये खेत पर ही कर दी खत्म

अमरोहा। विकास खण्ड के ग्राम मुनव्वरपुर उर्फ मुनीमपुर में जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा गन्ने की पराली खेत पर ही बिना जलाये प्रबंधन हेतु मलचर कृषि यन्त्र का मौके पर जाकर खेत पर कृषि विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में किसानों के साथ अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने बिना जलाये पराली प्रबंधन देखकर बहुत ही आश्चर्यचकित हुये और कहा कि यह पराली निस्तारण की बहुत ही सरल विधि है। इसे जिले के सभी किसानों को अपनाना चाहिये। उन्होनें कहा कि मलचर कृषि यन्त्र द्वारा खेत में पराली छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला दी जाती है, जिससे खेत में ही पराली की जैविक खाद बन जाती है एवं मिट्टी की उर्वरता में भी बढ़ोत्तरी होती है। जिससे अगली फसल को लाभ होता है। उन्होनें ग्राम मुनव्वर में कृषक हरिराम सिंह के खेत पर मलचर से पराली का प्रबंध कराकर एवं भारी संख्या में कृषकों को लाभ, व पराली जलाने के दुष्परिणामों से अवगत कराया।     जिलाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि पराली जलाना प्रदूषण को दावत देना है, इससे आम जन के स्वास्थ्य पर भी गम्भीर प्रभाव पड़ता है। जिससे एनजीटी के आदेश का उल्लंघन होता है। ऐसे कृषक जो पराल...

देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के रास्ते पर : प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव

संबलपुर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है और आर्थिक नरमी के इस दौर से बाहर आने के लिए कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने  यह बात कही। मिश्रा ने यहां संबलपुर विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में कहा कि देश गतिशीलता की नयी भावना को महसूस कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के 'न्यू इंडिया' के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कई पहल की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ''आर्थिक मोर्च पर प्रधानमंत्री ने देश को 2024 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। यद्पि यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है। हम इसे पाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और इसी रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।'' देश की आर्थिक बुनियाद को मजबूत बताते हुए मिश्रा ने कहा कि 2014-19 में देश की औसत आर्थिक वृद्धि दर आजादी के बाद 7.5 प्रतिशत के सबसे उच्च स्तर पर रही है। यह जी-20 समूहों में भी सबसे ऊपर है। जीडीपी में नरमी के मामले पर उन्होंने कहा कि वैश्विक उत्पादन की वृद्धि दर में नरमी का अ...

पेस ने अपना डेविस कप रिकार्ड बेहतर किया, पाक को हराकर भारत विश्व ग्रुप क्वालीफायर में

नूर सुल्तान :  अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने अपना डेविस कप रिकार्ड बेहतर करते हुए जीवन नेदुंचेझियान के साथ अपना 44वां युगल मैच जीता जबकि भारत ने पाकिस्तान को 4 . 0 से हराकर 2020 क्वालीफायर में जगह बना ली । पाकिस्तान के मोहम्मद शोएब और हुफैजा अब्दुल रहमान की जोड़ी पेस और जीवन के आगे टिक नहीं सकी । उन्होंने सिर्फ 53 मिनट में 6 . 1, 6 . 3 से जीत दर्ज की। पिछले साल अपना 43वां युगल मैच जीतकर डेविस कप के इतिहास में सफलतम खिलाड़ी बने पेस ने इटली के निकोला पी को पछाड़ा था । पेस ने 56वें मुकाबले में 43वीं जीत दर्ज की थी जबकि निकोला ने 66 में से 42 मैच जीते । पेस ने कहा ,'' जीवन के पहले डेविस कप मैच में उसके साथ खेलना शानदार था । शुरू से उसने उम्दा प्रदर्शन किया । देश के लिये खेलने में वह फख्र महसूस करता है ।'' उन्होंने कहा ,'' ये लड़के मुझे युवा, तरोताजा और उत्साहित बनाये रखते हैं । मैं उनके साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाता हूं ।'' पेस का 44 जीत का रिकार्ड जल्दी टूट पाना संभव नहीं क्योंकि उनके अलावा कोई मौजूदा युगल खिलाड़ी शीर्ष 10 में नहीं है । बेलारूस के मैक...

पाकिस्तान ने छद्म युद्ध छेड़ रखा है क्योंकि वह परम्परागत युद्ध नहीं जीत सकता : राजनाथ

पुणे, : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान ने ''छद्म'' युद्ध छेड़ रखा है क्योंकि उसे अहसास हो चुका है कि वह ''परम्परागत'' युद्ध नहीं जीत सकता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो ''छद्म'' युद्ध का रास्ता अख्तियार किया है, वह एक दिन उसकी हार की वजह बनेगा। सिंह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में बोल रहे थे।

यूपी के विकास को पंख लगाएंगे हवाई अड्डे - डा0 चन्द्रमोहन

लखनऊ :  भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि विकास के जिस अभूतपूर्व कार्य को पिछली समाजवादी पार्टी और उससे पहले बहुजन समाज पार्टी की सरकार केवल अटकाती रहीं उसे भाजपा सरकार धरातल पर उतारने जा रही है। गौतमबुद्घ नगर में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट के लिए निर्माता कंपनी का चयन कर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की विकासपरक सोच को पंख लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट यूपी ही नहीं देश के विकास में एक नई इबारत लिखेगा। इसके जरिए न केवल एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा बल्कि एक लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी होगा। यह प्रदेश और केंद्र सरकार की विकास के प्रतिबद्घता को जाहिर करता है। यूपी में हवाई यातायात को गति देने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। पूर्वांचल के सुदूर पिछड़े इलाके कुशीनगर में हवाईअड्डे को नया रूप देने का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि सरकार ने ...

भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार लगातार झूठ बोल रही है : डाॅ0 मसूद अहमद

लखनऊ :  राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार लगातार झूठ बोलकर किसानांे की आमदनी दोगुनी करने का झूठा वादा करने वाली सरकार साबित हुयी है। धान खरीद में असफल साबित हुयी प्रदेष सरकार कुल उत्पादन का अब तक लगभग 9 प्रतिषत धान भी नहीं खरीद पायी जिस कारण अनाज माफियाओं और बिचैलियों की पौ बारह है। वहीं गन्ना किसानों के लिये लागत के अनुरूप न्यूनतम सर्मथन मूल्य पेराई सत्र प्रारम्भ होने के बाद भी घोषित नहीं किया गया जिससे गन्ना किसानों को चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान पर्ची पर शून्य रूपया अंकित किया जा रहा है जिससे किसानों में आक्रोष व्याप्त है। डाॅ0 अहमद ने कहा कि पिछले पेराई सत्र का कई हजार करोड़ रूपया मिलों पर बकाया है। मुख्यमंत्री अनेक घोषणाएं कर चुके हैं कि केन एक्ट के अनुसार 14 दिनों के अन्दर भुगतान न करने पर मिलों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ मुख्यमंत्री की घोषणाएं हवा हवाई साबित हुयी क्योंकि हकीकत तो यह है कि किसानों के उत्पीडन में सरकार और मिल मालिकों की आपसी साठगांठ है। उन्होंने राज्य सरकार चेतावनी देते हुये ...

सिचुआन एयरलाइन की चीन-भारत के बीच मालवाहक विमान सेवा शुरू, दिल्ली से सप्ताह में दो उड़ाने

नयी दिल्ली, :  चीन की सिचुआन एयरलाइन ने भारत के लिए मालवाहक विमान सेवा शुरू की है। इस सेवा की पहली उड़ान का दिल्ली के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। डेलही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में एयरलाइन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सिचुआन एयरलाइन (सीएससी) इस सेवा का परिचालन चीन के शान्सी प्रांत (एक्सआईवाई) और दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार करेगी। विज्ञप्ति के अनुसार वापसी में यह दिल्ली से चेंगदू (सीटीयू) जाएगी। इस उड़ान में एयरबस 300-200 श्रेणी का विमान लगाया गया है। डायल के सीईओ विदेश कुमार जयपुरिया ने कहा, ''डायल को इस बात की खुशी है कि चीन की इस एयरलाइन ने भारत में अपनी मालवाहक सेवा के लिए डायल को अपना केंद्र बनाया है।'' जयपुरिया ने कहा कि दिल्ली अपने आस पास के इलाकों और पड़ोसी देशों के लिए व्यापारिक माल की ढुलाई का एक प्रमुख केंद्र है। चीन से दिल्ली के बीच वायुमार्ग से माल परिवाहन की सिचुआन एयरलाइन की इस सेवा से इस क्षेत्र में माल परिवहन और लाजिस्टिक सेवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिचुआन एयरलाइन चीन ...

यह मंदी नहीं तो क्या है : अशोक गहलोत

जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट को लेकर सवाल उठाते हुए शनिवार को पूछा कि अगर यह आर्थिक मंदी नहीं है तो क्या है? गहलोत ने ट्वीट किया है, '' मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.5 प्रतिशत रह गयी जो कि बीते छह साल में निचले स्तर पर है। लगातार पांचवीं तिमाही में इस तरह की गिरावट दर्ज की गयी है। '' गहलोत ने हैशटैग 'जीडीपी के बुरे दिन' के साथ लिखा, '' अगर यह आर्थिक मंदी नहीं तो क्या है?'' उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को वृद्धि दर संबंधी आंकड़े जारी किए थे जिनके अनुसार जुलाई से सितंबर के बीच दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.5 प्रतिशत रह गयी है।

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

जयपुर : राजस्थान के नोहर इलाके में शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। नोहर पुलिस के अनुसार नोहर भादरा मार्ग पर सुबह करीब पांच बजे एक जीप और ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में लाल खां, देवीलाल और बनवारी लाल की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिता ने तीन बच्चों की हत्या की, फरार

जयपुर, : राजस्थान के नागौर जिले में एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी नाथूराम ने अपनी बेटी सीमा (7), मनीषा (5) और बेटे विशाल (2) को फंदे पर लटका दिया। घटना निंबी जोधा गांव में शुक्रवार की है। घटना के समय आरोपी की पत्नी काम से बाहर गयी हुई थी। जब वह लौटी तो उसने शव देखे और पड़ोसियों को बुलाया। पुलिस के अनुसार, '' ऐसा प्रतीत होता है कि नाथूराम मानसिक तौर पर अस्वस्थ और बेरोजगार है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। वह घटना के बाद से फरार है। '' पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मेघालय में मछली की एक नयी प्रजाति की खोज

शिलांग,: मेघालय के पश्चिमी खासी पर्वतीय जिले में मछली की एक नयी प्रजाति का पता चला है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शिलांग के लेडी कीन कॉलेज के प्रोफेसर खलुर मुखिम के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक दल ने वाह्बलेइ नदी की उपनदी त्वाह्दिदोह से शिस्तुरा सिंगकई नाम की मछली की नयी प्रजाति की खोज की। मुखिम ने बताया कि मछली के नर और मादा दोनों लिंगों पर काले रंग की पार्श्विक धारियों के साथ सुनहरे-भूरे रंग की त्वचा है। उन्होंने बताया कि मछली के नमूने कोलकाता में भारतीय प्राणि सर्वेक्षण और गुवाहाटी में गौहाटी यूनिवर्सिटी म्यूजियम ऑफ फिशेज को भेजे गए हैं। मुखिम ने पहले मछली की नयी दृष्टिबाधित प्रजाति की खोज की थी जो राज्य के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में चूना पत्थर की एक गुफा के 1,600 फुट भीतर रहती है।

कश्मीर में सभी मंचों पर इंटरनेट सेवाएं लगातार बंद

श्रीनगर, : कश्मीर में सभी मंचों पर इंटरनेट सेवाएं लगातार बंद चल रही हैं जबकि स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद से वहां इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ सरकारी दफ्तरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों को छोड़कर समूची घाटी में इंटरनेट सेवाएं लगातार बंद हैं। उन्होंने बताया कि इस सेवा को बहाल करने के बारे में अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आदेश नहीं आया है जबकि इसके लिए विशेषकर पत्रकार समुदाय से मांगें बढ़ रही हैं। मीडिया कर्मी कम से कम बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवाओं को बहाल करने की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपनी पेशेवर जिम्मेदारी पूरी कर सकें। अधिकारियों ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने तथा पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित करने के केंद्र के फैसले की घोषणा के कुछ घंटे पहले ही संचार की सभी लाइनों - लैंडलाइन टेलीफोन सेवा, मोबाइल फोन सेवा और सभी मंचों पर इंटरनेट सेवा को काट दिया था। शीर्ष स्तर और...

सरकार के 180 दिन: मोदी ने कहा- छह माह में देश की एकता, विकास से जुड़े अनेक फैसले किए

नयी दिल्ली, :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 180 दिन पूरे होने पर शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश के विकास, सामाजिक सशक्तीकरण और एकता को बढ़ावा देने के लिये अनेक निर्णय किये । मोदी ने हैशटैग (#) इंडिया फर्स्ट के छह माह... के साथ एक के बाद एक दो ट्वीट किए। मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय से प्रेरित होकर और 130 करोड़ भारतीयों के आर्शीवाद से राजग सरकार नये उत्साह से भारत के विकास और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिये काम करना जारी रखे हुए है । उन्होंने कि पिछले छह महीने में हमने अनेक ऐसे फैसले किये जो विकास, सामजिक सशक्तिकरण और देश की एकता को मजबूत बनाने वाले थे । उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में और भी काफी कुछ करने की इच्छा रखते हैं, ताकि हम समृद्ध और प्रगतिशील नया भारत बना सकें ।

प्रियंका गांधी ने छात्रा की खुदकुशी मामले में योगी से तत्काल कार्रवाई की मांग की

नयी दिल्ली/लखनऊ , :  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा की कथित खुदकुशी मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तत्काल निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। प्रियंका ने पत्र में कहा कि लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है लेकिन दो महीने से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी ना तो इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है और ना ही कोई जांच कर कार्यवाही की गई। उन्होंने कुछ बिंदुओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि पंचनामे में शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह की चोट की आशंका नहीं जताई गयी थी। प्रियंका ने कहा कि लड़की के माता-पिता की गैरमौजूदगी में पुलिस ने लड़की के शव को गैरकानूनी तरीके से जल में प्रवाहित कर दिया। छात्रा के परिवार ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और कानूनी प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है। सवाल यह है कि क्या प्रशासन किसी को बचाने की कोशिश कर रहा है? उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई का आदेश दें। लगभग दो माह ...

उद्धव ठाकरे नीत सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया

मुंबई, :  उद्धव ठाकरे नीत 'महाराष्ट्र विकास आघाडी' गठबंधन सरकार ने राज्य विधानसभा में शनिवार को विश्वासमत हासिल कर लिया। विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) दिलीप वाल्से पाटिल ने सदन को बताया कि कुल 169 विधायकों ने विश्वासमत के समर्थन में वोट किया। उन्होंने बताया कि चार विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। प्रस्ताव के खिलाफ किसी ने वोट नहीं किया क्योंकि 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायकों की गिनती शुरू होने से पहले ही भाजपा के सभी 105 विधायक वाकआउट कर गये। इस गठबंधन में शिवसेना,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। वहीं, शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी।

1 दिसम्बर को निजीकरण व बेरोजगारी, ई वी एम के मुद्दों को लेकर डॉ उदित राज दिल्ली में करेंगे रैली

नई दिल्ली : डॉ उदित राज के नेतृत्व में देश के सभी दलित-आदिवासी-पिछड़े व अल्पसंख्यक संगठनों के तत्वावधान में आगामी 1 दिसम्बर 2019 को निजीकरण व बेरोजगारी, ई वी एम की बेईमानी, उच्च न्यायपालिका में आरक्षण, संविधान व लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरे एवं भागीदारी के सवाल पर दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली का आयोजन किया जा रहा है | इस रैली में पूरे देश से बड़ी संख्या में आमजन समेत अलग- अलग क्षेत्र से जुड़े हजारो युवा ,किसान, छात्र- नौजवान, कर्मचारी – अधिकारी शामिल होंगे |  हमने इस रैली के लिए नारा दिया है कि सबका झंडा , सबका मान सबको मिलेगा समुचित सम्मान | इस रैली में देश के हजारों संगठन अपने झंडे और बैनर के साथ शामिल होंगे. निजीकरण कि मार झेल रहे दर्जनों कंपनियों यथा बी पी सी एल , कोनकर, रेलवे , एयर इण्डिया , बी एस एन एल , एम टी एन एल , गेल , भेल जैसी कंपनियों के लाखों कर्मचारी – अधिकारी भी इस रैली का हिस्सा होंगे | पूरे देश में कर्मचारियों  के हित की  लड़ाई लड़ने वाले तमाम कर्मचारी संगठन भी इस रैली में भागीदार होने जा रहे हैं |  आज देश के जो हालात हैं वह आम नागरिकों को चिंता में...

बैंकों को पूंजी बांड के जरिए नहीं, नकद में दी जानी चाहिए: रंगराजन

हैदराबाद, :  भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी बैंकों की पूंजी बढ़ाने के लिए उन्हें बांड जारी करने के बजाय नकद धन दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि निर्मला सीतारमण ने अगस्त में घोषणा की थी कि सरकारी बैंकों को 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी शुरू में ही उपलब्ध करायी जाएगी। इसका उद्देश्य उनके पास कर्ज देने के लिए धन की उपलब्धता बढ़ाना है। रंगराजन यहां बैंकों के फंसे ऋण (एनपीए) और उनके समाधान पर आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने पिछले तीन साल में बैंकों में दो लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली है और किसी भी सरकार के लिए इतनी बड़ी पूंजी नकदी में देना कठिन होगा। उन्होंने कहा, 'बैंकों की समस्या का एक समाधान यह भी है कि उन्हें पर्याप्त तरीके ये पूंजी उपलब्ध कराई जाए।' उन्होंने कहा कि अभी इसके लिए बांड जारी करने का तरीका अपनाया गया गया है। इसमें बैंकों को वास्तव में बांड पर केवल ब्याज का फायदा होता है। यह तरीका 1990 में शुरू किया गया तब हालात दूसरे थे। इस पर अब दोब...

12वीं मंजिल से कूदकर दी जान

ठाणे, : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर में 12वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। कासरवडावली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि विनय गुरव नाम का व्यक्ति दोपहर दो बजे जीबी रोड स्थित इमारत की 12वीं मंजिल से कूद गया। उन्होंने कहा “ उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हम आत्महत्या के कारणों‍ का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम इमारत और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।” कुछ घंटों बाद इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मलयालम कवि अक्कीथम को 55वां ज्ञानपीठ पुरस्कार

नयी दिल्ली, :  मलयालम के प्रमुख कवि अक्कीथम को 55वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया है । ज्ञानपीठ चयन बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की । बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, ''ज्ञानपीठ चयन बोर्ड ने एक बैठक में आज 55 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार 2019 के लिए मलयालम के प्रसिद्ध भारतीय कवि श्री अक्कीथम को चुना है।'' अक्कीथम का नाम मलयालम कविता जगत में आदर के साथ लिया जाता है। उनका जन्म 1926 में हुआ था और पूरा नाम अक्कीथम अच्युतन नम्बूदिरी है और वह अक्कीथम के नाम से लोकप्रिय हैं । उन्होंने 55 पुस्तकें लिखी हैं जिनमें से 45 कविता संग्रह है । पद्म पुरस्कार से सम्मानित अक्कीथम को सहित्य अकादमी पुरस्कार, केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार (दो बार) मातृभूमि पुरस्कार, वायलर पुरस्कार और कबीर सम्मान से भी नवाजा जा चुका है ।

रसायन से मौत मामले में ट्रक चालक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, : दिल्ली में सड़क पर ट्रक से गिरे रसायन की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 45 वर्षीय ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी महेन्दर भील के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कश्मीरी गेट के निकट मोटरसाइकिल फिसलने के बाद सड़क पर गिरे रसायन के संपर्क में आने से 22 वर्षीय मोनू शर्मा, 23 वर्षीय महेश चंद और 21 वर्षीय शिवम की मौत हो गई थी। इस रसायन के फेनॉल होने का संदेह है। ट्रक हरियाणा के एक प्लाईवुड उद्योग में माल देने जगाद्री जा रहा था लेकिन वह दिल्ली में भी आपूर्ति के लिए रूका था। यह रसायन गुजरात से लाया जा रहा था। ट्रक ग्राहक को कपड़े देने के लिए दिल्ली में घुसा और उसी समय ट्रक के रसायन वाले कंटेनर से रसायन गिरने लगा। शुरुआती पूछताछ के दौरान भील ने कहा कि उसे मोरी गेट के पास रसायन गिरने के बारे में पता नहीं था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब भील को रसायन गिरने का पता चला तो उसने शाहबाद डेयरी क्षेत्र के एक गोदाम में रसायन वाला कंटेनर उतार दिया और अपना ट्रक लेकर राजस्थान के लिए निकल गया। पुलिस ने बुधवार ...

हरियाणा में पांच आईएएस अधिकरियों का तबादला

चंडीगढ़, :  हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत शुक्रवार को पांच आईएएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया। आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह को राजस्व और आपदा प्रबंधन और समेकन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्तीय आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सिद्धि नाथ रॉय को परिवहन विभाग और कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने त्रिलोक चंद गुप्ता की जगह ली है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा, गृह, जेल, आपराधिक जांच और प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी उमाशंकर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव का कार...

गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किशोर की हत्या की

नागपुर , :  महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने बुधवार रात 17 वर्षीय एक लड़के की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 20-25 नक्सलियों का एक समूह कोर्ची तहसील के भीमखोजी में मनोज दयाराम हिडको के घर में घुस गया और उसे पास के एक बस अड्डे पर ले जाकर उसके सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकावडे़ ने कहा, ''हमलावरों को शक था कि मृतक पुलिस का मुखबिर है जबकि ऐसा नहीं था। हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।''

लालू यादव की जमानत पर अब छह दिसंबर को सुनवाई

रांची , :  झारखंड उच्च न्यायालय में चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से गबन के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर से सुनवाई नहीं हो सकी और अब उनकी जमानत याचिका पर छह दिसंबर को सुनवाई होगी। लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार दोपहर बाद के लिए न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने होनी थी लेकिन एक बार फिर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में शुक्रवार छह दिसंबर को सुनवाई होगी। इससे पूर्व 22 नवंबर को एक अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा के चलते इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी थी और मामला आज के लिए स्थगित कर दिया गया था। सीबीआई ने इस मामले में पहले ही अपना जवाब अदालत के समक्ष दाखिल कर दिया है जिसमें उसने लालू को भ्रष्टाचार के इस मामले में जमानत दिये जाने का सख्त विरोध किया है।

धोनी के भविष्य पर फैसला करने के लिये पर्याप्त समय : गांगुली

कोलकाता,:  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के भविष्य पर फैसला करने के लिये अभी पर्याप्त समय है और कुछ महीनों में चीजें स्पष्ट हो जाएंगी। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि आईपीएल 2020 से धोनी के भविष्य को लेकर स्पष्ट तस्वीर का पता चल जाएगा। इस बारे में जब गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''हम देखेंगे कि क्या होता है। अभी पर्याप्त समय है। निश्चित तौर पर (कुछ महीनों में) तस्वीर साफ हो जाएगी। '' धोनी भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद किसी मैच में नहीं खेले हैं।

आर्थिक वृद्धि दूसरी तिमाही में छह साल के न्यूनतम स्तर 4.5% पर, विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट

नयी दिल्ली, :  देश की आर्थिक वृद्धि में गिरावट का सिलसिला जारी है। विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट और कृषि क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत पर रह गयी। यह छह साल का न्यूनतम स्तर है। एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत थी। वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 5 प्रतिशत थी। वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर का आंकड़ा 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही के बाद से सबसे कम है। उस समय यह 4.3 प्रतिशत रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी जीडीपी आंकड़ों के अनुसार सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत रही। वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में यह 6.9 प्रतिशत थी। दूसरी तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में जीवीए के आधार पर उत्पादन एक प्रतिशत गिरा है। एक साल पहले इसी तिमाही में इसमें 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी। इसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में जीवीए की वृद्धि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नरम होक...

झारखंड विस चुनाव : पहले चरण का मतदान शुरू

रांची, :  झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा। प्रथम चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इस चरण में 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74- लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी),79- हुसैनाबाद, 80- गढ़वा और 81-भवनाथपुर सीट के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कल संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया था कि 4,892 मतदान केंद्रों पर 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 19,81,694 पुरुष, 18,01,356 महिला और 5 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। मतदान में नए मतदाताओं (18-19 साल के) की कुल संख्या 1,05,822 है, जिनमे...

देश भर में 15 जनवरी, 2020 से सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अनिवार्य होगी

केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री  राम विलास पासवान ने  घोषणा की कि 15 जनवरी, 2020 से देश भर में सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी जाएगी। घोषणा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए  पासवान ने कहा कि भारत में सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अनिवार्य की जा रही है। इसके लिए उपभोक्ता कार्य विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की जाएगी और कार्यान्वयन के लिए एक वर्ष का समय दिया जाएगा, ताकि निजी उद्यमियों द्वारा सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की मांग वाले स्थानों पर नए परख और हॉलमार्किंग केंद्र  स्‍थापित किए जाएं; जौहरियों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो और आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं को अपना मौजूदा स्‍टॉक क्‍लीयर करने के लिए एक साल का समय दिया गया है। पासवान ने कहा कि हॉलमार्किंग से गांवों और छोटे शहरों में उन गरीबों को लाभ होगा जो सोना खरीदते समय उसकी शुद्धता का पता नहीं लगा पाते हैं। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) अधिनियम 2016 में केंद्र सरकार द्वारा स्वर्ण आभूषण और कलाकृतियों की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने के लिए धारा 14 और धारा 16 के तहत प्राव...

भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण - XIV का पूर्व अवलोकन

भारत और नेपाल के मध्‍य संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य-किरण-XIV' का नेपाल के रूपन्देही जिले में स्थित सलझंडी में 3 से 16 दिसंबर, 2019 तक आयोजन किया जाएगा। इस अभ्‍यास में दोनों देशों की सेना के 300 सैनिक भाग लेंगे। ये सैनिक विभिन्‍न विद्रोह निरोधी तथा आतंकवाद निरोधी परिचालनों के आयोजनों और दोनों देशों की सेनाओं द्वारा विभिन्‍न मानवीय सहायता मिशनों में अर्जित अपने अनुभवों को साझा करेंगे। सैनिक अभ्‍यास सूर्य किरण-XIV एक वार्षिक आयोजन है, जो नेपाल और भारत में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। उल्‍लेखनीय है कि भारत द्वारा विभिन्न देशों के साथ आयोजित किए गए सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों की श्रृंखला में नेपाल के साथ आयोजित होने वाला सूर्य किरण अभ्यास वैश्विक आतंकवाद के बदलते स्‍वरूपों के दायरे में दोनों देशों के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण अभ्यास है। इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना और नेपाल सेना के बीच बटालियन स्तर के संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित करना है ताकि वन कल्‍याण और पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकवाद निरोधी परिचालनों, मानवीय सहायता और आ...

विदेश सेवा अताशे ने सेना की पूर्वी कमान के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया

मित्र देशों के नयी दिल्‍ली स्थित दूतावासों में नियुक्‍त विदेश सेवा अताशे को भारतीय सशस्‍त्र बलों के तीनों अंगों से अवगत कराने के लिए उनका द्विवार्षिक दौरा आयोजित किया जाता है। इसके लिए दो दिन सेना, नौसेना और वायुसेना को समर्पित किए जाते हैं। इस साल का दौरा देश के पूर्वी भाग में 24 से 26 नवम्‍बर 2019 को आयोजित किया गया। इस दौरान उन्‍हें नौसेना के लिए विजाग, वायुसेना के लिए तेजपुर और अंत में सेना के लिए दिनजेन, असम ले जाया गया। 26 देशों के 29 अधि‍कारियों ने 28 नवम्‍बर, 2019 को सेना की दाओ डिविजन का दौरा किया। दाओ डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने शिष्‍टमंडल की अगवानी की और उन्‍हें डिविजन के बारे में जानकारी दी। उसके बाद शिष्‍टमंडल के सदस्‍यों ने युद्ध स्‍मारक और विरासत संग्रहालय देखा। शिष्‍टमंडल को असम एवं अरुणाचल प्रदेश के सांस्‍कृतिक वैविध्‍य और क्षेत्र को जानने का भी अवसर मिला। शिष्‍टमंडल के लिए  असम के सांस्‍कृतिक वैविध्‍य को दर्शाने वाला सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विदेशी अधिकारियों ने भारत के समृद्ध इति‍हास, संस्‍कृति और जैव विविधता की सराह...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में 47वीं भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित किया

केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने लखनऊ में 47वीं भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के समापन समारोह में बोलते हुए कहा कि भारत आज विश्व के नेतृत्व के लिए अग्रसर है किन्तु यह तभी संभव है जब हमारी आंतरिक सुरक्षा चुस्त दुरुस्त होगी| श्री शाह ने कहा कि भारत की 15000 किलोमीटर से ज्यादा जमीनी सरहद, 7500 किलोमीटर का कोस्टलाइन बॉर्डर के साथ साथ जब भारत को मुश्किल में रखने के प्रयास हो रहे हो तब आंतरिक सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है| अमित शाह ने कहा कि 130 करोड़ का बाजार दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है ऐसे में साइबर अटैक और फेक करेंसी पर रोक लगाना जरूरी है अमित शाह ने कहा कि आज देश के सामने आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, साइबर क्राइम आदि को कंट्रोल करने के साथ-साथ पड़ोसी देशों द्वारा खड़ी की गई चुनौतियां भी शामिल हैं।  शाह ने कहा कि जब तक देश आंतरिक रूप से सुरक्षित नहीं होगा, विकसित नहीं हो सकता | श्री शाह ने कहा कि संविधान को स्प्रिट को समझकर कार्य करना होगा |  शाह ने बताया कि  नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भव्य पुलिस स्मारक बनाया जिसके माध्यम से आमजन के सम्मुख पुलिस की वीरगाथा प्रदर...

खाद्य तेलों, पीतल कतरन, पोस्ता दाना, सुपारी, सोने और चांदी के टैरिफ मूल्य के निर्धारण से जुड़ी टैरिफ अधिसूचना संख्‍या-86/2019-सीमा शुल्‍क (एन.टी.)

सीमा शुल्‍क अधिनियम, 1962 (1962 का 52) की धारा 14 की उपधारा (2) द्वारा प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केन्‍द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड, इस बात से संतुष्‍ट होने पर कि ऐसा करना आवश्‍यक एवं समीचीन है, एतद्द्वारा, भारत सरकार, वित्‍त मंत्रालय (राजस्‍व विभाग) की अधिसूचना सं. 36/2001-सीमा शुल्‍क (गै. टै.), दिनांक 3 अगस्त, 2001, जिसे का.आ. 748 (अ), दिनांक 3 अगस्त, 2001 के तहत भारत के राजपत्र, असाधारण के भाग-II, खंड-3, उपखंड (ii) में प्रकाशित किया गया था, में निम्‍नलिखित संशोधन करता है, अर्थात्:-       उक्‍त अधिसूचना में, सारणी-1, सारणी-2 और सारणी-3 के स्थान पर निम्नलिखित सारणियाँ प्रतिस्थापित की जाएँगी, अर्थात्:- "सारणी-1 क्रम. सं. अध्‍याय/शीर्ष/उपशीर्ष/ टैरिफ मद माल का विवरण टैरिफ मूल्‍य (अमरीकी डालर प्रति मीट्रिक टन) (1) (2) (3) (4) 1 1511 10 00 कच्‍चा पॉम ऑयल 650 2 1511 90 10 आर बी डी पॉम ऑयल 683 3 1511 90 90 अन्‍य पॉम ऑयल 667 4 1511 10 00 कच्‍चा पामोलिन 687 5 1511 90 20 आर बी डी पामोलीन 690 6 1511 90 90 अन्‍य पामोलीन 689 7 1507 10 00 स...

आईएनएएस 314 – “रैपटर्स” कमीशन किया गया

भारतीय नौसेना का एयर स्कॉड्रन 314  पोरबंदर के नेवल एयर इंक्लेव में शानदार समारोह में नौसेना के विमान बेड़े में शामिल किया गया। यह छठा डोर्नियर विमान स्कॉड्रन है। वाइस एडमिरल एम.एस. पवार, एवीएसएम, वीएसएम, उप नौसेना प्रमुख समारोह के मुख्य अतिथि थे। समारोह को संबोधित करते हुए एडमिरल एम.एस. पवार ने कहा कि भारतीय नौसेना स्कॉड्रन एनएस (आईएनएएस) 314 को कमीशन किया जाना मैरिटाइम सुरक्षा बढ़ाने तथा उत्तर अरब सागर में निगरानी की दिशा में एक और शानदार प्रयास है। अपनी रणनीतिक जगह के कारण स्कॉड्रन गंभीर क्षेत्र में पहली कार्रवाई करेगा। आईएनएस 314 का नाम हिंसक पक्षी परिवार के 'रैपटर्स' से लिया गया है। स्कॉड्रन के प्रतीक चिह्न में भी विशाल समुद्र में खोज करते रैपटर पक्षी को दिखाया गया है। रैपटर बड़ी हिंसक पक्षी है और उसकी संवेदी क्षमता शानदार होती है। उसके नाखून मजबूत और धारदार होते हैं और उसके मजबूत पंख विमान की क्षमताओं के प्रतीक हैं। स्कॉड्रन बहु-भूमिका वाले एसआरएमआर विमान डोर्नियर का संचालन करेगा। इसका जुड़वा टर्बोप्रॉप ईंजन हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्ल लिमिटेड (एचएएल) ने बनाया है। इसका उपयोग इ...

ईएसआईसी पीजीआईएमएसआर कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आईवीएफ एवं फर्टिलिटी केंद्र का उद्घाटन

ईएसआईसी पीजीआईएमएसआर कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बसईदारापुर, नई दिल्‍ली में ईएसआईसी के महानिदेशक  राज कुमार ने इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) एवं फर्टिलिटी केंद्र का उद्घाटन किया। आईवीएफ प्रक्रियाओं की एक जटिल श्रृंखला है जिसका उपयोग प्रजनन में मदद करने या आनुवांशिक समस्याओं की रोकथाम करने तथा शिशु के गर्भाधान में सहायता के लिए किया जाता है। श्रम और रोजगार मंत्रालय के तत्वावधान में ईएसआईसी पीजीआईएमएसआर, बसईदारापुर, नई दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने लाभार्थियों को आईवीएफ सेवाएं प्रदान करने वाला पहला संस्थान है। केंद्र आईसीएमआर दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करता है और बीमित व्यक्तियों (आईपी) को अच्‍छा उपचार और मूल्य आधारित सेवाएं प्रदान करेगा। श्री राज कुमार ने बताया कि ईएसआईसी ने ईएसआई के लाभार्थियों के साथ-साथ देश में कवरेज के विस्तार के लिए बेहतर सामाजिक सुरक्षा लाभ और चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न व्यवस्थित सुधारों की शुरुआत की है। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. आर.के. कटारिया, चिकित्‍सा आयुक्‍त, डॉ. पी.एल. चौधरी, चिकित्‍सा आयुक्‍त,...

रेल मंत्रालय ने संभावित निवेशकों के लिए समान उद्देश्य वैगन निवेश योजना को और अधिक उदार बनाया

रेल मंत्रालय ने संभावित निवेशकों के लिए समान उद्देश्य वैगन निवेश योजना (जीपीडब्ल्यूआईएस) को और अधिक उदार बनाया है। रेलवे ने यह कदम निवेशकों तथा एन्ड यूजरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उठाया है। योजना में निम्नलिखित संशोधन किए गए हैं। एन्ड यूजरों (लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं के अलावा) को भी खाली दिशा में अपनी रेकों में तीसरे पक्ष के कार्गो लदान की अनुमति दी गई है। इससे न केवल जीपीडब्ल्यूआईएस रेको के खाली रहने में कमी आएगी, बल्कि माल भाड़ा रियायत से एन्ड यूजर निवेशकों को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। सामान्य उद्देश्य के वैगनों पर डिजाइन ऋण शुल्क 5 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर दिया गया है। इससे वैगन खरीदने के लिए प्रारंभिक आवश्यकता में काफी कमी आएगी। माल ढुलाई वैगन का उपयोग करने वालों, उद्योग जगत तथा अन्य हितधारकों से सामान्य उद्देश्य के वैगनों (जीपीडब्ल्यू) की बेहतर और समय से उपलब्धता की पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय द्वारा अप्रैल, 2018 में सामान्य उद्देश्य के वैगनों में निवेश के लिए योजना लागू की गई। योजना लांच किए जाने के बाद से 163 रेक मंजूर किए गए हैं और 20 रेक पहले से...

अंतर्राष्ट्रीय मैरिटाइम संगठन (आईएमओ) ने भारत के हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय समझौता, 2009 में शामिल होने पर प्रशंसा की

अंतर्राष्ट्रीय मैरिटाइम संगठन (आईएमओ) के लंदन में चल रहे 31वें सत्र में ब्रिटेन ने जहाजों की री-साइक्लिंग पर हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय समझौता, 2009 में शामिल होने के भारत के निर्णय की सराहना की है। लंदन में भारत के उच्चायोग को आईएमओके महासचिव द्वारा आधिकारिक रूप से यह सराहना व्यक्त की गई। हांगकांग समझौता, 2009 अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन भारत के प्रवेश के साथ समझौता में शामिल होने की तीन में से पहली शर्त अब पूरी हो गई है। केन्द्रीय जहाजरानी (स्वतंत्र प्रभार) और रसायन तथा उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में कहा कि आईएमओ की सराहना जहाज री-साइक्लिंग के वैश्विक मानकों के प्रति भारत के संकल्प का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हम जहाज री-साइक्लिंग उद्योग में आदर्श बनने के लिए वैश्विक श्रेष्ठ व्यवहारों के प्रति संकल्पबद्ध हैं। हाल में मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने जहाज री-साइक्लिंग के लिए हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय समझौता में भारत के शामिल होने को स्वीकृति दी थी। इससे भारत में जहाज री-साइक्लिंग उद्योग को प्रोत्साहन देने में मदद मिलेगी। अंतर्राष्ट्रीय मैरिटाइम संगठन ने 2009 में ज...

औद्योगिक उत्‍पादन में आई गिरावट

औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में शामिल होता है। आठ कोर उद्योगों का संयुक्‍त सूचकांक अक्टूबर, 2019 में 127.0 अंक रहा, जो अक्टूबर 2018 में दर्ज किए गए सूचकांक के मुकाबले 5.8 प्रतिशत कम है। वहीं, वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान आठ कोर उद्योगों की संचयी उत्‍पादन वृद्धि दर 0.2 प्रतिशत रही। कोयला अक्टूबर, 2019 में कोयला उत्‍पादन (भारांक: 10.33%) अक्टूबर, 2018 के मुकाबले 17.6 प्रतिशत घट गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान कोयला उत्‍पादन की वृद्धि दर पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.8 प्रतिशत कम रही। कच्‍चा तेल अक्टूबर, 2019 के दौरान कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (भारांक: 8.98%) अक्टूबर, 2018 की तुलना में 5.1 प्रतिशत गिर गया। वर्ष 2019-20 की अप्रैल- अक्टूबर अवधि के दौरान कच्‍चे तेल का उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.8 प्रतिशत कम रहा। प्राकृतिक गैस अक्टूबर, 2019 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (भारांक: 6.88%) अक्टूबर, 2018 के मुकाबले 5.7 प्रतिशत गिर गया। वर्...

केंद्र सरकार का आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, अहमदाबाद को बंद करने का आदेश

कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के कृषि, सहयोग एवं किसान कल्‍याण विभाग की केंद्रीय सहकारी समिति के पंजीयक ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, अहमदाबाद  को बंद करने का आदेश पारित किया है। इस इस उद्देश्‍य के लिए एमएससीएस अधिनियम, 2002 (एवं उसके अंतर्गत निरुपित नियमों) के तहत आज एक लिक्विडैटर नियुक्‍त किया है।  आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, दूसरा तल, 14 विद्या विहार कॉलोनी, होटल फॉर्चून लैंडमार्क, उस्‍मानपुरा, अहमदाबाद – 380013 , गुजरात को अपने सदस्‍यों/जमाकर्ताओं के धन का निजी लाभ के लिए दुरूपयोग करने,  बड़े पैमाने पर अनि‍यमितताएं करने और सहकारिता सिद्धांतों का उल्‍लंघन करने का दोषी पाया गया।  

अरुण सिंह को राज्यसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी नामित किये जाने पर बधाई

लखनऊ  : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जी को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी नामित किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए   अरुण सिंह  को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह  लंबे समय से भाजपा संगठन को अपनी मेहनत व कार्य के बल पर मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरुण सिंह  का पार्टी के विभिन्न दायित्वों में काम करने  का एक लंबा अनुभव रहा है तथा वे उत्तर प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक विषयों को अच्छे से जानते व समझते है ऐसे में उनके अनुभवों का लाभ उनके राज्यसभा में जाने से उत्तर प्रदेश को मिलेगा तथा वे उत्तर प्रदेश को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे।

योगी सरकार एक और मेगा प्रॉजेक्ट आगरा से बनारस तक सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर विकसित करने की तैयारी में

योगी सरकार एक और मेगा प्रॉजेक्ट आगरा से बनारस तक सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर विकसित करने की तैयारी में  800 किमी का प्रस्तावित यह कॉरिडोर आगरा से लखनऊ, गाजीपुर होते हुए बनारस से जुड़ेगा सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में  हुई यूपीडा की 51वीं बोर्ड बैठक में इसकी कार्ययोजना तैयार करने का फैसला लिया गया।  बोर्ड बैठक में रेल कॉरिडोर विकसित करने के लिए स्टडी, सर्वे, प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने एवं उससे जुड़ी सेवाओं के लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने पर भी सहमति बनी अब इस पर कैबिनेट की सैद्धांतिक मंजूरी ली जाएगी।  800 किमी लंबा होगा यह कॉरिडोर गाजीपुर होते हुए काशी तक पहुंचेगा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक  निर्माणकर्ताओं का चयन हो चुका है, जल्द ही काम शुरू किया जाएगा गंगा एक्सप्रेस वे की भी संभावित लागत का आंकलन दिसंबर तक होगा  पूरा

अब कोटेदार करेंगे बिजली बिल जमा करवाने का कार्य

कोटेदारों को राशन वितरण के अतिरिक्त आय दिलाने के उद्देश्य से आज MD UPPCL  M देवराज (विद्युत विभाग) द्वारा अपर खाद्यआयुक्त सुनील वर्मा तथा EPOS मशीन चलाने वाली कम्पनी OASYS, Integra, Linkwell, तथा ArMee के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।  प्रदेश के समस्त ८०,५०० उचित दर दुकानों पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। शहरी इलाक़े में प्रति बिल १२₹ कमीशन और ग्रामीण इलाक़े में बिल का ०.४% कमीशन UPPCL द्वारा तय किया गया है जिसका लाभ कोटेदार को मिलेगा। OASYS द्वारा पूर्व में ही UPPCL से अनुबंध किया जा चुका है। अब तक प्रदेश के ५० जिलों के ४४,६७७ कोटेदारों द्वारा, ८,१८४ बिल जमा करवाए गए जिनकी कुल वैल्यू ८६,२०,३९९ ₹ है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल ऑर्डर में शंशोधन करवाकर कोटेदारों को FPS पर राशन के साथ साथ अन्य घरेलू सामान इत्यादि बचने हेतु अधिकृत किया जा चुका है जिससे वो अतिरिक्त आय कमा सकें।

योगी सरकार के भव्य और दिव्य कुम्भ के कुशल प्रबंधन की नीति आयोग ने की सराहना

लखनऊ । प्रयागराज के भव्य और दिव्य कुम्भ पर नीति आयोग ने रिपोर्ट जारी करते हुए योगी सरकार की कुशल प्रबंधन की सराहना की है। नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर कुंभ मेला 15 जनवरी से 4 मार्च 2019 तक आयोजित किया गया। इसमें करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को बेहतर तरीके से न केवल मैनेज किया गया, बल्कि स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया। यह पूरी दुनिया में भीड़ प्रबंधन और स्वच्छता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। योगी सरकार ने प्रयागराज में संस्थागत व्यवस्था, शहर में बुनियादी ढांचे का निर्माण, मेला क्षेत्र (अस्थायी शहर) का विकास, टेक्नोलाजी के माध्यम से कुशल यातायात प्रबंधन, आपदा प्रबंधन सहित हर पहलू पर ध्यान रखा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ उनके प्रबंधन लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का उपयोग किया गया।  • कुंभ 2019 की योजना 2017 की शुरुआत में शुरू हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ को "दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ" में बदलने की अवधारणा तैयार की। • प्रयागराज में 3200 हेक्टेअर जमीन में अस्थायी शहर बसाया गया था। ...

’सरकार गांव, गरीब व किसानों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध’ - केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,  : राज्यपाल, राजस्थान  कलराज मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी जी का जीवन दर्शन राष्ट्र के विकास के लिए आज भी प्रासंगिक है, उनका पूरा जीवन ही एक सन्देश है। गांधी जी के ग्राम स्वराज का मतलब ही है गांवों को आत्मनिर्भर बनाना। गांवों को आत्मनिर्भर होना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक होना ग्राम स्वराज की पहली शर्त है और इस दिशा में हमें आगे बढ़ना होगा।   राज्यपाल  कलराज मिश्र आज दिनकर विचार मंच द्वारा किसान पी0जी0 काॅलेज ग्राउण्ड सेवरही, कुशीनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष पर ''राष्ट्र विकास में ग्राम स्वराज की भूमिका'' पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने अपने सम्बोधन में गांधी जी के जीवन सुकृत्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने अर्थपूर्ण व सारगर्मित सम्बोधन में कहा कि गांधी जी के आदर्श व उनके सिद्धान्तो से हम सबको न केवल प्रेरणा लेनी चाहिए बल्कि उन्हे आत्मसात् भी करना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत कैसा हो, इस पर गांधी जी का चिन्तन आज भ...

असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण के लिए 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह का आयोजन

लखनऊ : प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना तथा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों व कर्मकारों तथा खुदरा व्यापारियों का पंजीकरण करने के साथ ही पंजीकृत श्रमिकों एवं व्यापारियों को कार्ड वितरण के लिए प्रदेशभर में 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2019 तक पेंशन सप्ताह आयोजित कर रही है। शासन ने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाकर असंगठित कर्मकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री सुरेश चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि योजनान्तर्गत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मकारों तथा व्यापारियों का पंजीकरण लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम है। पात्रों का अधिक से अधिक पंजीकरण हो, इसके लिए पेंशन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सभी मण्डलों एवं जनपदों में 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह का आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में असंगठित क्षेत्र के घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईंट-भट्ठे के श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछ...

10 दिनों में स्कूलों के 25,37,460 बच्चों को खाद्य सुरक्षा वाहिनी के रूप में आच्छादित -डाॅ0 अनिता भटनागर जैन

लखनऊ:  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ द्वारा होटल लीनिएज, गोमतीनगर लखनऊ में आज  सेमिनार का  आयोजन किया गया, जिसमें डा0 अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, ने कहा कि वर्तमान वातावरण में जो भी चेंज हो रहा है, हम सब उससे अछूते नही हैं, प्रदूषण के सम्बन्ध में अपना विचार रखा कि प्रदूषण कम करने में हमें जो सहयोग हो उसे करना चाहिए, क्योंकि एक सृष्टि एक जीवन, मुझे भी कुछ करना है, ये हम सबकी सोच होनी चाहिए। वर्तमान में विश्व में एक दिन में 144 करोड़ प्लास्टिक बोतलों का उपयोग हो रहा है, जिसे हम सब अपने प्रयास के कम कर सकते हैं। मुख्य अतिथि महोदया द्वारा त्न्ब्व् कार्यक्रम के तहत प्रदेश में हुए प्रोग्रेस से अवगत कराया गया कि प्रदेश के 42 जिलों में 6600 ली0 ''रीपर्पज यूज्ड कुकिंग आॅयल'' के अनुबन्ध हो चुके है जिसकी सराहना  नई दिल्ली द्वारा की गयी। अपर मुख्य सचिव डाॅ0 जैन ने कहा कि भोजन का अपव्यय न करें ''उतना खाना थाली में, कि न जाए नाली में'' इसके लिए ''ईट राईट, ईट सेफ एवं ईट सस्टेनेबल'' कार्यक्रम को होटल एवं रेस्टोर...

ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लाभार्थी अपनी शिकायतों का घर बैठे करा सकेंगे समाधान

लखनऊ :  ग्राम्य विकास विभाग द्वारा वर्तमान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण आदि महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है। ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रमों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा लाभार्थियों एंव जन सामान्य को सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न टोल फ्री नम्बर संचालित थे, उन सभी नम्बरों को समाप्त करते हुए समेकित रूप से एक टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर-18001805999 स्थापित किया गया है, जिस पर ग्राम्य विकास विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में यदि किसी को शिकायत है, तो इस नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसकी विभाग द्वारा जांच कराकर शिकायत का समाधान कराते हुए शिकायतकर्ता को दूरभाष से सूचित किया जायेगा।        आयुक्त, ग्राम्य विकास श्री के० रविंद्र नायक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हेल्पलाइन की स्थापना से लाभार्थियों को अपनी शिकायत के समाधान हेतु विभिन्न स्तरों पर न जा करके अपने घर ...

स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली वितरण योजना के अन्तर्गत राज्यांश की धनराशि 1346.24 लाख रूपये स्वीकृत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अतिदोहित, क्रिटिकल एवं सेमी क्रिटिकल विकास खण्डों में स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली वितरण योजना के अन्तर्गत राज्यांश की धनराशि 1346.24 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उप सचिव कृषि, श्रीमती मंजू लता सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उप सचिव कृषि ने कहा कि जारी निर्देशों के अनुसार स्वीकृत धनराशि स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली वितरण योजना के अन्तर्गत राज्यांश की धनराशि 2366 लाख रूपये के सापेक्ष स्वीकार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि निदेशक को निर्देश दिये गये हैं कि जनसामान्य के मध्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। साथ ही योजना के कार्य पूर्ण हो जाने पर कार्यों की पूर्णता का पूर्ण विवरण भी प्रस्तुत करें।

आज फिर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए आजम खान,,

रामपुर : आजम खान पर भारतीय सैनिकों के विरुद्ध टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने करवाया था 2017 में मुकदमा दर्ज,, पुलिस द्वारा लगाई गई चार्जशीट को निरस्त करने के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया प्रार्थना पत्र,,  प्रार्थना पत्र के निस्तारण का फैसला होगा अगली तारीख 4दिसंबर को,, चार्जशीट के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं है,, क्योंकि इस मामले में पहले से ही जमानत पर हैं आजम खान,,

सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान की मीडिया कार्यशाला एवं लांच कार्यक्रम सम्पन्न

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री,  जय प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी 02 दिसम्बर से सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का अगला चरण प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पूर्ण टीकाकरण कवरेज को 90 प्रतिशत तक बढ़ाना और उसे बनाये रखना है। श्री सिंह ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 04 चरणों (02 दिसम्बर 2019, 06 जनवरी 2020, 03 फरवरी 2020 एवं 02 मार्च 2020) में प्रदेश के 73 जनपदों के 425 ब्लाॅक में चलाया जा रहा है। प्रत्येक चरण माह के प्रथम सोमवार से 07 दिवसों हेतु (बुधवार, शनिवार एवं अवकाशों को छोड़कर) चलाया जायेगा। इसके अन्तर्गत 66283 सत्रों का आयोजन कर 558350 बच्चों एवं 130757 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने हेतु लक्ष्य निर्धारित है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, श्री जय प्रताप सिंह आज यहां गोमती नगर स्थित होटल रेनेशां में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित मीडिया कार्यशाला एवं लांच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाये ज...

सोना वायदा भाव 111 रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली , :  विदेशी बाजारों में स्थिर रुख के बीच हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के चलते वायदा कारोबार में सोना भाव शुक्रवार को 111 रुपये तक बढ़कर 37,834 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी के लिए सोना वायदा भाव 111 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 37,834 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके लिए 2,941 लॉट का कारोबार हुआ। फरवरी डिलिवरी के लिए यह भाव 106 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 37,869 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 15,782 लॉट में कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत बढ़कर 1,463.80 डॉलर प्रति औंस रही।

मुकेश अंबानी दुनिया के नौंवे सबसे अमीर व्यक्ति बने

नई  दिल्ली , : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी 60 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के नौंवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स पत्रिका की अरबपतियों की सूची में अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स की यह 'रियल टाइम बिलेनियर' सूची है जो दुनिया के अमीर लोगों की संपत्ति में रोज के उतार-चढ़ाव पर नजर रखती है। फोर्ब्स की अरबपतियों की 2019 की वार्षिक सूची में अंबानी 13वें स्थान पर थे। बृहस्पतिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में भारी उछाल के बाद अंबानी ने दैनिक सूची में शीर्ष-10 में पहुंच गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज बृहस्पतिवार को 10 लाख करोड़ रुपये बाजार मूल्यांकन वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी। बाजार बंद होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन बीएसई पर 10,01,555.42 करोड़ रुपये (139.8 अरब डॉलर) रहा। अमेजन के बेजोस की नेटवर्थ 113 अरब डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की नेटवर्थ 107.4 अरब डॉलर और बर्नार्ड आरनॉल्ट एंड फैमिली के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुईस ...

मानसिक स्वास्थ्य एक चुनौती है , संतुलन बनाये रखना जरूरी : द्रविड़

नयी दिल्ली, :  भारत के पूर्व कप्तान और चैम्पियन बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि क्रिकेट जैसे कठिन खेल में मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखना बड़ी चुनौती है और खिलाड़ियों को व्यस्त कार्यक्रम और अनिश्चित भविष्य के तनाव से निपटने के लिये संतुलन बनाना चाहिये । ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट से दूर रहकर सामंजस्य बिठाना कठिन होता है । उन्होंने कहा ,'' यह बड़ी चुनौती है । क्रिकेट कठिन खेल है । इतनी प्रतिस्पर्धा और दबाव है और लड़के साल भर खेलते हैं । कई बार इस खेल में आपको इंतजार करना होता है और सोचने का काफी समय होता है ।'' ग्लेन मैक्सवेल और युवा विल पुकोस्वस्की समेत तीन आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर खेल से ब्रेक लिया है । राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक द्रविड़ ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच खिलाड़ियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये । उन्होंने कहा ,'' आपको मैदान के भीतर और बाहर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । संतुलन बनाये रखना जरूरी है । सफलता मिलने पर बहुत रोमांचित न हों और नाकाम रहने पर निराश ...

एयर इंडिया निजीकरण पर नागर विमानन मंत्री का बयान अत्यधिक नुकसानदेह: कर्मचारी संघ

नयी दिल्ली ,:  एयर इंडिया के एक कर्मचारी संगठन ने गुरुवार को नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा हाल में राज्यसभा में दिए गए एक बयान को “अत्यधिक नुकसानदेह” बताया और कहा कि इस बयान से राष्ट्रीय विमानन कंपनी को “भारी वित्तीय परिणाम” भुगतने पड़ सकते हैं। पुरी ने अपने बयान में कहा था कि अगर एयर इंडिया का निजीकरण नही हो सका, तो उसे बंद करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में विमानन उद्योग के कर्मचारी गिल्ड ने कहा, “नागर विमानन मंत्री की तरफ से आया ... यह बयान अत्यधिक नुकसानदेह है, इस समय इसकी कोई जरूरत नहीं थी और एयर इंडिया पर इसके भारी वित्तीय प्रभाव हो सकते हैं। इस बयान को देखते हुये एयर इंडिया से यात्रा करने वाले यात्री मार्च 2020 या उससे पहले ही अपनी बुकिंग को रद्द करना शुरू कर सकते हैं अथवा संभावित यात्री सीट बुक करने आगे नहीं आयेंगे।'' पत्र में कहा गया है कि बयान के गंभीर नतीजों को देखते हुए, यह एयर इंडिया के हित में होगा कि माननीय मंत्री अपना यह बयान वापस लें और भविष्य में इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचें।

प्रज्ञा पर दिए बयान पर कायम हूं : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह लोकसभा में विवादित बयान देने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह को ''आतंकवादी'' बताने वाली अपनी टिप्पणी पर कायम हैं। अपने खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की भाजपा की मांग के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा कि इससे उन्हें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''गोडसे भी हिंसा का प्रयोग करता था और यह (प्रज्ञा) भी हिंसा का प्रयोग करती हैं।'' यह पूछे जाने पर क्या वह प्रज्ञा को 'आतंकवादी' बताने वाली टिप्पणी पर कायम हैं तो गांधी ने कहा, ''हां। जो मैंने ट्वीट पर लिखा है, उस पर कायम हूं।'' उन्होंने यह भी कहा, '' प्रज्ञा ने वही कहा है जिसमें वह विश्वास करती हैं।'' गौरतलब है कि प्रज्ञा के लोकसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को ट्वीट किया था, ''आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया। यह भारत के संसद के इतिहास का एक दुखद दिन है।'' प्रज्ञा के बयान ...

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से खुला

जम्मू, :  भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के चलते दो दिन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया। राजमार्ग बंद रहने के कारण 4,000 वाहन फंसे हुए थे। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि फिलहाल सिर्फ फंसे हुए वाहनों को ही दोनों ओर से आने-जाने की अनुमति होगी। यातायात अधिकारी ने बताया, ''वाहनों की आवाजाही के लिए राजमार्ग फिर से खोल दिया गया है। सबसे पहले फंसे हुए वाहनों को निकाला जाएगा।'' अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से किसी नये वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी। बनिहाल-रामबन खंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की पांच घटनाओं के बाद बुधवार से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद था।

पैन ओसिस कंपनी के निदेशक गिरफ्तार

नोएडा, :  नोएडा प्राधिकरण का 254 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं करने पर एसडीएम दादरी ने पैन ओएसिस कंपनी के निदेशक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें दादरी तहसील की हवालात में रखा गया है। उप जिलाधिकारी दादरी राजीव कुमार राय ने बताया कि पैन ओएसिस बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का 254 करोड़ रुपया बकाया है। नोएडा प्राधिकरण ने उक्त धनराशि की पुन: प्राप्ति के लिए आरसी जारी किया है। दादरी तहसील के कर्मचारियों ने कई बार उक्त बिल्डर के दफ्तर जाकर भुगतान के लिए कहा लेकिन बिल्डर ने पैसे जमा नहीं कराए। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ बिल्डर के सेक्टर 70 स्थित दफ्तर जाकर उक्त कंपनी के एक निदेशक अमित चावला को गिरफ्तार कर लिया।

महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक देने का आरोप

संभल :  हयातनगर थानाक्षेत्र में एक महिला ने अपने पति पर व्हाट्सऐप से तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उम्मन नाज की अलीगढ में 2016 में रफी सिद्दीकी से शादी हुई थी। वह पति के साथ कुछ समय दुबई में भी रही। नाज का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले कार और नकद राशि दहेज में मांग रहे थे। उसने आरोप लगाया कि पति ने 22 नवंबर को दुबई से व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने प्राथमिकी गुरुवार को लिखी। सिंह ने बताया कि जांच चल रही है।

दिल्ली में युवा महोत्सव का आयोजन एक दिसंबर से

नयी दिल्ली, : दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को 'युवा महोत्सव' के नौंवे संस्करण की घोषणा की जिसकी शुरूआत एक दिसंबर से होगी । सरकार की मंशा इस उत्सव के जरिए इस वर्ष, "सद्भाव और प्रेम का वातावरण बनाने" का प्रयास करने की है । छह दिन चलने वाले इस उत्सव का आगाज़ एक दिसंबर से कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में होगा। इसमें संगीत, नृत्य और थिएटर की विभिन्न प्रस्तुतियां होंगी और कई युवा और नवोदित कलाकार अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और हमारा हमेशा से यह मानना रहा है कि युवाओं और बच्चों के विकास से देश बेहतर बनेगा। हमारा यह भी मानना रहा है कि समाज के किसी भी तबके तक पहुंचने के लिए संस्कृति एक बेहतर रास्ता है। उन्होंने कहा कि हम शहर की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करने के लिए दृढ़ हैं। हमारी सरकार उम्मीद करती है कि ऐसे कार्यक्रमों से भाईचारे और प्रेम का माहौल बने। सिसोदिया ने कहा कि इस उत्सव में दिल्ली के युवा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे और नृत्य, संगीत तथा थिएटर की प्रस्तुति देंगे। साथ में लेज़र शो भी होगा। उत्स...

तालिबान के साथ अफगान शांति वार्ता फिर शुरू हो गई है : ट्रम्प

वॉशिंगटान, :  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'थैंक्सगिविंग' के मौके पर अचानक अफगानिस्तान पहुंचकर तालिबान के साथ एक बार फिर शांति वार्ता शुरू करने का ऐलान किया, लेकिन अपने सैनिकों को वहां से वापस बुलाने की कोई समयसीमा देने से मना कर दिया। 'बगराम एयर फील्ड' में गुरुवार को पत्रकारों के तालिबान से दोबारा बातचीत शुरू करने के सवाल पर कहा ट्रम्प ने कहा, ''हां''। उन्होंने कहा, ''तालिबान समझौता करना चाहता है और हम उनसे मिलने वाले हैं। जब हम संघर्ष विराम चाहते थे, वे संघर्ष विराम नहीं चाहते थे और अब वे संघर्ष विराम चाहते हैं। मुझे लगता है कि ऐसे यह सफल हो पाएगा।'' राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने पिछले छह महीने में काफी प्रगति की है और उसके साथ ही अपने सैनिक भी वापस बुला रहा है। अफगानिस्तान में अमेरिका के सबसे बड़े हवाई क्षेत्र में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ जल्दबाजी में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '' हम तब तक वहां रहेंगे जब तक की कोई समझौता नहीं हो जाता या हमारी पूरी तरह जीत नहीं हो ज...

मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कार और टैंकर की टक्कर में चार लोगों की मौत, दो घायल

मुम्बई , :  मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के कार और टैंकर के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित कार में सवार थे। अधिकारी ने बताया कि वे सतारा जिले में एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद कार से मुम्बई लौट रहे थे, जब रसायनी इलाके में उनका वाहन सुबह करीब पांच बजे एक टैंकर से टकरा गया। उन्होंने बताया कि कार चालक के वाहन से संतुलन खोने के कारण हादसा हुआ। कार में सवार तीन महिलाओं और चालक की हादसे में मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि कार सवार अन्य दो घायलों को नवी मुम्बई में पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि विशेष इकाई 'डेल्टा फोर्स' को एक्सप्रेसवे पर तैनात किया गया है, जो देश की सबसे आधुनिक सड़कों पर अपराधों की जांच करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस की मदद करती है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। दोनों शहरों को जोड़ने वाले 94 किलोमीटर लंबे मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अक्सर सड़क दुर्घट...

सुप्रीमकोर्ट ने शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के गठबंधन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

नयी दिल्ली, : उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच चुनाव बाद गठबंधन को चुनौती देने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि संवैधानिक नैतिकता और राजनीतिक नैतिकता भिन्न होती हैं। पीठ ने कहा, ''लोकतंत्र में हम राजनीतिक दलों के दूसरे दलों से गठबंधन के अधिकार में कटौती नहीं कर सकते।'' शीर्ष अदालत ने अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रमोद पंडित जोशी की ओर से पेश अधिवक्ता से कहा, ''लोकतंत्र में अदालत से चुनाव बाद गठबंधन के क्षेत्र में दखल देने की उम्मीद मत कीजिए, यह उसका न्यायिक क्षेत्र में नहीं है।'' न्यायालय ने कहा कि यह फैसला अदालतों को नहीं बल्कि जनता को करना है। न्यायालय ने यह भी कहा कि यदि कोई दल सत्ता में आने के बाद अपने घोषणा पत्र में किए वादे पूरे नहीं करता है तो भी अदालत उसे इस बारे में कोई निर्देश जारी नहीं कर सकती है।

जेएनयू के छात्रों ने एचआरडी मंत्रालय के समक्ष प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, :  जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के परिसर के पास प्रदर्शन किया और मांग की कि विश्वविद्यालय में कामकाज की सामान्य बहाली को लेकर सरकार की ओर से गठित समिति की अनुशंसाओं को सार्वजनिक किया जाए। छात्रावास शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्र पिछले चार हफ्ते से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में दूसरी बार माफी मांगी

नयी दिल्ली, :  भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा में बुधवार को अपनी विवादास्पद टिप्पणी पर विपक्षी दलों के बिना शर्त माफी मांगने पर जोर देने के बाद शुक्रवार को सदन में दोबारा बयान दिया और कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था लेकिन फिर भी किसी को ठेस पहुंचती हो तो वह क्षमा चाहती हैं । भोपाल से लोकसभा सदस्य प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बुधवार को लोकसभा में की गयी टिप्पणी को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग करते हुए विपक्षी सदस्यों ने शुक्रवार को सदन में भारी हंगामा किया। इससे पहले प्रज्ञा ने शून्यकाल के दौरान इस विषय पर सदन में माफी मांगी थी और साथ ही कहा कि उनके बयान को ''तोड़-मरोड़कर पेश किया गया''। हालांकि प्रज्ञा के माफी वाले बयान पर विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए तथा बिना शर्त माफी की मांग पर अड़े रहे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने इस विषय का समाधान निकालने के लिए भोजनावकाश में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई थी। भोजनावकाश के बाद बैठक शुरू होने पर भाजपा सदस्य प्रज्ञा ने दोबारा बयान दिया। उन्होंने कहा, ''मैंने 27 नवंबर को एसपीजी विधेयक पर चर्चा के दौरान ना...