कार्यों में लापरवाही पर रामपुर के अधिशाषी अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि व्यवधान डालने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश
लखनऊ: -प्रदेश के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग मंत्री श्री मोती सिंह ने आज योजना भवन के सभागार में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों का अनुरक्षण कार्य तत्काल पूर्ण करायें। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराये जांय। अन्य विभागों से समन्वय करके निर्माणाधीन कार्यों को 31 अगस्त 2019 तक पूरा कर लिया जाय। सड़कों का अनुरक्षण तथा अन्य कार्य 30 सितम्बर, 2019 तक पूर्ण कर लिये जायं।
ग्रामीण अभियन्त्रण विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का अनुश्रवण/माॅनीटरिंग सुचारू रूप से करने तथा अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण जनपद रामपुर के अधिशासी अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये। उन्होंने अगस्त 2019 तक जिन अधिकारियों ने लक्ष्य को पूर्ण नहीं किया, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होेंने बाट माप विभाग, वीवीपैट तथा गौशाला के तहत विभाग को प्राप्त होने वाले कार्यों को समय से प्रारम्भ कराने हेेतु निर्देश दिये।
श्री सिंह ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के अपूर्ण कार्य शीघ्र पूरे किये जाने के निर्देश दिये। भूमि बैंक को सुरक्षित करने तथा खराब व बेकार पड़े उपकरणों का नियमानुसार निस्तारण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्य में व्यवधान डालने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिये। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जांच के लम्बित मामलों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण कराये, जिससे विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति समय पर की जा सके।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ग्रामीण अभियन्त्रण मो0 इफ्तेखारूद्दीन, विशेष सचिव श्री आर0पी0 सिंह, निदेशक एवं मुख्य अभियन्ता श्री रवीन्द्र सिंह गंगवार, मुख्य अभियन्ता श्री ए0के0 गर्ग व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ