आज़म खान के अमर्यादित बयान और आचार संहिता उल्लंघन में पुलिस ने चार्टशीट दाखिल ।


रामपुर - सपा नेता आज़म खान पर  चुनाव के दौरान दर्ज़ कुल 15 मामलों में पुलिस  चार्टशीट दाखिल की है जिसमे पुलिस ने साक्ष्य संकलन कर चार्टशीट की कार्यवाही आगे बढ़ायी है।   


    अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया  चुनाव के दौरान कुल 15 मामलों में 13 मामलों में एफ आई आर व दो मामले में एनसीआर दर्ज थे विवेचना से सभी मामलों में पर्याप्त साक्ष्य पाए गए जिसके आधार पर सब में आरोपपत्र किता हो चुके हैं तमाम मामले ऐसे हैं जिन में अभियोजन अनुमति की आवश्यकता होगी सात मामले अभियोजन अनुमति के लिए विधिक परामर्श के बाद शासन को संदर्भित हो चुके हैं कुछ मामलों में अभी विधिक परामर्श कि कार्रवाई चल रही है उसके बाद वह संदर्भित होंगे दो आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल हो चुके हैं इस तरह से सभी 15 मुकदमों का विवेचना के स्तर पर निस्तारण हो चुका है उसमें अभियोजन अनुमति है और तत्पश्चात माननीय न्यायालय में दाखिल करने की कार्रवाई शेष है जिसे अतिशीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।


टिप्पणियाँ