सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुषमा स्वराज ने सरकारी बंगला खाली किया

नयी दिल्ली, - पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 8, सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''मैंने अपना सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली खाली कर दिया है। कृपया ध्यान दें कि पहले के पते और फोन नंबर पर अब मुझसे संपर्क नहीं हो सकेगा।'' लंबे समय तक भाजपा की सबसे प्रमुख महिला चेहरा रहीं स्वराज हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थीं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीती है। पिछले साल नवंबर में, उन्होंने घोषणा की थी कि वह 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ेंगी। नियमानुसार, पूर्व सांसदों को पिछले लोकसभा के भंग होने के एक महीने के भीतर अपने संबंधित आवास खाली करने होते हैं।

नाना पटोले ने किसान कांग्रेस का पद छोड़ा

नागपुर, - हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के नागपुर से भाजपा के नितिन गडकरी के हाथों मात खाने वाले कांग्रेस के नाना पटोले ने पार्टी से संबंधित किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक ट्वीट में यह जानकारी दी। उनका यह इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के पद छोड़ने के ऐलान के बाद से पार्टी के अहम पदों पर काबिज लोगों के पदों से त्यागपत्र देने की एक कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। गांधी ने कथित तौर पर इस बात से नाराजगी जाहिर की है कि पार्टी की चुनावी हार के बाद भी कुछ नेता अपने पदों पर जमे हुये है। पटोले ने ट्वीट में कहा कि गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र देने पर अड़े हैं। हार सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए वह एआईसीसी-किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पत्र से त्यागपत्र दे रहे हैं और किसान कांग्रेस निकाय को भंग किया जा रहा है।

स्टेशन पर ट्रेन से उतारे गए 113 मदरसा छात्र

बरेली (उप्र) -  मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे लगभग 113 मदरसा छात्रों को शनिवार को संदेह के आधार पर बरेली रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया। पुलिस अधीक्षक (रेलवे) सुभाष चन्द्र ने बताया कि आनंद विहार-मालदा टाउन ट्रेन में 100 से ज्यादा संदिग्ध बच्चों के होने की सूचना मिली थी। ट्रेन के बरेली पहुंचने पर उन बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवानों ने स्टेशन पर उतार लिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वे बच्चे अलग—अलग मदरसों के हैं, जो छुट्टी के बाद वापस जा रहे थे। उनके नाम—पते की तस्दीक की जा रही है। बच्चे दिल्ली, हापुड़, अमरोहा और मुरादाबाद के मदरसों के बताये जा रहे हैं। चन्द्र ने बताया कि इन बच्चों के पास उपलब्ध परिचय—पत्र, आधार कार्ड, उनके घर और मदरसों के बताये गये पतों की पड़ताल से पता चला है कि वे अलग—अलग मदरसों के छात्र हैं और वापस मदरसे जा रहे हैं। उन्हें अगली ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अभी जांच चल रही है। जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर बुलाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक ...

उ.प्र. कांग्रेस के 35 पदाधिकारियों ने भी दिया इस्तीफा

लखनऊ, -  लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों के शुरू हुए दौर के तहत शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 35 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पद से त्यागपत्र दे दिया। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक हाल में हुए लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम ना आने और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस पद से इस्तीफा दिये जाने के कारण प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की उपनेता एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री आराधना मिश्रा 'मोना', वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव और उपाध्यक्ष आर पी त्रिपाठी ने भी अपने—अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया। इस्तीफा देने वालों में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के समन्वयक राजीव बख्शी, संयुक्त मीडिया समन्वयक पीयूष मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह और महामंत्री विनोद मिश्रा भी शामिल हैं। इसके अलावा पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक सतीश अजमानी, श्यामकिशोर शुक्ल, महामंत्री हनुमान त्रिपाठी, महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी, विभाग एवं प्रकोष्ठ प्रभारी वीरेन्द्र मदान, संगठन मंत्री शिव पाण्डेय, सचिव...

पहलू खान के दो बेटों व एक अन्य के खिलाफ आरोप पत्र

अलवर, -  राजस्थान की पुलिस ने पहलू खान मॉब लिचिंग मामले में यहां की एक अदालत में तीन व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें पहलू खान के दो बेटों सहित तीन लोगों को राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम, 1995 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है। अलवर के पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने बताया कि पहलू खान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है क्योंकि उसकी मौत हो चुकी है। देशमुख ने ' कहा, ''अदालत ने राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम के तहत तीन व्यक्तियों के खिलाफ इस आरोपपत्र को 24 मई को स्वीकार किया। चूंकि पहलू खान की मौत हो चुकी है, इसलिए उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया।''  आरोपपत्र में 'आरोपित नहीं किए गए आरोपियों' के कॉलम में पुलिस ने पहलू खान का नाम लिखा है। आरोप पत्र में पहलू खान के बेटे इरशाद खान और आरिफ खान तथा वाहन चालक खान मोहम्मद को राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम, 1995 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।  आरोप पत्र के सारांश में हालांकि पहलू खान का नाम है जिसके अनुसार आरोपी इरशाद खान, आरिफ खान, पहलू खान व खान मोहम्मद के खिलाफ आरोप...

प्रधानमंत्री ने लंबा भाषण दिया, लेकिन बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए : कांग्रेस

नयी दिल्ली, - राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के बाद कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी ने लंबा भाषण दिया और व्यंग्य भी किया, लेकिन उन बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए जो विपक्ष ने उठाए थे। मोदी ने राष्ट्रपति अभिभाषण के राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में विपक्ष पर उच्च सदन में विधेयकों को पारित करने में व्यवधान डालने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह दावा किया कि प्रधानमंत्री का यह आरोप पूरी तरह गलत है कि राज्यसभा ने पिछले पांच वर्षों में कामकाज में रुकावट पैदा की। उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार को 2004 से 2014 के बीच की संसद की कार्यवाही का ब्यौरा जारी करना चाहिए ताकि यह पता हो सके कि कार्यवाही में किस तरह से व्यवधान डाले गए थे। शर्मा ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में लंबा भाषण दिया और व्यंग्य भी किया, लेकिन उन बुनियादी सवालों के जवाब नहीं दिए जो हमने उठाए थे। किसानों के मुद्दों पर उन्होंने सदन को गुमराह किया। नेता प्रतिपक्ष की बात को उन्होंने गलत ढंग से पेश किया।'' उन्होंने कहा, ...

बच्चों की हिरासत की निंदा होने के बाद अमेरिकी सीमा प्रमुख ने की इस्तीफे की घोषणा

वॉशिंगटन, - अमेरिकी सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) एजेंसी के कार्यवाहक आयुक्त ने टेक्सास में प्रवासी बच्चों की हिरासत की चिंताजन स्थितियों पर स्वर मुखर होने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।      जॉन सैंडर्स को दो माह पहले ही इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने एक पत्र लिख कर कहा कि उन्होंने सीबीपी प्रमुख के पद से पांच जुलाई को इस्तीफा देने का निर्णय किया है। सैंडर्स की विदाई ऐसे समय में हो रही है जब टेक्सास के क्लिंट में एक सीमा गश्त प्रतिष्ठान के क्षमता से अधिक भरे होने और बच्चों को हिरासत में रखने के स्थान में भीषण गंदगी होने का खुलासा हुआ है। यह अमेरिका मेक्सिको की सीमा पर बड़ी संख्या में गिरफ्तारियों के कारण घटते संसाधनों अथवा बढ़ते बोझ की ओर इशारा करता है। अल पासो के निकट स्थित इस प्रतिष्ठान में वकीलों, चिकित्सकों और अन्य लोगों के दल ने यात्रा की थी और वहां हालात का खुलासा किया।  कम से कम 250 बच्चों को क्लिंट से सोमवार को स्थानांतरित किया गया है। लेकिन सीबीपी के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कुछ 100 बच्चों को वापस भेजा जा रहा ह...

झारखंड में ‘‘मॉब लिंचिंग’’ पर मोदी ने तोड़ी चुप्पी

नयी दिल्ली, - झारखंड में भीड़ द्वारा एक मुस्लिम युवक की हत्या पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इससे उन्हें पीड़ा पहुंची है तथा दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने झारखंड को भीड़ की हिंसा (मॉब लिंचिंग और मॉब वायलेंस) का अड्डा बताने और एक घटना की वजह से पूरे राज्य के नागरिकों को कटघरे में खड़ा करने को अनुचित बताया।  उन्होंने राष्ट्रपति अभिभाषण के राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में अपने एक घंटे से अधिक समय तक दिये गये भाषण में बिहार में इंसेफेलाइटिस से इस माह 130 से अधिक बच्चों की मौत को 'दुख और शर्म' का विषय बताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने के विपक्ष के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये कहा कि  मोदी ने कहा, ''झारखंड में एक युवक की हत्या के बाद झारखंड को मॉब लिंचिंग और मॉब वायलेंस का अड्डा बताया गया। युवक की हत्या का दुख यहां हम सभी को है। मुझे भी है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिलनी चाहिये। लेकिन क्या पूरे झारखंड राज्य को दोषी बता देना शोभा देता है?''  उन्होंने कहा कि जो लोग बुरा करते ह...

28 जून को होगा ओ0डी0ओ0पी0 के तहत ऋण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

उत्तर प्रदेश सरकार ने पारम्परिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संचालित ओ0डी0ओ0पी0 योजना को प्राथमिकता से चलाने की व्यवस्था की है। इसके तहत इच्छुक अभ्यर्थियों को इकाई स्थापित करने के लिए वित्त पोषण की सुविधा प्रदान की है। वित्त पोषण के तहत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के माध्यम से युवक/युवतियों से ऋण आवेदन 20 जून, 2019 तक आमंत्रित किये गये थे, जिन अभ्यर्थियों ने ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है, उनका साक्षात्कार 28 जून, 2019 को होेगा। संयुक्त आयुक्त उद्योग, जिला उद्वोग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, लखनऊ पवन अग्रवाल के अनुसार एक जनपद-एक उत्पाद के तहत प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों का साक्षात्कार जिलाधिकारी, लखनऊ की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति द्वारा लिया जायेगा। साक्षात्कार जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कैण्ट रोड कैसरबाग, लखनऊ में अपराह्न 02ः00 बजे से होगा। टास्क फोर्स समिति में अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आफ इण्डिया, जिला समन्वयक बैंक आफ बड़ौदा, ओरिएन्टल बैंक आफ कामर्स तथा भारतीय स्टेट बैंक, अध्यक्ष ग्रामीण बैंक आफ आर्यावर्त एवं केन्द्रीय विकास आयुक्...

राज्यपाल ने छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 लखनऊः -  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती के अवसर पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में छत्रपति शाहूजी महाराज स्मृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, संस्था के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पटेल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 एस0एन0 शंखवार, पद्मश्री प्रो0 एस0एन0 कुरील सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।  राज्यपाल ने छत्रपति शाहूजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि पूर्व में उत्तर प्रदेश में छत्रपति शाहूजी महाराज का जन्म दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता था जबकि महाराष्ट्र में 26 जून को मनाया जाता है। छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के संबंध में मतभेदों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने विशेषज्ञों की एक समिति बनाई थी जिसने शोध के बाद स्पष्ट किया था कि 26 जून को ही छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रमाणिक जन्मतिथि है। इस संबंध में उन्होंने एक पत्र महाराष्ट्र सरकार को भेजकर प्रम...

जानिए क्या है सच : पीएम मोदी के नाम पर पड़ा बेंगलुरु की इस मस्जिद का नाम ?

बेंगलुरुः     सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मस्जिद की तस्वीर वायरल हो रही है।  जिसका नाम मोदी मस्जिद है।  इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित इस मस्जिद का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है।  दरअसल ये हकीकत नहीं है और सोशल मीडिया पर इस संबध में पूरी तरह से झूठ फैलाया जा रहा है।  पूर्वी बेंगलुरू के टास्कर टाउन की यह मस्जिद 170 साल से मोदी मस्जिद के नाम से ही जानी जा रही है।  उसका नाम एक व्यापारी मोदी अब्दुल गफूर के नाम पर पड़ा है।  यह मस्जिद राज्य वक्फ बोर्ड के प्रशासन के अंतर्गत आती है।  दो दशकों से अधिक समय से इस मस्जिद में अपनी सेवाएं दे रहे इमाम गुलाम रब्बानी ने कहा ''यह मस्जिद लगभग 170 साल पुरानी है और प्रधानमंत्री की उम्र लगभग 69 साल है।  पीएम मोदी और इस मस्जिद के बीच कोई संबंध नहीं है.'' टास्कर टाउन की इस मस्जिद के अलावा दो और मस्जिदें हैं जिन्हें भी मोदी मस्जिद के नाम से ही जाना जाता है।  ये मस्जिदें टेनरी रोड के आस-पास स्थित हैं।  बेंगलुरु की मोदी मस्जिद का इतिहास 1849 के आस...

होटल के कमरे में मिले युवक-युवती के शव

जयपुर , - शहर के आमेर थाना क्षेत्र के एक होटल में शनिवार को एक युवक और युवती के शव बरामद हुए। पुलिस को संदेह है कि युवक ने अपनी साथी महिला की हत्या कर खुदकुशी कर ली। मामले की जांच की जा रही है। आमेर थाने के प्रभारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया कि युवक की पहचान रजत जाखड़ के रूप में हुई है जो बानसूर, अलवर का रहने वाला था और एक निजी बैंक में काम करता था। वह शुक्रवार को एक युवती के साथ यहां एक होटल में रुका था। शनिवार को कमरा नहीं खुलने पर होटलकर्मियों ने पुलिस को बुलाया। कमरे में युवक और युवती के शव बरामद हुए।  पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।  युवती की पहचान देर शाम तक नहीं हो पायी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीजेआई ने पीएम को लिखा पत्र, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्त उम्र 65 साल करने की मांग की

नयी दिल्ली, - प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति उम्र बढ़ा कर 65 वर्ष करने का अनुरोध किया है।  सीजेआई गोगोई ने प्रधानमंत्री से उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की क्रमश: (संविधान के) अनुच्छेद 128 और 224 ए के तहत सावधिक नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया है, ताकि बरसों से लंबित पड़े मुकदमों का निपटारा किया जा सके। प्रधान न्यायाधीश ने कहा है कि शीर्ष न्यायालय में 58,669 मामले लंबित हैं और नये मामले दर्ज होने के चलते इस संख्या में वृद्धि हो रही है।  उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों की कमी के चलते कानून के सवाल से जुड़े अहम मामलों पर फैसला करने के लिए जरूरी संख्या में संविधान पीठें गठित नहीं की जा रही हैं। उन्होंने लिखा है, ''आप याद करें कि करीब तीन दशक पहले 1998 में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की मंजूर संख्या 18 से बढ़ा कर 26 की गई थी और फिर दो दशक बाद 2009 में इसे बढ़ा कर प्रधान न्यायाधीश सहित 31 किया गया, ताकि मामलों के निपटारे में तेजी ला...

सदगुणों से युक्त हृदय नारायण दीक्षित जी एक उच्चकोटि के साहित्यकार और राजनेता हैं - राज्यपाल श्री नाईक

राज्यपाल श्री नाईक ने कहा कि श्री हृदय नारायण दीक्षित जी और ऊंचाई पर जायें। मेरा उनसे पूर्व से परिचय रहा है। मुंबई के समाचार पत्र 'सामना' में उनके लेख निरन्तर पढ़ता था। उनके लेख बहुत सहज एवं रोचक होते हैं। श्री दीक्षित जी द्वारा अनेक पुस्तकों की रचना की गयी है। कुछ दिनों पूर्व लखनऊ में उनकी दो पुस्तकों का विमोचन किया है। सदगुणों से युक्त श्री दीक्षित जी एक उच्चकोटि के साहित्यकार और राजनेता हैं तथा विधान सभा का सफल संचालन करने की विशेषता उनमें है। विधान मण्डल के संयुक्त सदन के सम्बोधन के समय उनकी उपस्थिति में पूरा भाषण पढ़ा है। श्री दीक्षित जी वास्तव में 'प्रज्ञा पुरूष' हैं जिनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है। कुमार सभा को ऐसे व्यक्तित्व का सम्मान करने के लिये साधुवाद देता हूँ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक आज उक्त विचार श्री बड़ाबाजार कुमार सभा पुस्तकालय, कोलकाता द्वारा कला मंदिर प्रेक्षागृह कोलकाता में आयोजित 'डाॅ0 हेडगेवार प्रज्ञा-सम्मान' समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कर रहे थे। सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षि...

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अपने कार्यकाल से जुडें संस्मरण मांगे

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने प्रदेश के नागरिकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्यपाल के रूप में उनके पांच साल के कार्यकाल पर आधारित अपने संस्मरण भेजें ताकि उसे उनकी पुस्तक 'चरैवेति!चरैवेति!! (दो)' में सम्मिलित किया जा सके। राज्यपाल अपने कार्यकाल से जुड़े संस्मरणों को शब्दों का रूप देंगे। नागरिकगण अपने संस्मरण डाक या ई-मेल   me@ramnaik.com  पर 20 जुलाई 2019 तक प्रेषित कर सकते हैं। संस्मरण के साथ अपना रंगीन छायाचित्र और संक्षिप्त परिचय भेजने का सुझाव भी दिया गया है। श्री नाईक ने पांच साल पहले 22 जुलाई 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ ली थी।  राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की जनता से उन्हें अपने पांच साल के कार्यकाल में भरपूर सहयोग, सम्मान, स्नेह और समर्थन मिला। राज्यपाल चाहते हैं कि प्रदेश की जनता के संस्मरण को अपनी दूसरी पुस्तक में संजोये, जो उनके और प्रदेश की जनता के बीच आजीवन एवं अनवरत संवाद बनाये रखने की दृष्टि से, उनके लिए एक अनमोल तोहफा होगा। पांच साल तक राज्यपाल ने निरंतर अपना वार्षिक कार्यवृत्त (राजभवन में राम नाईक) के नाम से प...

कुछ ऐसे दिखेगे अमिताभ बच्चन फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो‘ में

लखनऊ  -  बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन  इन दिनों लखनऊ में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं।  अमिताभ बच्चन जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' के जरिए पर्दे पर धमाल मचाते दिखाई देंगे। 'गुलाबो-सिताबो की कुछ हिस्से   की शूटिंग लखनऊ में  हो रही है।   फिल्म 'गुलाबो-सिताबो'  में बिग-बी बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना  के साथ लीड रोल में हैं. हाल ही में फिल्म में अमिताभ बच्चन  का लुक सामने आया है।  अपने फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन बहुत ही दिलचस्प लुक में नजर आ रहे हैं।  अमिताभ बच्चन  को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।  अमिताभ बच्चन के इस लुक को देखकर लग रहा है कि फिल्म 'गुलाबो-सिताबो'   में उनका किरदार सबसे अलग और जबरदस्त होने वाला है।  'गुलाबो-सिताबो'  में अमिताभ बच्चन  का पहला लुक फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।  अमिताभ बच्चन की आंखों पर मोटा चश्मा लगा हुआ है. साथ ही बड़ी सी नाक, सिर पर टोपी और साफा पहनकर बैठे बिग-बी का अंदाज उनकी दूसरी ...

बदायूं जनपद को 108 नम्बर की 13 एम्बुलेंस की मिली सौगात

प्रदेश के श्रम, सेवायोजन व समन्वय मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारतीय संस्कृति की पहचान योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया। सभी लोग अपने-अपने घरों में सुबह-शाम योग करें। जीवन के नियमित दिनचर्या में योग शामिल होने पर आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहेगी। उन्होंने कहा कि योग करने से तन-मन स्वस्थ रहेगा। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज बदायूं जनपद के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 5वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही। उन्होंने योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर तथा गुब्बारे उड़ाकर किया। योगाभ्यास कार्यक्रम के पश्चात् श्रम मंत्री ने जिला चिकित्सालय प्रांगण में 108 नम्बर की 13 एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी होगा जब हर व्यक्ति स्वस्थ व निरोग रहेगा तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डाॅ0 भीमराव आंबेडकर एवं पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक...

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत जनपद मेरठ के लेखपालों को किया लैपटॉप वितरण

  लखनऊ, - देश के हर नागरिक को हर सुविधा आसानी से मिल सके और हम उसे टेक्नोलॉजी के साथ कैसे जोड़़ सकें इस दिशा में राजस्व लेखपालों को लैपटॉप का वितरण किया जाना बहुत बड़ा कदम है। इस विषय में प्रधानमंत्री मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपने और मुख्यमंत्री योगी जी के उस सपने के क्रियान्वयन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत जनपद मेरठ के लेखपालों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होने गुड गवर्नेंस के सिद्धांतों को टेक्नॉलॉजी के सिद्धांतों के साथ जोड़ते हुए कहा कि जब हम गुड गवर्नेंस की बात करते हैं तो नागरिक प्रथम होते हैं।  श्री सिंह ने कहा कि दो साल के अंदर राजस्व विभाग का पूरा का पूरा कंप्यूटरीकरण कर दिया गया है। लैपटॉप के सुलभ होने से जब भी लेखपाल गांव जाएंगे तो वह अपने काम को आसानी से अंजाम दे सकेंगे और लोगों को भी डिजिटल इंडिया के माध्यम से सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी। मौके पर ही दस्तावेजों को देख कर उनका परीक्षण किया जा सकेगा। उन...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होमगार्डों ने किया योगाभ्यास

लखनऊ, - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होमगार्ड्स मुख्यालय के ग्राउण्ड में योग गुरू श्री कृष्ण बिहारी बाजपेई व उनकी टीम द्वारा होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व जवानों को योगाभ्यास कराया गया। यह जानकारी कमाण्डेन्ट केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान श्री रणजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस योगाभ्यास में मोटापे को दूर करने वाले, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, साइनस, सर्वाइकल, स्पाइनल और डायबिटीज को दूर करने वाले आसन प्रमुख रूप से कराये गये। इस कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने वृक्षारोपण कर होमगार्ड्स विभाग के कर्मचारियों तथा होमगाडर््स जवानों के मध्य पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में प्रशासकीय अधिकारी (लाइन) श्री सुरेश चन्द्र, निरीक्षक श्री अशोक कुमार मणि के साथ ही भारी संख्या में होमगाडर््स मुख्यालय एवं केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान के कार्मिकों व होमगाडर््स जवानों ने पूरे मनोयोग के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

नगर पंचायत कलीनगर में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु वित्तीय स्वीकृति, 75 लाख रूपए जारी

लखनऊ, - प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में पं0 दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना में प्रावधानित धनराशि से नगर पंचायत कलीनगर जनपद पीलीभीत द्वारा उपलब्ध करायी गयी कार्ययोजना के सापेक्ष 03 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। इस स्वीकृत धनराशि की 25 प्रतिशत धनराशि कुल 75 लाख रूपए प्रथम किस्त के रूप में जारी कर दिए गये हैं। नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार स्वीकृत धनराशि से नगर पंचायत कलीनगर में विभिन्न स्थानों पर इण्टरलाकिंग, सड़क एवं नाली निर्माण कार्य किया जाना है। प्रदेश में पं0 दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना प्रदेश की छोटी नगर निकायों में अवस्थापना सुविधाओं यथा पेयजल, सड़क, साइड पटरी, जल निकासी, फुटपाथ, सार्वजनिक शौचालय, चैराहों का निर्माण, पार्क एवं खेल मैदान का निर्माण एवं सुधार, सामुदायिक केन्द्र तथा गौशाला का निर्माण आदि सार्वजनिक सुविधाओं का सृजन कर नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गई है।

हत्याओं और उत्पीड़न के विरोध मे, यादव समाज ने सरकार के खिलाफ दिया धरना

लखनऊ,  प्रदेश में यादव समाज के लोगों की लगातार हो रही हत्याओं, यादव अधिकारियों व कर्मचारियों को फर्जी केसों मे जेल भेजने व यादव समाज के व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेश भर के यादवों ने आज एकजुट होकर मारे गए यादव समाज के लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा लगातार हो रहे उत्पीड़न पर सरकार की खामोशी के प्रति अपना रोष प्रकट किया। देश में यादव समाज के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के नेतृत्व मे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों ने आज हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क मे श्रद्धांजलि सभा कर 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब तक मारे गये यादवों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये यूपी की सो रही सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दिया। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री   उदय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से यादव समाज के लोगों को चुनचुन कर निशाना बनाया जारहा है, वह लोकतंत्र के खिलाफ है।  इन हत्याओं के मामले मे  सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से एसा प्रतीत होता है कि ये सरकार समाज विशेष के प्रति दु...

राहुल गांधी ना माने तो अशोक गहलोत बन सकते हैं नए कांग्रेस चीफ !

नई दिल्ली - राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत जल्द ही राहुल गांधी की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं।  बता दें, लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी।  हालांकि, कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने उनकी पेशकश को खारिज कर दिया था।  कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी के अंदर गहलोत के नाम पर सहमति बन रही है और अशोक गहलोत को भी इसके लिए तैयार रहने को भी कहा है. हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि अशोक गहलोत अकेले कांग्रेस अध्यक्ष होंगे या दो-तीन और नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा. लेकिन इतना तय है कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने वाला है, जो गांधी परिवार से नहीं होगा।  राहुल का अब तक नहीं बदला रुख उधर, राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी के अगले अध्यक्ष के नाम पर वह नहीं, बल्कि उनकी पार्टी फैसला करेगी. गुरुवार को गांधी से जब यह पूछा गया कि उनके बाद किसे कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि उनके उत्तराधिकारी के बारे में वह फैसला नहीं लेंगे।...

भ्रष्ट अफसरों को जबरन वीआरएस दिया जाए : योगी

लखनऊ, - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कड़ा संदेश देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सरकार में कोई जगह नहीं है। सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जबरन स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाये। योगी सचिवालय प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भ्रष्ट बाबुओं की सूची तैयार की जाए और सुझााव दिया कि उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए बाध्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने ई-कार्यालय प्रणाली के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रोन्नति, पदों को भरे जाने और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति जैसे मुद्दों पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाये। उनकी प्रोन्नति रोक दी जाये और उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में जल्द ही बायोमीट्रिक सिस्टम शुरू किया जाएगा। योगी की चेतावनी ऐसे ...

कुल्लू में बस गहरे नाले में गिरी, 25 लोगों की मौत, 35 घायल

शिमला, - हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के बृहस्पतिवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य लोग घायल हो गए। कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि निजी बस जिले की बंजार तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।  बंजार पटवारी शीतल कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि यह बस अपनी क्षमता से अधिक यात्रियों को ढो रही थी और उसके चालक ने ध्यान से गाड़ी नहीं चलाई।  बस का पंजीकरण नंबर एचपी 66-7065 है और यह कुल्लु से गड़ गुशानी जा रही थी।  हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस दुखद दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है। अधिकारियों ने बताया कि ठाकुर ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये है। घायलों का बंजार सिविल अस्पताल और कुल्लु जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। कुल्लु जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक एवं घायल के निकटतम परिजन को 50 हजार रूपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है।  भाषा शोभित ...

प्रधानमंत्री मोदी ने रांची में 40 हजार लोगों के साथ किया योगाभ्यास

रांची , - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची में आयोजित पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में 40 हजार लोगों के साथ योग शुरू किया। प्रधानमंत्री ने यहां प्रभात तारा मैदान में उपस्थित लोगों से इस दौरान कहा कि योग हमेशा से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है और हमें इसके प्रसार के लिये आगे आना चाहिए।  उन्होंने यहां कहा कि लोगों को आजीवन योगाभ्यास करना चाहिए और सरकार भी इसे निरोधात्मक उपचार के स्तंभ के तौर पर स्थापित करने के लिये काम कर रही है।  मोदी ने कहा कि योग से शांति और सौहार्द्र जुड़े हैं और दुनिया भर में लोगों को इसका अभ्यास करना चाहिए।       प्रधानमंत्री ने युवाओं के दिल की बीमारियों के चपेट में आने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कहा, “योग इस बीमारी के रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकता है इसलिये इस साल की थी 'योग फॉर हॉर्ट' (हृदय के लिये योग) रखी गई है।”   

बेगम अख़्तर पुरस्कार के लिए आवेदन आगामी 15 जुलाई तक प्राप्त किये जायेंगे

 लखनऊः  उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की ओर से प्रदान किये जाने वाले बेग़म अख़्तर पुरस्कार से सम्बन्धित आवेदन पत्र मंगाये जाने की तिथि आगामी 15 जुलाई तक सुनिश्चित की गयी है। प्रत्येक वर्ष ऐसे प्रतिभावान विशिष्ट गायक को प्रदान किया जाता है, जिसने दादरा, ठुमरी, गज़ल की विधाओं में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो तथा इन विधाओं में राष्ट्र के गौरव में अभिवृद्धि की हो। चयनित कलाकार को रू0 05 लाख (पांच लाख रूपये) की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। बेग़म अख़्तर पुरस्कार के लिए विचार किये जाने वाले कलाकार की जन्मभूमि/कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होनी चाहिए तथा उसकी आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।  यह जानकारी निदेशक, संस्कृति निदेशालय, श्री शिशिर ने देते हुए बताया है कि उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ, भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय लखनऊ, भारतेन्दु नाटक अकादमी, लखनऊ, अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या, राष्ट्रीय कथक संस्थान, लखनऊ, गीत एवं नाटक प्रभाग, लखनऊ, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद, सांस्कृतिक सम्बद्ध परिष...

स्कूल चलो अभियान के तहत स्कूल जाने योग्य सभी बच्चों का नामांकन कराया जाय -अनुपमा जायसवाल

उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा है कि गर्मी की छुट्टियों के बाद पुनः प्रारम्भ हो रहे प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में साफ-सफाई एवं स्वच्छ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाय। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के सभी कार्य जून के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण कर लिए जाएं, जिससे जुलाई में प्रारंभ हो रहे शिक्षण कार्य को सुचारु रूप से आगे बढ़ाया जा सके। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि जुलाई से प्रारंभ हो रहे स्कूल चलो अभियान के तहत पढ़ने योग्य आयु-वर्ग के सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक सभी अभिभावकों से संपर्क करें एवं उनके साथ बैठक करें। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन कर सभी छात्र-छात्राओं का आगामी 31 जुलाई तक आधार नामांकन अवश्य कराएं। शिक्षा मंत्...

विद्युत चोरी रोकने के लिए बड़े उपभोक्ताओं का होगा मासिक निरीक्षण

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर विद्युत चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी बड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की मौके पर जांच करने को कहा गया है। इस सबंध में उ0प्र0 पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमती अपर्णा यू0 ने सभी डिस्काम के एमडी को निर्देश जारी कर दिये है।  प्रबन्ध निदेशक श्रीमती अपर्णा यू0 ने जारी निर्देश में कहा है कि प्रदेश में होने वाली बड़ी विद्युत चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए संबधित अधिकारी बड़े उपभोक्ताओं के परिसर का प्रत्येक माह संयुक्त निरीक्षण करे। कोल्ड स्टोरेज जैसे बड़ें उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी के प्रकरण अभी भी संज्ञान में आ रहे है। इसे पूर्णतया रोकना होेगा।  उन्होंने निर्देशित किया है कि 500 केवीए एवं इससे अधिक के विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं के यहां मासिक निरीक्षण करने व रीडिंग लेने के लिए संबधित अधिशासी अभियंता (वितरण) एवं अधिशासी अभियंता (परीक्षण) संयुक्त रूप से उत्तरदायी होंगे। 100 केवीए से 499 केवीए तक के भार वाले उपभोक्ताओं का संयुक्त निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी (वितरण) एवं सहायक अभियंता (मीटर) क...

25 जून को आयोजित संगोष्ठी में किसानों की सहभागिता महत्वपूर्ण

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत दिनांक 22 जून, 2019 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में भ्रमण कार्यक्रम एवं दिनांक 25 जून, 2019 को केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ में व्याख्यान द्वारा कृषकों को तकनीकी जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी सुश्री मीना देवी ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया है कि गोष्ठी में केन्द्र सरकार के संस्थान के विषय विशेषज्ञ/वैज्ञानिक बागवानों के समस्या का समाधान करते हुए नवीनतम तकनीकी जानकारी देंगे। इसमें जनपद लखनऊ के सम्मानित/प्रगतिशील कृषक एवं अन्य उच्च अधिकारी वैज्ञानिक भाग लेंगे। उन्होंने कृषकों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में किसान मेला व बागवानी से संबंधित संगोष्ठी में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। 

मनरेगा के तहत 19 जनपदों के मुसहर परिवारों को 10,238 आवास आवंटित

लखनऊ, दिनांकः  मनरेगा योजना के तहत 20 करोड़ मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के सापेक्ष 21 करोड़ 29 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया, जो कि लक्ष्य का 106 प्रतिशत है। राज्य सरकार के प्रयासों से कुछ जनपदों में इस योजना के तहत सराहनीय कार्य कराये गये है और जिन जनपदों की प्रगति धीमी रही है उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये है। मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 1,21,252 परिसम्पत्तियां सृजित हुई, जिसमें 68,367 की जियो टैगिंग सम्पन्न करायी गयी है।  ग्राम्य विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा में 90 प्रतिशत से अधिक श्रमिकों की आधार सीडिंग की गयी है, जिससे श्रमिकों को समय से भुगतान किया जा सके। इसके अलावा 19 जनपदों के 51,687 मुसहर परिवारों के लिए 40,928 जाॅब कार्ड जारी किये गये हैं और 18,89,150 मानव दिवस का सृजन किया गया है और 10,238 आवास आवंटित किये गये हैं।  इसी प्रकार जनपद बलरामपुर, खीरी, गोरखपुर, महराजगंज तथा गोण्डा में चयनित 34 वनटांगिया राजस्व ग्रामों में 7,409 जाॅब कार्ड उपलब्ध कराकर 3,36,236 मानव दिवस सृजित किया गया। इसके अतिरिक्त 4,035 आवास आवंटित क...

होमगार्ड्स जवानों के प्रषिक्षण भत्ते एवं कल्याण कोश में बढ़ोत्तरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण भत्ते में वृद्धि करते हुए 200 रु0 प्रतिदिन से बढ़ाकर 260 रुपये प्रतिदिन प्रति होमगार्ड कर दिया है।  यह जानकारी डी0जी0 होमगार्ड्स श्री गोपाल लाल मीना ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण भत्ते के अन्तर्गत होमगार्ड्स जवानों को जेब खर्च 115 रू0 के स्थान पर 160 रू0 एवं भोजन भत्ता 85 रू0 के स्थान पर 100 रू0 प्रति होमगार्ड्स प्रतिदिन की दर से देय होगा। उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण भत्ते में हुई इस वृद्धि से होमगार्ड्स जवानों में प्रषिक्षणों के प्रति रूचि के साथ-साथ, उनके मनोबल एवं क्षमता में गुणोत्तर अभिवृद्धि होगी। श्री मीना ने बताया कि होमगार्ड्स कल्याण कोष के लिए पूर्व में 5 करोड़ रुपये प्राविधानित धनराशि थी जिसे बढ़ाकर 10 करोड़ करने की मंजूरी भी प्रदेश सरकार ने दे दी है। इस कोश से दिवंगत होमगार्ड्स के आश्रितों को आर्थिक सहायता तथा बीमार होमगार्ड्स के उपचार एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के बच्चों की षिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान है। 

राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिष्टाचारिक भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के छोटे भाई स्वर्गीय कर्नल शिवराम दामोदर कुलकर्णी (नाईक) (अवकाश प्राप्त) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।  उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के छोटे भाई कर्नल शिवराम का निधन पुणे, महाराष्ट्र में हो गया था। स्वर्गीय कर्नल शिवराम के परिजनों में उनकी पत्नी और दो बेटियाँ हैं।  राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने राजभवन में कल होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भी चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पुस्तक 'वेद रहस्य' की प्रति भी भेंट की।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस‘ मनाया जायेगा

  लखनऊ  -  ।  पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में दिनांक 21 जून 2019 (दिन शुक्रवार) को 'अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत प्रातः 07ः30 बजे से 08.15 बजे, बहुद्देषीय हाल रेलवे अधिकारी क्लब, बन्दरियाबाग, लखनऊ में तथा प्रातः 09ः00 बजे से 09.45 बजे, रेलवे मनोरंजन संस्थान बादशाहनगर, रेलवे मनोरंजन संस्थान ऐषबाग, नवीन रनिंग रूम लखनऊ जं॰, रेलवे मनोरंजन संस्थान, गोण्डा तथा डीजल लाबी गोरखपुर में योगा से सम्बन्धित जानकारियाॅं फिल्म, योगाभ्यास, ध्यान इत्यादि के माध्यम से योग प्रषिक्षकों द्वारा प्रदान की जायेगी।

'एक देश एक चुनाव' भाजपा का नया ढकोसला : मायावती

लखनऊ, -:  बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि ''एक देश एक चुनाव'' भाजपा का नया ढकोसला है ताकि ईवीएम की सुनियोजित धांधलियों आदि के जरिये लोकतन्त्र पर कब्जा किए जाने को लेकर उपजी गम्भीर चिन्ता की तरफ से लोगों का ध्यान बंटाया जा सके।        केन्द्र सरकार की 'एक देश एक चुनाव' पहल पर आज नई दिल्ली में आयोजित बैठक के संबंध में मायावती ने पहले ट्वीट और फिर अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार को ऐसी सोच, मानसिकता एवं कार्यकलापों से दूर रहना चाहिये जिससे देश के संविधान एवं लोकतन्त्र को आघात पहुँचता है।          उन्होंने कहा 'भारत जैसे विशाल, 130 करोड़ से अधिक आबादी वाले 29 राज्यों व 7 केन्द्र शासित प्रदेशों पर आधारित लोकतान्त्रिक देश में 'एक देश-एक चुनाव' के बारे में सोचना ही प्रथम दृष्टया अलोकतान्त्रिक व गैर-संवैधानिक प्रतीत होता है। देश के संविधान निर्माताओं ने ना तो इसकी परिकल्पना की और ना ही इसकी कोई गुन्जाइश देश के संविधान में रखी। दुनिया के किसी छोटे से छोटे देश में भी ऐसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आती है।'      ...

रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित

नोएडा , -। जनपद गौतम बुद्ध नगर के दादरी तहसील में कार्यरत एक लेखपाल द्वारा नाम बदलवाने वाले लोगों से रिश्वत लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। दादरी तहसील के तहसीलदार आलोक कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि तहसील में तैनात लेखपाल बांके सिंह विसाढा गांव के खतौनी में नाम बदलवाने वाले लोगों से रिश्वत ले रहा था। किसी ने इसका वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने वीडियो की जानकारी मिलने पर उसकी जांच की और रिश्वत के आरोपों को सही पाया।  सिंह ने बताया कि लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। पहले भी लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है।

एयर इंडिया के पायलट ने चालक दल के सदस्य को टिफिन धोने को कहा, दोनों के बीच हुई कहासुनी

नयी दिल्ली, - बेंगलुरु हवाई अड्डा से एयर इंडिया के एक विमान के कोलकाता के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले टिफिन धोने के विषय पर एक कैप्टन और चालक दल के एक सदस्य के बीच कहासुनी हो गई। वरिष्ठ एयरलाइन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना के मद्देनजर एयर इंडिया के विमान में पायलटों के अपना भोजन ले जाने पर एयरलाइन द्वारा पाबंदी लगाए जाने की संभावना है।        एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''हमने सोमवार को हुई इस घटना का गंभीर संज्ञान लिया है। हम जल्द ही पायलटों से कहेंगे कि वे अपना भोजन लेकर उड़ान में नहीं आएं।''  एयरलाइन के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट संख्या एआई 772 सोमवार पूर्वाह्न 11 बज कर 40 मिनट पर बेंगलुरू से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी लेकिन इसमें करीब दो घंटे की देर हो गई क्योंकि कैप्टन और चालक दल के एक सदस्य को (जिनमें तीखी बहस हो गई थी) विमान से हटाना पड़ा और उनकी जगह किसी और को विमान में भेजा गया।      दूसरे अधिकारी ने बताया, ''मुझसे कहा गया कि कैप्टन चाहते हैं कि चालक दल का सदस्...

मुखर्जी नगर मामले में उच्च न्यायालय ने कहा- दिल्ली पुलिस का हमला बर्बरता का उदाहरण

नयी दिल्ली, - दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक ऑटो रिक्शा चालक और उसके नाबालिग बेटे पर पुलिस का हमला उसकी (पुलिस की) बर्बरता का उदाहरण है।  न्यायमूर्ति जयंत नाथ और न्यायमूर्ति नजमी वजीरी की पीठ ने कहा, ''आप 15 साल के एक लड़के पर हमले को कैसे उचित ठहरा सकते हैं? यदि यह पुलिस की बर्बरता का उदाहरण नहीं है, तो इससे ज्यादा आपको और क्या चाहिए? ''  अदालत ने कहा कि यदि पुलिस इस तरह से बर्ताव करेगी तो यह नागरिकों को भयभीत करेगी जिन्हें यह महसूस करने की जरूरत होती है कि पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है। आपको यह दिखाना होगा कि आप नागरिकों के साथ हैं। यही चीज बच्चे सहित नागरिक भी चाहते हैं। इस मामले की स्वतंत्र सीबीआई जांच का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका पर केंद्र सरकार, आप सरकार और दिल्ली पुलिस को अपना रुख बताने के लिए नोटिस जारी करते हुए पीठ ने यह टिप्पणी की।       पीठ ने इस घटना के बारे में पुलिस के संयुक्त आयुक्त स्तर के एक अधिकारी से एक हफ्ते में एक स्वतंत्र रिपोर्ट भी मांगी है और मामले की अगली सुनव...

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का ज्यादातर पार्टियों ने किया समर्थन, प्रधानमंत्री बनाएंगे समिति: सरकार

नयी दिल्ली, - देश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एकसाथ कराने के विषय पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद सरकार ने कहा कि इसमें शामिल ज्यादातर पार्टियों ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का समर्थन किया और इसपर सभी पक्षों के साथ विचार करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। संसद भवन में परिसर पर हुई बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समिति गठित करेंगे जो निश्चित समय-सीमा में सभी पक्षों के साथ विचार-विमर्श करके अपनी रिपोर्ट देगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पांच विषयों- संसद में कामकाज को बढ़ाना, एक राष्ट्र-एक चुनाव, आजादी के 75वें वर्ष में नए भारत का निर्माण, गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन, आकांक्षी जिलों का विकास- पर चर्चा के लिए 40 दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया था, हालांकि इसमें 21 राजनीतिक दल शामिल हुए और तीन दलों ने बैठक में अपना लिखित पक्ष रखा। बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, बसपा और तेलुगू देशम पार्टी सहित 16 पार्टियां शामिल नहीं हुईं। हालांकि, राकांपा ने बैठक में हिस्सा लिया। सिंह ने संव...