भाजपा कभी वंशवाद की राजनीति नहीं करती :दास
झामुमो और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि भाजपा कभी वंशवाद की राजनीति नहीं करती।
दास ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा कभी वंशवाद और परिवार की राजनीति नहीं करती। इसी वजह से एक चाय वाला प्रधानमंत्री और एक मजदूर मुख्यमंत्री बन गया है। देश के लोग देश के हित को ध्यान में रखकर वोट डालते हैं, जिसकी वजह से 30 साल बाद बहुमत की सरकार बनी।’’
दास की मौजूदगी में पार्टी उम्मीदवार वी डी राम ने पलामू से नामांकन पत्र दाखिल किया।
टिप्पणियाँ