बीजेपी की सहयोगी LJP का घोषणापत्र, मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर एक्शन का वादा


एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. एलजेपी ने अपने घोषणा पत्र में गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले और मॉब लिंचिंग के करने वालों को कड़ी सजा दिलाने का वादा किया है. लोक जनशक्ति पार्टी ने यह भी वादा किया है कि देश में जजों की नियुक्ति के लिए भारतीय न्यायिक सेवा का गठन किया जाएगा और उसमें आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा.


केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर लोकसभा का चुनाव जीतेगी. रामविलास पासवान ने कहा कि महागठबंधन बिहार में एनडीए को रोक पाने में कभी कामयाब नहीं होगा.


टिप्पणियाँ