सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

30 अप्रैल : हिटलर की आत्महत्या का दिन

नयी दिल्ली, -:  इतिहास में आज की तारीख दुनिया के नक्शे पर जर्मन नेता अडोल्फ हिटलर की मौत के तौर पर दर्ज है। हिटलर ने 30 अप्रैल 1945 को सोवियत सेनाओं से घिरने के बाद बर्लिन में जमीन से 50 फुट नीचे एक बंकर में खुद को गोली मारकर अपनी पत्नी इवा ब्राउन के साथ आत्महत्या कर ली थी।  देश दुनिया के इतिहास में 30 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :-  1598: अमेरिका में पहली बार थियेटर का आयोजन। 1789: जॉर्ज वॉशिंगटन सर्वसम्मति से अमेरिका के पहले राष्ट्रपति चुने गए। 1870: भारतीय सिनेमा के पितामह धुंदीराज फाल्के उर्फ दादा साहब फाल्के का जन्म। 1908 : खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड के मजिस्ट्रेट की हत्या करने के लिए बम फेंका, लेकिन दो बेगुनाह बम की चपेट में आकर मारे गए। 1945 : जर्मन तानाशाह हिटलर एवं उसकी पत्नी इवा ब्राउन ने आत्महत्या की। 1973 : अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने देश के राष्ट्रपति के नाते वॉटरगेट काँड की ज़िम्मेदारी ली हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं है...

सनी देओल ने अपनी संपत्ति की घोषणा की

चंडीगढ़, - गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने सपत्नी अपनी कुल संपत्ति की घोषणा करते हुए इसे 87.18 करोड़ रुपये बताया है। सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है। उन्होंने सोमवार को चुनाव आयोग को अपने नामांकन पत्र के साथ दिए हलफनामे में संपत्ति की घोषणा की।  संपत्ति और देनदारियों पर उनके हलफनामे से यह पता चलता है कि 2017-18 में उनकी कुल आय 63.82 लाख रुपये, 2016-17 में 96.29 लाख रुपये और 2015-16 में 2.25 करोड़ रुपये थी। उन्होंने सपत्नी अपनी संपत्ति 87.18 करोड़ रुपये बतायी है। हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल एवं अचल संपत्ति क्रमश: 60.46 करोड़ रुपये और 21 करोड़ रुपये है। देओल ने अपना पेशा फिल्म उद्योग में अभिनेता, निर्देशक और निर्माता बताया है। उन्होंने 26 लाख रुपये नकद और अपनी पत्नी के पास 16 लाख रुपये नकद की जानकारी दी है। चल संपत्ति में देओल ने क्रमश: 9.36 लाख रुपये और 1.43 करोड़ रुपये की जानकारी दी है। अपने हलफनामे में उन्होंने 1.69 करोड़ के वाहन की घोषणा की है। उन्होंने वाहनों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। उन्होंने ...

लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में 64 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली, - (भाषा) चुनाव आयोग ने बताया कि सोमवार को लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव में 64 फीसदी वोट पड़े हैं। इस चरण में नौ राज्यों की 72 सीटों के लिए मतदान हुआ था। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 116 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें 66 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के तहत 91 सीटों पर मतदान हुआ था जबकि 18 अप्रैल को हुए दूसरे चरण में 95 सीटों पर वोट डाले गए थे। देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में मतदान होना है और मतगणना 23 मई को होगी।

कांग्रेस प्रत्याशी की कार पर हमला, चालक चोटिल

जयपुर, -  राजस्थान के जालौर जिले के हीरपुर पोलिंग स्टेशन के पास सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी की कार पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर हमला किया। पत्थरबाजी में उनका चालक चोटिल हो गया। जालौर पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि रानीवाडा थाना क्षेत्र के हिरपुर पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी की कार पर भाजपा प्रत्याशी समर्थक कलबी समुदाय के तीन चार युवकों ने पत्थरबाजी की जिससे उनके चालक को हल्की चोट लगी है।  उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भी वहां पहुंच गये और दोनों समुदाय के लोगो की बीच कहासुनी हो गयी । उन्होंने बताया कि इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये 100 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में एवं शांतिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

राजस्थान में 13 सीटों पर 67.78 प्रतिशत मतदान

जयपुर -  राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर 67.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान प्रतिशत में बढोतरी हो सकती है यह प्रतिशत लोकसभा चुनाव का सबसे अधिकतम मतदान प्रतिशत है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि 2014 में प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान इन 13 लोकसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत 64.27 प्रतिशत था और सम्पूर्ण राज्य का मतदान प्रतिशत 63.11 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया । 2019 लोकसभा के प्रथम चरण में कुल 28 हजार 182 मतदान केन्द्रों पर मत डाले गये । उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 305 वीवीपैट मशीने भी बदली गई है जिनका प्रतिशत 0.83 प्रतिशत है। इन मशीनों में कुछ खराबी के कारण इन्हें बदला गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 13 सीटों पर कुछ एक छोटी मोटी घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न हुआ। राज्य में कहीं भी फर्जी और बोगस मतदान की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के 13 लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर में और सबसे कम पाली में दर्ज किया गया है। उन्हों...

शिमला में 19 साल की युवती से बलात्कार

शिमला, -) हिमाचल प्रदेश के शिमला में चलती कार में 19 साल की युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने सोमवार को बताया कि युवती ने 1515 गुड़िया हेल्पलाइन के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि रविवार रात करीब 10 बजे चलती कार में एक शख्स ने उसके साथ बलात्कार किया। शुक्ला ने बताया कि अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि यह घटना तब हुई जब वह माल रोड से पैदल आ रही थी। यह इलाका ढली थाना क्षेत्र के तहत आता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच, एक कार उसके पास आकर रूकी और उसे कार में जबरन बैठाया तथा चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया। शुक्ला ने बताया कि ढली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

सदन के नहीं चलने पर काफी दुख होता है : नायडू

नयी दिल्ली, - राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कहना है कि गतिरोध के कारण जब सदन नहीं चलता तो उन्हें बेहद दुख होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के लोग चाहते हैं कि संसद चले। राज्यसभा दिवस पर आयोजित समारोह में नायडू ने सोमवार को कहा कि इतने वर्षों में, सदन संसद के दूसरे जीवंत चैम्बर के रूप में उभरा है, जो राष्ट्र निर्माण के कार्यों में योगदान देता है। राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान में नायडू ने कहा, '' सदन के सदस्य ही उसे चला सकते हैं या ठप कर सकते हैं। निर्णय सदस्यों का ही है। हमें लोगों की आशाओं को ध्यान में रखना चाहिए और उसके हिसाब से काम करना चाहिए।'

भाजपा ने गंभीर की मदद के लिए जाजू को भेजा

नयी दिल्ली, -) पूर्वी दिल्ली से अपने ''सेलेब्रिटी'' उम्मीदवार गौतम गंभीर के चुनाव प्रचार अभियान के ''खराब'' प्रबंधन को लेकर परेशान भाजपा नेतृत्व ने पार्टी के उपाध्यक्ष श्याम जाजू को पूर्व क्रिकेटर के राजनीति में पदार्पण को मजबूती देने का जिम्मा सौंपा है।  भाजपा के एक शीर्ष नेता ने कहा कि राजनीति में नए गंभीर दांवपेंच सीख रहे हैं लेकिन वह अपने प्रचार अभियान के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं से मिल रहे समर्थन पर ही ज्यादा निर्भर है और स्थानीय नेताओं का समर्थन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं है। उन्होंने कहा, ''जाजू को गंभीर का चुनाव प्रचार अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया है... उन्होंने स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ बैठकें करके और पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी की मीडिया टीम में कुछ बदलाव करके तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाल लिया है।''  जाजू पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रभारी हैं।

50 हजार रूपए रिश्वत लेते चिकित्सक गिरफ्तार

बिलासपुर, -:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक चिकित्सक को 50 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने यहां बताया कि ब्यूरो की टीम ने सोमवार को बिलासपुर के सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ पूर्व गर्भाधान एवं पूर्व प्रसव नैदानिक तकनीक मामलों के नोडल अधिकारी डाक्टर अविनाश खरे को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि रेडियोलोजिस्ट डाक्टर राहुल जायसवाल का बिलासपुर में सिम्स अस्पताल के सामने और पेंड्रा रोड में सोनोग्राफी सेंटर है। दो माह पूर्व उन्हें पूर्व गर्भाधान एवं पूर्व प्रसव नैदानिक तकनीक मामलों के नोडल अधिकारी डाक्टर अविनाश की तरफ से उनके सोनोग्राफी सेंटर में कुछ खामियां सुधारने के लिए नोटिस भेजा गया था। उन्होंने बताया कि डाक्टर जायसवाल बिलासपुर में सिटी स्कैन मशीन भी स्थापित करना चाहते थे। उन्होंने इस मामले में अनुमति लेने तथा पुराने नोटिस के संबंध में डाक्टर अविनाश से संपर्क किया तब डाक्टर अविनाश ने उनके सामने दोन...

भारत, पाकिस्तान ने 2018 में रक्षा खर्च बढ़ाए: रिपोर्ट

लंदन, - भारत का रक्षा बजट 2018 में 3.1 प्रतिशत बढ़कर 66.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया जबकि इस दौरान पाकिस्तान का रक्षा बजट 11 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 11.4 अरब डॉलर हो गया। स्वीडन के एक प्रमुख थिंक टैंक द्वारा जारी नयी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वैश्विक सैन्य खर्च पर जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2018 में दुनियाभर में सैन्य साजोसामान पर कुल खर्च 1,822 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के मुकाबले 2.6 प्रतिशत अधिक रहा। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।  रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के दौरान सैन्य साजोसामान पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले पांच देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, सऊदी अरब, भारत और फ्रांस शामिल हैं। इन पांचों देशों का रक्षा खर्च दुनियाभर में हुए कुल रक्षा खर्च का 60 प्रतिशत तक रहा है। इस दौरान अमेरिका के रक्षा व्यय में 2010 के बाद पहली बार वृद्धि हुई जबकि चीन का रक्षा बजट लगातार 24वें साल बढ़ा है।  एसआईपीआरआई की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण एशिया में भारत का रक्षा बजट 2018 में 3.1 प्रत...

इस साल सूचीबद्ध होने वाली ज्यादातर कंपनियों के शेयर मूल्य ऊपर, 21 प्रतिशत तक लाभ में रहे

नयी दिल्ली, -) शेयर बाजार में इस साल सूचीबद्ध होने वाली ज्यादातर कंपनियां अपने इश्यू मूल्य से काफी ऊपर कारोबार कर रही है। इन कंपनियों ने अपने निवेशकों को इस साल अब तक 21 प्रतिशत तक कमाई के अवसर उपलब्ध कराये हैं।  वर्ष 2019 की शुरुआत के बाद से अब तक कम से कम छह कंपनियां शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई हैं और इनके शेयर मूल्य उनके इश्यू मूल्य से ऊपर चल रहे हैं। इस साल सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करने से यह निष्कर्ष सामने आया है।  इस साल शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाली कंपनियों में रेल विकास निगम लिमिटेड का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) काफी सफल रहा। इसके शेयर में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य के मुकाबले 21.31 प्रतिशत तक उछाल देखा गया। तार और केबल विनिर्माता कंपनी पालिकैब इंडिया का इश्यू भी अच्छा रहा। सूचीबद्ध होने के बाद इसका शेयर मूल्य निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 20 प्रतिशत चढ़ गया।  शॉलेट होटल्स का शेयर भी 14.64 प्रतिशत चढ़ गया। एक्सेलम्मॉक डिजाइन एण्ड टेक लिमिटेड का शेयर 7.57 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया। दोनों कंपनियों इस साल फरवरी में बाजार में...

एनएचपीसी ने बंकर, सुरंग बनाने के लिए भारतीय थलसेना के साथ किया करार

नयी दिल्ली, -) सरकारी स्वामित्व वाली एनएचपीसी ने देशभर में बंकर एवं सुरंग बनाने के लिए भारतीय थलसेना के साथ करार किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'एनएसपीसी लिमिटेड ने देशभर में विभिन्न स्थानों पर बंकर और पूरी तरह भूमिगत सुरंग बनाने के लिए 25 अप्रैल, 2019 को भारतीय थलसेना के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।'  एनएचपीसी परियोजना की डिजाइन और इंजीनियरिंग, सिविल निर्माण, परियोजना प्रबंधन और उन्हें लागू करने के लिए जिम्मेदार होगी।

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने कहा, हम चलाएंगे एयरलाइन को, एसबीआई चेयरमैन को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, -) ठप खड़ी जेट एयरवेज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के बीच कर्मचारियों के समूह या गठजोड़ ने एयरलाइन के अधिग्रहण का प्रस्ताव किया है। एयरलाइन की दो कर्मचारी यूनियनों के अनुसार जेट के कर्मचारी बाहरी निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रहे हैं जिससे वे बोली लगा सकें।  यह पहला मौका है जबकि कर्मचारी 25 साल पुरानी एयरलाइन का परिचालन करने का प्रस्ताव लेकर आए हैं। एयरलाइन का परिचालन 17 अप्रैल से अस्थायी रूप से बंद है।  एयरलाइन की पायलटों तथा इंजीनियरों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो संघों सोसायटी फॉर वेलफेयर आफ इंडियन पायलट्स (एसडब्ल्यूआईपी) तथा जेट एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (जेएएमईवीए) ने प्रमुख ऋणदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को पत्र लिखकर एयरलाइन का परिचालन अपने हाथ में लेने का प्रस्ताव किया है। इन यूनियनों का कहना है कि वे एयरलाइन के परिचालन के लिए 7,000 करोड़ रुपये का प्रबंध कर सकती हैं।  एसडब्ल्यूआईपी के सदस्यों की संख्या 800 है जबकि जेएएमईवीए के सदस्यों की संख्या करीब 500 है। दोनों यूनियनों ने कुमार से कर्म...

जीएसटी चोरी को लेकर छोटे रेस्त्रांओं, कारोबारियों पर विभाग की नजर

नयी दिल्ली, - माल एवं सेवाकर (जीएसटी) अधिकारियों की नजर उन छोटे रेस्त्रांओं और बी2सी कारोबारियों पर है जो कि ग्राहकों से कर वसूली करते हैं लेकिन उसे सरकारी खजाने में जमा नहीं करा रहे हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिये जीएसटी अधिकारी एक प्रणाली भी तैयार करने में लगे हैं। कई उपभोक्ताओं ने एक मोबाइल एप --इरिस पेरिडॉट-- के जरिये शिकायत दर्ज कराई है कि छोटे रेस्त्रां में उनसे जीएसटी वसूला जा रहा है लेकिन इस कर को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया और न ही इन रेस्त्रांओं ने जीएसटी रिटर्न दाखिल किया। इस एप को कई ग्राहकों ने डाउनलोड किया है। यह एप जीएसटी सुविधा प्रदाता द्वारा विकसित की गई है। इसमें कारोबारी अथवा सेवा प्रदाता के जीएसटी पहचान संख्या को स्कैन कर यह पता किया जा सकता है कि उस कारोबारी ने रिटर्न दाखिल किया है अथवा नहीं।  उल्लेखनीय है कि डेढ करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे व्यवसायों को कंपोजीशन योजना लेने का विकल्प है। उन्हें प्रत्येक तिमाही रिटर्न दाखिल करनी होती है। लेकिन कंपोजीशन योजना अपनाने वाले कारोबारी ग्राहकों से जीएसटी नहीं वसूल सकते हैं। उन्हें अपने बिल अथवा चा...

कोहिनूर हीरा: शीर्ष अदालत ने उपचारात्मक याचिका खारिज की

नयी दिल्ली, ) उच्चतम न्यायालय ने उस मामले को कानूनी रूप से पूरी तरह से निपटा दिया जिसमें ब्रिटेन से 108 कैरट के कोहिनूर हीरे को वापस पाने हेतु न्यायिक हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया था। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की पीठ ने वह उपचारात्मक याचिका खारिज कर दी जिसमें 2017 के उसके इस फैसले पर पुन:विचार करने का अनुरोध किया था कि वह कोहिनूर हीरे को ब्रिटेन से फिर से प्राप्त करने या इसे नीलामी से रोकने के लिए कोई आदेश नहीं दे सकता। कोहिनूर हीरा 14वीं सदी की शुरुआत में दक्षिण भारत से मिला था। औपनिवेशिक काल के दौरान ब्रिटेन के हाथ लगा 108 कैरट का कोहिनूर हीरा लंबे समय से मालिकाना हक संबंधी विवाद के केन्द्र में रहा है और भारत सहित कम से कम चार देश इस पर अपना दावा करते हैं। पीठ ने कहा, ''हमने उपचारात्मक याचिका और संबंधित कागजात का अध्ययन किया। हमारी राय में, रूपा अशोक हुर्रा बनाम अशोक हुर्रा एवं अन्य के मामले में इस अदालत के फैसले में दिये गये मानकों के तहत केाई मामला नहीं बनता है... इसलिए उपचारात्मक याचिका खारिज की जाती है।''  शीर्ष अदालत ने अप्रैल...

सपा ने चुनाव आयोग से की कार्यकर्ताओं के उत्पीडन की शिकायत, आयोग रिपोर्ट मांगी

कन्नौज :  कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस उन लोगों पर विशेष रूप से नजर रख रही है, जिनके मतदान के दौरान गडबडी फैलाने का संदेह है । सपा ने हालांकि अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीडन की शिकायत चुनाव आयोग से की है । इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से जब शाम को पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि'इस मामले में गृह विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है ।' सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के प्रतिनिधि गुड्डू सक्सेना ने हालांकि सोमवार को दावा किया कि सपा के कुछ नेताओं को नजरबंद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की । कुमार ने कहा, 'जिन लोगों पर शक है कि उनकी ओर से चुनाव में गडबडी हो सकती है, पुलिस—प्रशासन उन पर नजर रख रहा है ।' सपा नेता धर्मेन्द्र यादव और राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनउ में चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीडन किया जा रहा है । सपा नेताओं ने कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम की खराबी की भी शिकायत की । उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह और अ...

तृणमूल कांग्रेस पर मोदी के बयान से तय हो गया कि भाजपा ने हार मान ली: कांग्रेस

नयी दिल्ली, - तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायकों के संपर्क में होने से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला बोला और दावा किया कि अब साफ हो चुका है कि भाजपा ने हार मान ली है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने खुलेआम खरीद-फरोख्त की बात नहीं की है?  उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मोदी जी ने दावा किया है कि वह तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायकों से संपर्क साधे हुए है। क्या ये खरीद फरोख्त नहीं है ? क्या ये खुलेआम ख़रीद फ़रोख़्त की बात नहीं है ? क्या ये भाजपा का राजनैतिक दीवालियापन नहीं दर्शाता है ?''  सुरजेवाला ने दावा किया, ''साफ़ है कि आज चौथे चरण के बाद भाजपा ने पक्का हार मान ली है।''  दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम चुनाव के बीच सोमवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक उनके सम्पर्क में हैं और भाजपा के चुनाव जीतने के बाद अपनी पार्टी छोड़ देंगे। मोदी ने साथ ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर भाई-भतीजावाद करने का आरोप लगाया और इस बात पर जोर द...

चौथे चरण में 64 फीसदी मतदान : पश्चिम बंगाल, ओडिशा में हिंसा

नयी दिल्ली, -  (भाषा) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हिंसा की घटनाएं और कुछ इलाकों में ईवीएम में खराबी की घटनाओं के बीच सोमवार को नौ राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर हुए चुनाव में 64 फीसदी मतदान हुआ। हिंसा के कारण कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। 2014 के चुनावों में भाजपा ने मध्य भारत की जिन 32 सीटों में से 30 पर जीत दर्ज की थी वहां चुनाव प्रतिशत इस प्रकार से रहा : राजस्थान (13 सीट) में 67.73 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश (13 सीट) में 58.56 प्रतिशत और मध्यप्रदेश (छह सीट) में 67.09 प्रतिशत। पश्चिम बंगाल में आठ सीटों पर सर्वाधिक 76.66 फीसदी मतदान हुआ जहां बीरभूम सीट के नानूर, रामपुरहाट, नलहटी और सूरी इलाकों में प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग जख्मी हो गए। बरबनी में आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के वाहन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की जबकि दुबराजपुर इलाके में केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं जिन्होंने मोबाइल फोन के साथ मतदान के...

‘जल संसाधन कार्यां में तकनीकी वस्‍त्र का उपयोग’ विषय पर सेमिनार आयोजित

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सरंक्षण मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में 'जल संसाधन कार्यों में तकनीकी वस्त्र का उपयोग' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। तकनीकी वस्त्र को पूरी दुनिया में कई देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनमें विकसित देशों के अलावा कई विकासशील देश भी शामिल हैं। भारत में अभी इसके तकनीकी, आर्थिक और पर्यावरण संबंधी लाभ उठाए जाने की स्थिति नहीं बनी है। भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ और पर्यावरण क्षरण की समस्या मौजूद हैं। कुछ इलाकों में बाढ़ प्रबंधन और नियंत्रण के लिए तकनीकी वस्त्रों से बने ट्यूब, कंटेनर और बैग इत्‍यादि का उपयोग किया जा सकता है। सेमिनार में तकनीकी वस्‍त्रों के उपयोग और व्‍यवहार पर चर्चा की गई। सेमिनार में केंद्रीय विभागों और राज्‍य सरकारों के अधिकारियों, जल संसाधन से संबंधि‍त राज्‍यों/विभागों, संस्‍थानों, कॉलेजों, विश्‍वविद्यालयों, संघों, मजदूर संघों, निर्माताओं और ठेकेदारों ने हिस्‍सा लिया। सेमिनार की अध्‍यक्षता सीडब्‍ल्‍यूसी के अध्‍यक्ष श्री मसूद हुसैन ने की। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा...

दिव्‍यांगजनों के खिलाफ भेदभाव की प्रवृत्तियों को खत्‍म करना उन्‍हें सशक्‍त बनाने की दिशा में पहला कदम होना चाहिए: उपराष्‍ट्रपति

उपराष्ट्रपति, श्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि दिव्‍यांगजनों के सशक्तीकरण का काम उनके प्रति भेदभावपूर्ण प्रवृत्तियों को पूरी तरह खत्‍म करके शुरु किया जाना चाहिए।   वे आज नई दिल्ली में निशक्‍तजनों द्वारा "पहियों पर चमत्‍कार " के नाम से प्रस्‍तुत एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन पुष्प विहार अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा किया गया था। उन्‍होंने इस अवसर अयप्‍पा सेवा समिति की सामुदायिक कल्‍याण और सामाजिक सेवा से जुड़ी गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सामुदायिक कल्‍याण की भावना भारत के दार्शनिक चिंतन  “ सर्वजनासुखिनोभवंतु ”  का मूल आधार है। उन्‍होंने कहा कि दूसरों के प्रति संवेदनशीलता और मिलबांटकर जीना भारत की सांस्‍कृतक परंपरा का आधार रहा है।    केन्‍द्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा निशक्‍तजनों के लोगों के कल्याण के लिए की गई कई पहलों के बारे में बोलते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि दिव्यांगजनों की मदद करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना सरकार और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।       ...

दिव्‍यांगजनों के खिलाफ भेदभाव की प्रवृत्तियों को खत्‍म करना उन्‍हें सशक्‍त बनाने की दिशा में पहला कदम होना चाहिए: उपराष्‍ट्रपति

उपराष्ट्रपति, श्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि दिव्‍यांगजनों के सशक्तीकरण का काम उनके प्रति भेदभावपूर्ण प्रवृत्तियों को पूरी तरह खत्‍म करके शुरु किया जाना चाहिए।   वे आज नई दिल्ली में निशक्‍तजनों द्वारा "पहियों पर चमत्‍कार " के नाम से प्रस्‍तुत एक सांस्‍कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन पुष्प विहार अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा किया गया था। उन्‍होंने इस अवसर अयप्‍पा सेवा समिति की सामुदायिक कल्‍याण और सामाजिक सेवा से जुड़ी गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सामुदायिक कल्‍याण की भावना भारत के दार्शनिक चिंतन  “ सर्वजनासुखिनोभवंतु ”  का मूल आधार है। उन्‍होंने कहा कि दूसरों के प्रति संवेदनशीलता और मिलबांटकर जीना भारत की सांस्‍कृतक परंपरा का आधार रहा है।    केन्‍द्र और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा निशक्‍तजनों के लोगों के कल्याण के लिए की गई कई पहलों के बारे में बोलते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि दिव्यांगजनों की मदद करना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना सरकार और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।       ...

तेंदुलकर का लोकपाल को जवाब: मुंबई इंडियन्स से नहीं लिया आर्थिक लाभ

नयी दिल्ली,  महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने ऊपर लगे हितों के टकराव के मामले को खारिज करते हुए दावा किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स से ना तो ''कोई फायदा'' उठाया है ना ही वह निर्णय लेने की किसी प्रक्रिया में भागीदार रहे हैं। तेंदुलकर ने रविवार को बीसीसीआई के लोकपाल एवं नैतिक अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डी के जैन के भेजे नोटिस का लिखित जवाब दाखिल किया जिसमें 14-बिंदुओं का उल्लेख है। तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा दायर की गई शिकायत पर नोटिस भेजा गया था। शिकायत के मुताबिक लक्ष्मण और तेंदुलकर ने आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों क्रमश: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के ''सहायक सदस्य'' और बीसीसीआई के क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में दोहरी भूमिका निभाई जिसे कथित हितों के टकराव का मामला बताया गया था। अपने जवाब में तेंदुलकर ने लिखा, '' सबसे पहले, नोटिस प्राप्तकर्ता (तेंदुलकर) सभी शिकायतों को खारिज करता है (बयानों को छोड़कर जो विशेष ...

महाराष्ट्र में चौथे चरण में 17 सीटों पर मतदान

मुंबई,  लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को महाराष्ट्र की 17 सीटों पर होने वाले मतदान में केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे, कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा तथा उर्मिला मातोंडकर समेत 323 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। मुंबई महानगर क्षेत्र और उत्तर तथा पश्चिम महाराष्ट्र की 17 सीटों पर करीब 3.11 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन सीटों के लिए सोमवार को मतदान होना है, उनमें नंदूरबार, धुले, डिंडोरी, नासिक (उत्तर महाराष्ट्र), मुंबई क्षेत्र की पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पूर्व और मुंबई दक्षिण मध्य सीटें, पुणे जिले के मावल और शिरूर तथा अहमदनगर जिले की शिर्डी सीटें हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के 65 संवेदनशील बूथों पर बेवकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी। 2014 के आम चुनाव में भाजपा ने इन 17 में से आठ सीटों पर जीत हासिल की थी। सहयोगी शिवसेना को नौ सीटें मिली थीं।

मोदी, भाजपा ने किसानों को ‘बोझ’ माना : राहुल

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने किसानों को ''बोझ'' माना। राहुल ने कहा कि किसान अब ''न्याय'' की मांग कर रहे हैं।  उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का एक वीडियो भी टि्वटर पर साझा किया जो किसानों पर केंद्रित है। इस वीडियो में पार्टी के वादों के बारे में भी बात की गई है जैसे 'किसान बजट', कर्ज माफी और फसल के लिए उचित दाम। गांधी ने ट्वीट किया, ''हमारे किसान हमारे गौरव एवं शक्ति हैं। पिछले पांच वर्षों से मोदी और भाजपा ने उन्हें बोझ समझा। भारत के किसान अब न्याय मांग रहे हैं।'' 

मोदी को पांच बार, राहुल को छह बार मिला आयकर रिफंड

नयी दिल्ली, ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले 18 साल में कम से कम पांच बार आयकर रिफंड मिला है। वहीं इसी अवधि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को छह बार आयकर रिफंड मिला है।  वहीं मोदी के मामले में आकलन वर्ष 2015-16 और 2012-13 के रिफंड को बकाया मांग के बदले समायोजित किया गया। जबकि राहुल गांधी के मामले में 2011-12 के रिफंड को बकाया मांग के एवज में समायोजित कर लिया गया।  आयकर विभाग के कर सूचना नेटवर्क द्वारा रिफंड की स्थिति पर आनलाइन प्रदान की जाने वाली सेवा के जरिये यह जानकारी मिली है। कर सूचना नेटवर्क का प्रबंधन एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. द्वारा किया जाता है। इस मंच पर आकलन वर्ष 2001-02 के बाद से किसी व्यक्ति की स्थायी खाता संख्या (पैन) के आधार पर उसके रिफंड का ब्योरा जाना जा सकता है। ये पैन नंबर लोकसभा चुनाव के लिए इन नेताओं द्वारा दिए गए हलफनामे से हासिल किए गए।  राहुल गांधी की माता कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को भी 2001-02 से कम से कम पांच आकलन वर्षों के दौरान आयकर रिफंड मिला है। हालांकि, उनके मामले में रिफंड को किसी भी बकाया मांग के लिए समायोजि...

सरकारी पोर्टल पर मिलेगी जीएसटी ई- चालान निकालने की सुविधा

नयी दिल्ली,  माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारी एक ऐसी प्रणाली पर काम कर रहे हैं जिसमें एक निश्चित सीमा से अधिक कारोबार करने वाली कंपनियों को सरकारी या जीएसटी पोर्टल पर प्रत्येक बिक्री के लिए 'ई- चालान' निकालना होगा। इससे कर चोरी की गुंजाइश काफी हद तक कम हो सकेगी।  शुरुआत में एक निश्चित सीमा से अधिक के कारोबार वाली इकाइयों को प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक या ई- चालान पर एक विशिष्ट संख्या मिलेगी। एक अधिकारी ने बताया कि इन नंबर का मिलान बिक्री रिटर्न और चुकाये गए कर के इनवॉइस से किया जा सकेगा।  आगे चलकर कंपनियों को बिक्री के पूरे मूल्य पर पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक कर चालान या ई-इनवॉइस निकालना होगा।  अधिकारी ने बताया कि एक निश्चित सीमा से अधिक के कारोबार वाली इकाइयों को एक सॉफ्टवेयर दिया जाएगा जो जीएसटी या सरकारी पोर्टल से जुड़ा होगा। इससे ई-चालान निकाला जा सकेगा। सीमा का निर्धारण चालान के मूल्य के आधार पर तय किया जा सकेगा।  एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ''ई- चालान निकालने की अनिवार्यता पंजीकृत व्यक्ति के कारोबार या चालान मूल्य के आधार पर तय होगी। वैसे विचार यह है कि यह कारोबार...

मोदी के झांसे में नहीं आयेगा पिछड़ा वर्ग : राजभर

बलिया (उप्र),  भाजपा की साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अति पिछड़ा वर्ग अब उनके धोखे में नहीं आयेगा। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पिछड़े वर्ग ने जब साथ छोड़ दिया तो प्रधानमंत्री मोदी स्वयं को अति पिछड़ा वर्ग का बताने लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अति पिछड़ा वर्ग के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि अति पिछड़ा वर्ग अब जागरूक हो गया है तथा धोखा खाने के लिये तैयार नहीं है। राजभर ने कहा ''कितने भी अब आंसू बहा लीजिए, अति पिछड़ा वर्ग आपको वोट देने वाला नहीं है।''  उन्होंने कहा कि उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिये सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की कोशिश की, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया।

चौथे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

कोलकाता,  पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को चौथे चरण के मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस चरण में कुल 68 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है। सभी आठ सीटों बहरामपुर, कृष्णनगर, राणाघाट (एससी), बर्दवान पूर्व (एससी), बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (एससी) और बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन आठ संसदीय क्षेत्रों में 1,34,56,491 मतदाता 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की कुल 580 कंपनियां तैनात की जाएंगी। आठ संसदीय सीटों पर शनिवार शाम प्रचार अभियान समाप्त हो गया। इन सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो और जनसभाएं की।

चौथे चरण के रण में दांव पर लगी दिग्गजों की साख

लखनऊ,   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को वोट पड़ेंगे। इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव समेत कई सियासी दिग्गजों समेत 152 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य तय होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि चौथे चरण में सोमवार को प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर के लिये मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि इस चरण के साथ ही निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी होगा। इसमें कुल तीन लाख 35 हजार 987 मतदाता कुल सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चौथे चरण में एक करोड़ 30 लाख 83 हजार 421 पुरुष तथा एक करोड़ 10 लाख 22 हजार 629 महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 41 लाख 784 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिये 17011 केन्द्र तथा 27516 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें से 4014 मतदेय स्थल संवेदनशील श्रेणी में ...

मोदी की भक्ति आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है : प्रियंका

अमेठी (उप्र),  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा के राष्ट्रवाद पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि भाजपा प्रत्याशियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट मांगना आखिर किस तरह का राष्ट्रवाद है ?  अमेठी लोकसभा सीट के गांवों के दौरे पर प्रियंका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा ''मैं ही मोदी' में कौन सा राष्ट्रवाद है ? राष्ट्रवाद का क्या मतलब है.... इसका मतलब है देशभक्ति और देशप्रेम । देश कौन है.... देश की जनता और उसका प्रेम है। अगर आपको सिर्फ अपना ही मोह है तो यह कैसा राष्ट्रवाद है ?'  प्रियंका से पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव में ज्यादातर भाजपा प्रत्याशी व्यक्तिगत छवि के बजाय मोदी के नाम पर वोट मांगते हुए 'मैं ही मोदी' नारे का सहारा ले रहे हैं। क्या राष्ट्रवाद से इसका कोई लेना—देना है?  कांग्रेस महासचिव ने मोदी की रैलियों में भीड़ उमड़ने पर कहा कि पैसे के बलबूते जीप और बसों में भरकर लाखों की भीड़ इकट्ठा करके उनके सामने भाषण देना या प्रचार वाले संदेश देना बहुत आसान है। मगर लोगों की समस्याओं को हल करना ही असली बात है। उन्होंने कहा ''जमीन पर सच...

उपराष्ट्रपति ने युवाओं से सहिष्‍णुता और सम्‍मान की परंपराओं का पालन करने तथा हमारी बहुलतावादी संस्‍कृति को संरक्षित रखने का आह्वान किया

उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि हमारे युवाओं को सामाजिक मामलों में महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए। उन्‍होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सहिष्‍णुता और सम्‍मान की परंपराओं का पालन करें तथा हमारी बहुलतावादी संस्‍कृति को संरक्षित रखें। वे आज चण्‍डीगढ़ में पंजाब विश्‍वविद्यालय के 68वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उपराष्‍ट्रपति पंजाब विश्‍वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। श्री नायडू ने कहा कि पंजाब विश्‍वविद्यलय का गौरवमयी इतिहास रहा है और यह भारत के सबसे पुराने विश्‍वविद्यालयों में से एक है। विश्‍वविद्यालय ऐसे स्‍थान पर स्थित है जिसने शताब्दियों पुरानी सभ्‍यता देखी है। यह क्षेत्र ज्ञान प्रसार के लिए समर्पित रहा है और यहां तक्षशिला जैसे अध्‍ययन केंद्र स्थित थे।   उन्‍होंने इस बात पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि विश्‍वविद्यालय शैक्षणिक उत्‍कृष्‍टता के लिए निरंतर प्रयत्‍नशील रहा है। विश्‍वविद्यालय अपने 200 सम्‍बद्ध कॉलेजों, 3 क्षेत्रीय केंद्रों, 6 पंजीकृत कॉलेजों और एक ग्रामीण केंद्र के माध्‍यम से 15000 छात्रों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।   उ...

विज्ञान की वृहत पहुंच की रणनीति को मजबूत बनाएगा विज्ञान प्रसार

कोलकाता,  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत आने वाले स्वायत्त निकाय विज्ञान प्रसार लोगों के बीच विज्ञान को नरे सिरे से लोकप्रिय बनाने के क्रम में उनसे क्षेत्रीय भाषाओं में बातचीत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। एक वैज्ञानिक ने शुक्रवार को बताया कि अंग्रेजी एवं हिंदी के अलावा विज्ञान प्रसार के सभी प्रकाशन एवं ऑनलाइन विषय वस्तुओं को क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा।  विज्ञान प्रसार के रिंटु नाथ ने कहा, “वृहत पहुंच के लिए शुरआत में बांग्ला, तमिल एवं मराठी भाषाओं का चयन किया गया है।”  उन्होंने ये बातें “साइंस कम्युनिकेशन, पोपुलराइजिंग एंड आउटरीच इन बंगाली - द रोड अहैड' पर रखी गई संगोष्ठी में कही।  नाथ ने कहा, “हमने पश्चिम बंगाल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने का काम कर रहे करीब 36 संस्थानों (निजी एवं सरकारी) से बात की।”  विज्ञान प्रसार ने सभी संगठनों को साथ लाकर एक साझा पारिस्थितिक तंत्र बनाने के क्रम में सामान्य मंच बनने का और इन मंचों के जरिए पहले से हो रहे संचार तथा सूचना के बेहतर प्रसार के लिए इन्हें कारगर बनाने का निर्णय किया है

दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें बेंगलोर पर जीत से प्ले आफ में जगह बनाने पर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर जीत हासिल कर प्लेआफ के लिये जरूरी अंक जुटाने की कोशिश करेगी।  श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम इस सत्र में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी जिसमें ऋषभ पंत की भूमिका काफी अहम होगी। दिल्ली कैपिटल्स अभी 11 मैचों में सात जीत से 14 अंक लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स (16) और मुंबई इंडियंस (14) के बाद तीसरे स्थान पर है।  कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बेंगलोर पर जीत ही दिल्ली को प्ले आफ के लिये क्वालीफाई करवा देगी जिससे उनके 16 अंक हो जायेंगे। हालांकि बेंगलोर ने पिछले कुछ मैचों में लय प्राप्त की है और उसके खिलाड़ी किसी भी हालत में इसे गंवाना नहीं चाहेंगे जिससे मेजबान टीम की राह थोड़ी कठिन हो सकती है। बेंगलोर अभी 11 मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर अंतिम स्थान पर है।  कोहली फिरोजशाह कोटला मैदान से भली भांति वाकिफ हैं, यहीं से उन्होंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था लेकिन उन्हें दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा जो पिछले दो मैचों में...

बेल्ट एंड रोड मुहिम से होगा सभी को फायदा: चिनफिंग

बीजिंग,  चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शनिवार को कहा कि बेल्ट एंड रोड मुहिम (बीआरआई) से दुनियाभर में सभी को फायदा होगा तथा इससे स्थापित अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए साझा विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। चिनफिंग ने दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग ले रहे 37 देशों के प्रमुखों के एक गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करते हु ए कहा कि हजारों अरब डॉलर की बीआरआई परियोजनाओं का जोर इसमें शामिल सभी देशों और उसके लोगों का साझा विकास करने पर होगा। उन्होंने कहा, ''हम निश्चित तौर पर गंभीर परामर्श, संयुक्त योगदान और साझा लाभ के सिद्धांतों को क्रियान्वयित करेंगे ताकि हर किसी का पक्ष सुना जा सके, हर कोई पूरी क्षमता प्राप्त कर सके और हर किसी को फायदा हो।''  चिनफिंग ने कहा कि बीआरआई निश्चित तौर पर खुला, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल होना चाहिये तथा इसे उच्च मानक एवं लोगों पर केंद्रित टिकाऊ रुख अपनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसे संयुक्त राष्ट्र के टिकाऊ विकास एजेंडा का पालन करना चाहिये। इस बार फोरम में शामिल होने वालों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख...

घोसन के मुकदमे की सुनवायी अगले साल तक टलने की संभावना

तोक्यो, - निसान मोटर्स के पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन के मुकदमा की सुनवायी अगले साल तक टल सकती है। शनिवार को स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार उन पर इसी साल मुकदमा चलाए जाने के संकेत नहीं है। पहले यह मुकदमा इस साल सितंबर में शुरू होने की संभावना थी। घोसन वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं। उन पर कंपनी में वित्तीय गड़बड़ी करने, अपनी आय को कम दिखाने और निसान के कोष का निजी इस्तेमाल करने समेत चार मुख्य आरोपों को लेकर मुकदमा चलाया जाना है। खबरों में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि तोक्यो जिला अदालत ने मुकदमे चलाए जाने से पहले दोनों पक्षों के वकीलों के साथ बैठक में सुनवायी की शुरुआत सितंबर में करने की संभावना जतायी थी। क्योडो न्यूज की खबर के मुताबिक अदालत ने शुक्रवार को दोनों वकीलों को सूचित किया कि वह इस सुनवायी को शुरू करने के लिए नया समय तय करेगी। इससे संकेत मिलता है कि यह सुनवायी इस साल शुरू नहीं होगी।

एआईएफएफ अर्जुन पुरस्कार के लिये गुरप्रीत और जेजे के नाम की सिफारिश करेगा

नयी दिल्ली, - अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को कहा कि वे अर्जुन पुरस्कार के लिये स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुवा के नाम की सिफारिश करेंगे। यह दूसरी बार है जब महासंघ ने इन दोनों के नाम की सिफारिश की है। 2017 में एआईएफएफ ने गुरप्रीत और जेजे के साथ भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान बेमबेम देवी के नाम भी सिफारिश की थी जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया था।  एआईएफएफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ''हां, हम उनके नाम की सिफारिश कर रहे हैं और जल्द ही अधिकारिक पत्र भेजेंगे। '' 

विश्व कप में स्वर्ण के साथ अभिषेक वर्मा ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

बीजिंग, - निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में शनिवार को यहां 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ भारत के लिए पांचवा ओलंपिक कोटा हासिल किया।  अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के फाइनल में पहली भारत की अगुवाई कर रहे वर्मा 242.7 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे।  आठ खिलाड़ियों के फाइनल में रूस के आर्तेम चेर्नोउसोव को 240.4 अंक के साथ रजत पदक मिला जबकि कोरिया के सेयुनंगवू हान को 220.0 अंक के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।  इससे पहले अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला (10 मीटर एयर राइफल महिला), सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल पुरूष) और राजस्थान के 17 वर्षीय युवा निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने 2020 तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके हैं।  वर्मा ने इससे पहले नयी दिल्ली में हुए विश्व कप में पदार्पण किया था लेकिन वह घरेलू प्रतियोगिता के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके थे।  शनिवार को मुकाबले में वह फाइनल में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय रहे। इस स्पर्धा में शहजर रिजवी और अर्जुन सिंह क्रमश:...

बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिये बुमराह, शमी, जडेजा व पूनम के नाम की सिफारिश की

नयी दिल्ली,  बीसीसीआई ने शनिवार को अर्जुन पुरस्कारों के लिये भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह, आल राउंडर रविंद्र जडेजा और महिला टीम की खिलाड़ी पूनम यादव के नाम की सिफारिश की।  यह फैसला उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए की राजधानी में हुई बैठक के दौरान लिया गया।  इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये खेल रहे 25 वर्षीय बुमराह भारत के लिये सभी तीनों प्रारूपों में नियमित रूप से खेलते हैं। वह आगामी विश्व कप में भारतीय अभियान में अहम होंगे।  तेज गेंदबाज शमी भारतीय तेज गेंदबाजी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं जबकि आल राउंडर जडेजा ने सीमित ओवरों की टीम में वापसी की और उन्हें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिये चुनी 15 सदस्यीय टीम में चुना गया।  सत्ताईस साल की लेग स्पिनर पूनम नामांकन में चौथी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 41 वनडे में 63 विकेट और 54 टी20 मैचों में 74 विकेट चटकाये हैं। 

आतिशी ने गौतम गंभीर पर निशाना साधा

नयी दिल्ली,  बगैर इजाजत लिए जनसभा करने के मामले में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ प्राथमिकी के चुनाव आयोग के आदेश के बाद इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी आतिशी ने पूर्व क्रिकेटर पर हमला बोला है। आतिशी ने शनिवार को गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि ''जब आपको नियम ही नहीं पता, तो खेल ही क्यों खेलते?''  आतिशी ने एक ट्वीट में कहा कि मतदाता सूची में दो-दो जगहों से नाम के बाद अब गंभीर ''गैर-कानूनी रैली'' करने को लेकर प्राथमिकी का सामना कर रहे हैं। क्रिकेटर से नेता बने गंभीर ने गुरूवार को जंगपुरा में जनसभा की थी। आतिशी ने ट्वीट किया, ''पहले नामांकन-पत्रों में विसंगतियां। फिर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का अपराध। अब गैर-कानूनी रैली के लिए प्राथमिकी।''  पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के. महेश ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह मामले पर गौर करे। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर ने जंगपुरा में बगैर इजाजत लिए जनसभा की थी। आतिशी ने एक अन्य ट्वीट किया, ''गौतम गंभीर से मेरा सवाल : जब आप नियम ही न...

जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या

मुंबई, - जेट एयरवेज के एक वरिष्ठ तकनीशियन ने महाराष्ट्र के पालघर में अवसाद की वजह से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कर्मचारी कैंसर से पीड़ित था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।  एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय शैलेष सिंह शुक्रवार की शाम में नालासोपारा ईस्ट में स्थित अपनी चार मंजिला इमारत से छलांग लगा दी।  जेट एयरवेज स्टाफ एंड एम्पलॉइज एसोसिएशन ने बताया कि सिंह 'आर्थिक दिक्कतों' का सामना कर रहे थे क्योंकि परिचालन बंद करनेवाले जेट एयरवेज ने कई महीनों से अपने कर्मचारियों का वेतन अदा नहीं किया था।  पुलिस अधिकारी ने बताया, '' वह कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। प्राथमिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि बीमारी की वजह से वह अवसाद में थे।''  एसोसिएशन ने दावा किया कि एयरलाइन द्वारा परिचालन बंद करने के बाद कर्मचारी की आत्महत्या का यह पहला मामला है।  सिंह के परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।

महाराष्ट्र में रैली के दौरान बेहोश हुए गडकरी

शिरडी (महाराष्ट्र),  केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी शनिवार शाम महाराष्ट्र में शिरडी के पास एक चुनावी रैली में मंच पर बेहोश हो गए। हालांकि गडकरी जल्द ही होश में आ गए और बाद में अपनी कार तक पैदल चलकर गए। गडकरी यहां पास के रहाता में शिरडी लोकसभा सीट से शिवसेना के उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के लिए प्रचार कर रहे थे। गडकरी मंच पर अपना भाषण समाप्त करने के बाद अपनी सीट पर वापस लौट रहे थे तभी वह बेहोश हो गए। गडकरी की मदद के लिए अहमदनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुजय विखे पाटिल और राज्य के मंत्री राम शिंदे दौड़े। कुछ ही मिनट में सड़क एवं परिवहन मंत्री होश में आ गए और बाद में अपनी कार तक पैदल चलकर गए। शाम में वह यहां स्थित प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर गए। भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा कि यहां से रवाना होने से पहले उनकी चिकित्सकीय जांच की गई।  गडकरी इससे पहले भी मंच पर बेहोश हो चुके हैं।  सात दिसम्बर 2018 को वह राज्य में राहुरी कृषि विश्वविद्यालय के एक दीक्षांत समारोह के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्होंने बाद में इसका कारण कम शर्करा स्तर बताया। भाजपा नेता गडकरी नागपुर लोकस...

किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

प्रतापगढ़ (उप्र) ,  लालगंज कोतवाली के तहत एक गांव में शुक्रवार देर रात एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है । प्रभारी निरीक्षक मनोज तिवारी ने शनिवार को बताया कि परसपुर गांव में शुक्रवार देर रात तेरह वर्षीय किशोरी बारात देख कर घर लौट रही थी कि रास्ते में गाँव के सुरेन्द्र और विजय ने उसे दबोच लिया और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। तिवारी के अनुसार परिजन की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है ।

नोटा दबाने की अपील पर योगेंद्र यादव की सफाई

नयी दिल्ली,  लोकसभा चुनाव में नोटा का इस्तेमाल करने की अपील को लेकर आलोचनाओं का सामना करने वाले स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उनके संगठन की यह अपील सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित है। स्वराज इंडिया के उपाध्यक्ष अनुपम ने कहा कि उनकी पार्टी ने नोटा का इस्तेमाल करने की हिमायत इसलिए की है, क्योंकि दिल्ली की तीनों अहम सियासी पार्टियां (आप, भाजपा और कांग्रेस) अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो नोटा से डरती है। इस महीने के शुरू में यादव के स्वराज इंडिया ने कहा था कि वह राष्ट्रीय राजधानी में नोटा के इस्तेमाल करने का समर्थन करता है। अनुपम ने कहा कि इसे राष्ट्रव्यापी अपील समझा गया जिस वजह से आलोचना हुई। यादव ने एक बयान में कहा, आगामी लोकसभा चुनावों में नोटा के उपयोग को लेकर स्वराज इंडिया की दिल्ली इकाई के रुख से कई सवाल उठे और आलोचना भी हुई। उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया इस फीडबैक का स्वागत करता है। हमारी तरफ से कुछ ग़लतफ़हमी हुई जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई। हमें इसका खेद है। दिल्ली इकाई द्वारा घोषित रुख राष्...

सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

धुबरी (असम), (भाषा) असम के धुबरी जिले में शादी समारोह से लोगों को लेकर जा रही मैक्सी वैन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।  पुलिस के अनुसार घटना गौरीपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शुक्रवार की रात में हुई।  पुलिस ने बताया कि वाहन का सहायक और दुल्हन के परिवार के चार सदस्यों की मौत घटनास्थल पर हो गई।  पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में घायल हुए 13 लोगों को यहां एक अस्पताल में और कूचबिहार के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति गंभीर है। 

दिल्ली में आग लगने से 40 झुग्गियां खाक

नयी दिल्ली,  पूर्वी दिल्ली के ललिता पार्क क्षेत्र में शनिवार को आग लगने से कम से कम 40 झुग्गियां खाक हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद 15 एलपीजी सिलिंडरों में भी विस्फोट हुआ।  अग्निशमन विभाग को आग के संबंध में 11 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी। इसके बाद 12 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।  अधिकारियों ने बताया कि 12 बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।  उन्होंने बताया कि आग लगने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है। 

तकनीकी खामी के कारण गोएयर के दिल्ली आ रहे विमान को नागपुर में उतारा गया

नयी दिल्ली,  निजी विमानन कंपनी गोएयर के एक विमान में दबाव बनाने वाली प्रणाली में उड़ान के दौरान तकनीकी खामी आने के कारण विमान को नागपुर में उतारना पड़ा। यह विमान शुक्रवार को बेंगलुरू से दिल्ली आ रहा था। कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि यह ए320 सीईओ विमान था। विमान में 151 यात्री सवार थे।

सरसों में गिरावट, बाकी तेल तिलहनों के भाव स्थिर

यी दिल्ली, - दिल्ली मंडी में सरसों की आवक घटने से शनिवार को सरसों का भाव 10 रुपये प्रति क्विन्टल की तेजी में रहा। बाकी तेल-तिलहनों के भाव लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुए। बाजार सूत्रों ने बताया कि सरसों की आवक कम होने से इसके भाव 10 रुपये की तेजी के साथ 3,760-3,770 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए।  इनके अलावा शेष सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव पिछले स्तर पर टिके रहे। शनिवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बंद भाव (प्रति क्विंटल) इस प्रकार रहे...  सरसों बीज- 3,760 से 3,770 रुपये  मूंगफली दाना- 4,480 से 4,660 रुपये  वनस्पति घी (15 लीटर टिन)- 950 से 1,200 रुपये  खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात)- 9,800 रुपये  मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,710 से 1,750 रुपये  सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 7,380 रुपये,  सरसों पक्की घानी- 1,175 से 1,475 रुपये (प्रति टिन),  सरसों कच्ची घानी- 1,375 से 1,525 रुपये (प्रति टिन),  तिल तेल मिल डिलिवरी- 12,000 से 18,000 रुपये,  सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 8,080 रुपये,  सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलिवरी (...

अमेरिका ने अपने नागरिकों से श्रीलंका की यात्रा पर पुनर्विचार करने को कहा

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमलों के बाद श्रीलंका के लिए यात्रा चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया है और अपने नागरिकों से द्वीपीय राष्ट्र की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील की है।  विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी यात्रा परामर्श में यात्रा खतरे का स्तर बढ़ा कर तीन कर दिया है।  मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ''आतंकवादी संगठन श्रीलंका में हमले की योजना लगातार बना रहे हैं। आतंकवादी बिना किसी चेतावनी अथवा हल्की चेतावनी के हमला कर सकते हैं और पर्यटक स्थलों, यातायात ठिकानों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों, होटलों, क्लबों, रेस्त्रां, प्रार्थना स्थलों, पार्कों, खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शिक्षण संस्थानों, हवाई अड्डों, अस्पतालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं। इसमें कहा गया है कि सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर अमेरिकी सरकार की श्रीलंका में अमेरिकी निगरिकों को आपात सेवाएं मुहैया कराने की क्षमताएं हैं। इस बीच एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर वैरे ने कहा कि जांच में सहयोग के लिए उन्होंने अधिकारियों के एक दल को श्रीलंका ...